Text#5 सरकार का दावा-2030 तक हर घर में होगा पीने का शुद्ध पानी ‘हर घर जल’

अंतिम अपडेट: गुरुवार मार्च 23, 2017 05:36 AM IST

filling a glass

2000 ब्लॉक ऐसे हैं जहां सतह एवं भूमिगत जल स्रोतों की भारी किल्लत है

नई दिल्ली: सरकार ने 25 हज़ार करोड़ रुपये के बजट के साथ मार्च 2021 तक देश में लगभग 28 हज़ार बस्तियों को सुरक्षित पेयजल मुहैया कराने के लिए आर्सेनिक और फ्लोराइड पर राष्ट्रीय जल गुणवत्ता उपमिशन का शुभारंभ किया.

राज्यों के सहयोग से मिशन का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जहां एक ओर पश्चिम बंगाल आर्सेनिक की समस्या से बुरी तरह प्रभावित है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान पेयजल में फ्लोराइड की मौजूदगी से जूझ रहा है, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है.

उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 17 लाख, 14 हजार ग्रामीण बस्तियां हैं, जिनमें से लगभग 77 फीसदी बस्तियों को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 40 लीटर से भी ज्यादा सुरक्षित पेयजल मुहैया कराया जा रहा है. उधर, इनमें से लगभग 4 फीसदी बस्तियां जल गुणवत्ता की समस्याओं से जूझ रही हैं.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता की दोहरी चुनौतियों से निपटने के दौरान धनराशि मुहैया कराने के मामले में किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. तोमर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप वर्ष 2030 तक हर घर को निरंतर नल का पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, जिसके लिए लक्ष्य पूरा होने तक हर वर्ष 23000 करोड़ रुपये के केंद्रीय कोष की जरूरत पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों की भागीदारी के बगैर ‘हर घर जल’ के सपने को साकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि देश में लगभग 2000 ब्लॉक ऐसे हैं जहां सतह एवं भूमिगत जल स्रोतों की भारी किल्लत है.

स्वच्छता पर तोमर ने कहा कि अक्टूबर, 2014 में स्वच्छ भारत मिशन के बाद से लेकर अब तक स्वच्छता कवरेज 42 फीसदी से बढ़कर 62 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सिक्किम, हिमाचल प्रदेश एवं केरल, जो ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) राज्य हैं, के अलावा 4-5 और राज्य भी अगले 6 महीनों में ओडीएफ हो सकते हैं. अब तक 119 जिले और 1.75 लाख गांव ओडीएफ हो चुके हैं. अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में 3.6 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. ‘मनरेगा’ के तहत 16.41 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है.

[Source: https://khabar.ndtv.com/news/india/government-will-provide-safe-drinking-water-to-all-by-march-2030-1672448]

Glossary

दावा n.m. claim
शुद्ध adj. pure
जल n.m. water
सतह n.f. level, surface
एवं conj. and
भूमिगत adj. underground, subterranean
स्रोत n.m. source
किल्लत n.f. scarcity, shortage
करोड़ adj. ten million
बजट n.m. budget
बस्ती n.f. colony
सुरक्षित adj. safe
पेयजल n.m. drinking water
मुहैया कराना v.t. to provide, to cater
आर्सेनिक n.m. Arsenic
फ्लोराइड n.m. Floride
गुणवत्ता n.f. quality
उपमिशन n.m. deputy mission, purpose
शुभारंभ करना v.t. to start, to begin
राज्य n.m. state
सहयोग n.m. cooperation, support
शुभारंभ n.m. beginning, start
केंद्रीय adj. central
ग्रामीण adj. rural
विकास n.m. development, progress
स्वच्छता n.f. cleanliness
पंचायती राज n.m. Panchayati raj, local level rural governance
पश्चिम बंगाल n.m. West Bengal
समस्या n.f. problem
प्रभावित adj. affected, influenced
मौजूदगी n.f. presence
जूझना v.t. to struggle, to fight
गंभीर adj. serious
खतरा n.m. danger
फीसदी adj. percent
प्रति adj. per, each
व्यक्ति n.m. person
दोहरा adj. double
चुनौती n.f. challenge
निपटना v.t. to deal
धनराशि n.f. a sum of money; riches
मामला n.m. matter
भेदभाव n.m. discrimination
संयुक्त राष्ट्र n.m. United Nations
सतत adj. continuous
अनुरूप pp./adj. as per, conformable, corresponding
निरंतर adj. continuous
नल n.m. tap
उपलब्ध कराना v.t. to provide
प्रतिबद्ध adj. committed
कोष n.m. fund
कोष
जरूरत पड़ना v.i. to be needed
नागरिक n.m. citizen
भागीदारी n.f. participation
बगैर pp. without
सपना n.m. dream
साकार करना v.t. to materialize
ब्लॉक n.m. block
सिक्किम n.m. name of a state in India; Sikkim
हिमाचल प्रदेश n.m. name of a state in India; Himanchal Pradesh
केरल n.m. name of a state in India; Kerala
ओडीएफ n.m. open defecation-free
शौच n.m. faeces
मुक्त adj. free
ज़िला n.m. district
क्षेत्र n.m. area, sector
शौचालय n.m. toilet
निर्माण n.m. construction
मनरेग n.m. name of a beneficiary scheme in India

