2.6 Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन भारत के जाने माने अभिनेता हैं। वे पिछले ४७ सालों से हिंदी फ़िल्मों में काम कर रहे हैं। १९७० के दशक में अमिताभ बच्चन ने बहुत लोकप्रियता प्राप्त की थी। अभी भी वे फ़िल्मों में काम करते हैं। इसके अलावा इन्होंने टीवी पर “कौन बनेगा करोड़पति” नामक कार्यक्रम से भी काफ़ी प्रशंसा पायी। अमिताभ बच्चन अपनी आवाज़ के लिए भी जाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन के पिताजी, श्री हरिवंशराय बच्चन, हिंदी के प्रसिद्ध कवि थे। ‘मधुशाला’ उनकी सब से प्रसिद्ध कृति मानी जाती है।
अमिताभ बच्चन की पत्नी भादुड़ी बच्चन भी एक अभिनेत्री हैं। इनके दो बच्चे हैं – श्वेता और अभिषेक। अभिषेक एक अभिनेता है और उसका विवाह ऐश्वर्या राय, से हुआ था जो एक अभिनेत्री है।

अमिताभ को ‘ज़ंजीर’ और ‘दीवार’ फ़िल्मों से कामयाबी मिली। सन् १९७५ में आई फिल्म ‘शोले’ उनकी सबसे ज़्यादा कामयाब फ़िल्मों में एक मानी जाती है ।

Glossary

अभिनेता /अभिनेत्री n.m./n.f. actor/actress
लोकप्रियता n.f. popularity
प्राप्त करना v.t. to receive
नामक adj. named
प्रशंसा n.f. appreciation
मधुशाला n.f. bar
प्रसिद्ध adj. famous
कामयाब adj. successful
कामयाबी n.f. success
मानना v.t. to consider

(6.1.) Answer the following questions.[1]

१. अमिताभ बच्चन लगभग कितने सालों से हिंदी फ़िल्मों में काम कर रहे हैं?

२. श्री हरिवंशराय बच्चन क्यों प्रसिद्ध हैं ? उनकी सबसे प्रसिद्ध कृति कौन सी है?

३. अमिताभ बच्चन की दो फ़िल्मों के नाम लिखिये।

४. टीवी में अमिताभ बच्चन कौन से कार्यक्रम से जुड़े थे?

५. कौन से दशक में अमिताभ बच्चन को सबसे ज़्यादा लोकप्रियता प्राप्त हुई ?

<?-- h5p id="27" -->


License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.