Key phrases

X कराने के लिए for getting X done ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने के लिए आपके पास आपका परिचय पत्र होना चाहिए।
You must have your identity card to book online rail tickets.
X के सहयोग से with the support of X जनता के सहयोग से ही राज्य विकास के पथ पर चल पड़ा है।
With the support of the people, the state has been on the path of development.
X से निपटना to deal with X वर्तमान कानून इस समस्या से निपटने में प्रभावी नहीं है।
Current law is not effective in dealing with this problem.
X के दौरान during X गर्भावस्था के दौरान शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के कारण भोजन की लालसा होता है।
Longing for food during pregnancy occurs due to hormonal changes in the body.
X के मामले में in the case of X दहेज हत्या के मामले में न्यायाधीश ने सुनवाई करते हुए ससुर को सात साल की सजा सुनाई है।
In the case of dowry murder, the judge sentenced the father-in-law to seven years in jail.
X के अनुरूप according to X समाज की मांग के अनुरूप कानून बदलना चाहिए।
Laws must be changed according to the demands of society.
X होने तक until X जिस स्मार्ट फ़ोन को आप रात के अंधेरे में चेक कर रहे थे उसने सुबह होने तक आपकी आंखों की रोशनी को अस्थायी तौर पर छीन लिया हो।
The smartphone, which you were checking in the darkness of the night, temporarily snatched your eyesight until morning.
X के बगैर without X इमारत और फर्नीचर के बगैर विद्यालय चल सकता है लेकिन अध्यापक के बगैर नहीं।
The school can run without a building and furniture, but not without the teacher.
सपने को साकार करना to make a dream come true अपने सपने को साकार करने व ज़िन्दगी में कामयाब होने के लिए सभी जी – जान से कोशिश करते हैं।
To make their dreams come true and to be successful in life, everybody tries hard.
X के बाद से लेकर since X आज़ादी के बाद से लेकर आज पहली हुआ ऐसा हुआ कि उसकी दुकान पर अख़बार नहीं मिले।
Since independence, it was the first time that there was no newspaper in his shop.
X से बढ़कर increasing from X देश भर में सेवा कर की दर एक जून 2014 से 12 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो जाएगी।
Service tax rates across the country will increase from 12 per cent to 14 per cent from June 1, 2014.
X के स्तर पर up to the level of X खाद्य पदार्थ दामों में बढ़ोतरी की वजह से मुद्रास्फीति दर 6.55 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है।
The inflation rate has reached up to the level of 6.55 per cent due to rising prices of food items.
X के तहत under X भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (ए) के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दायरा बढ़ाकर सूचना के अधिकार को शामिल कर दिया।
Under article 19 (A) of the Indian Constitution, the right to information is added by increasing the scope of freedom of expression.

Exercises:

Question 5.1: Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. पंचायत राज मंत्री का नाम नरेंद्र सिंह तोमर है ।
  2. पश्चिम बंगाल में फ़्लोराइड की समस्या है।
  3. भारत के कई राज्यों में खुले में शौच की समस्या है।
  4. मनरेगा के तहत शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।
  5. राजस्थान में आर्सेनिक की समस्या है।

Question 5.2: Fill in the blanks the correct word or phrase as it appears in the text.

  1. भारत में लगभग ————————————–ग्रामीण बस्तियां हैं।
    1. 15 लाख, 14 हजार
    2. 16 लाख, 14 हजार
    3. 17 लाख, 14 हजार
    4. 18 लाख, 14 हजार
  2. भारत सरकार ———-तक हर घर को निरंतर नल का पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
    1. 2025
    2. 2030
    3. 2035
    4. 2040
  3. भारत में लगभग ———-ब्लॉक में सतह एवं भूमिगत जल स्रोतों की भारी किल्लत है।
    1. 1500
    2. 2000
    3. 2500
    4. 3000
  4. हर घर को निरंतर नल का पानी उपलब्ध कराने के लिए———————–के केंद्रीय कोष की जरूरत पड़ेगी।
    1. हर वर्ष 21000 करोड़ रुपये
    2. हर वर्ष 20000 करोड़ रुपये
    3. हर वर्ष 22000 करोड़ रुपये
    4. हर वर्ष 23000 करोड़ रुपये
  5. भारत सरकार के ‘मनरेगा’ कार्यक्रम के तहत—————-लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है।
    1. 15.41 लाख
    2. 16.41 लाख
    3. 17.47 लाख
    4. 16.47 लाख

Question 5.3: Answer the following questions based on the text given above:

  1. ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कितने शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है?
    Sample answer: अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में 3.6 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।
  2. स्वच्छ भारत मिशन के बाद से लेकर अब तक स्वच्छता कवरेज किस स्तर पर पहुंच गई है
    Sample answer: अब तक स्वच्छता कवरेज 62 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है।
  3. भारत में कौनसे ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) राज्य हैं?
    Sample answer: सिक्किम, हिमाचल प्रदेश एवं केरल।
  4. अब तक कितने जिले और गांव ओडीएफ हो चुके हैं?
    Sample answer: अब तक 119 जिले और 1.75 लाख गांव ओडीएफ हो चुके हैं।
  5. भारत में आर्सेनिक और पेयजल में फ्लोराइड की समस्या किन राज्यों में है?
    Sample answer: पश्चिम बंगाल आर्सेनिक की समस्या से बुरी तरह प्रभावित है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान पेयजल में फ्लोराइड की मौजूदगी से जूझ रहा है।

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.