3.2 Reading

उत्तर भारत में हिन्दू समाज के कई त्यौहार हैं, जिनमें से तीन का उल्लेख यहाँ किया जा रहा हैं; दीवाली, होली और रक्षाबंधन।दीवाली हिन्दू कैलेंडर के कार्तिक महीने के अमावस्या के दिन मनाई जाती है।दीवाली के लिए लोग अपने घर की पूरी सफ़ाई और रंगाई-पुताई करते हैं और नए नए साफ़ सुथरे कपड़े पहनते हैं।व्यापारी समुदाय में दीवाली को नया साल भी माना जाता है।इस दिन से व्यापारी वर्ग के लोग अपने नए बही-खाते खोलते हैं।दीवाली किस तरह मनाई जाती है इसकी चर्चा ऊपर की जा चुकी है।

दूसरा प्रमुख हिन्दू त्यौहार होली है जिसे रंगों का त्यौहार भी कहते हैं।होली हिन्दू कैलेंडर के अंतिम महीने फागुन के अंतिम दिन पर मनाई जाती है, इसलिए इसे हिन्दू नया साल भी कहते हैं।होली अक्सर मार्च के महीने में पड़ती है।इस दिन से जाड़ों का अंत और बसंत की शुरुआत होती है।होली मनाने के लिए लोग सुबह घर से निकलते हैं और एक दूसरे पर कई रंगों के गुलाल लगाते हैं और एक दूसरे पर रंगीन पानी फेंकते हैं।गुलाल रंगीन पाउडर होता है जो होली के दिन लोग एक दूसरे पर लगाते हैं।यह कई रंगों में मिलता है।होली के दिन लोग झुण्ड बनाकर गाते बजाते अपने मुहल्ले के हर घर में जाते हैं और वहां उनका मिठाई और रंगों से स्वागत होता है।

गुलाल की दुकान

रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का त्यौहार हैं, इसको आम तौर पर लोग “राखी” नाम से जानते हैं।राखी उस पवित्र धागे को कहते हैं जिसे बहनें अपने भाइयों को कलाई पर बांधकर अपना प्रेम प्रकट करती हैं और भाई बहनों को रक्षा का वचन देते हैं।रक्षाबंधन का त्यौहार सावन महीने के पूर्णिमा के दिन आता है।राखी के दिन भारत में पुरुषों की कलाइयों पर सीधी सादी सूत के धागे की राखी से लेकर बड़ी बड़ी रंग बिरंगी राखियाँ तक देखी जा सकती हैं।राखियाँ तो अक्सर सूती या रेशमी धागे की बनी होती हैं, पर लोगों की कलाइयों पर सोने और चांदी की राखियाँ भी देखी जा सकती हैं।

[add picture of platter with dyes and candle]

रक्षाबंधन

इनके अलावा महा शिवरात्रि, मकर सक्रांति, गणेश चतुर्थी आदि अन्य त्यौहार हैं जो हिन्दू समाज में बड़ी मान्यता रखते हैं।

भारत में कई धर्मो को माननेवाले रहते हैं।भारत को हिन्दुओं के अलावा मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी आदि लोगों ने सदियों से अपना घर माना है।भारतीय संविधान में हर नागरिक को अपने घर्म को मानने और उसके अनुसार जीने की पूरी आज़ादी है, इसलिए यहाँ ईद, क्रिसमस, बुद्ध पूर्णिमा आदि दूसरे धर्मों के त्यौहार भी बड़ी धूमधाम से मनाये जाते हैं।

Glossary

उत्तर adj. north
समाज n.m. society
मुख्य adj. main
कार्तिक n.m. Kartik – 8th month of Hindu calendar
अमावस्या n.f. new moon day
व्यापारी n.m. businessman
समुदाय n.m. community
वर्ग n.m. class
चर्चा n.f. discussion
प्रमुख adj. main
फागुन n.m. Phagun – the last month of Hindu calendar
अंतिम adj. final
अक्सर adv. usually
जाड़ा n.m. winter
बसंत n.m. spring season
गुलाल n.m. powder of different colors
रंगीन adj. colored, colorful
झुण्ड n.m. pack, group
मुहल्ला n.m. neighborhood
पवित्र adj. holy, sacred
धागा n.m. thread
कलाई n.f. wrist
रक्षा n.f. protection
वचन n.m. words, promise, vow
सावन n.m. Savan – 5th month of Hindu calendar
पूर्णिमा n.f. full moon day
सीधासादा adj. simple
सूत n.m. cotton
रंगबिरंगा adj. colorful
अक्सर adv. often
रेशमी adj. silk
सोना n.m. gold
चांदी n.f silver
मान्यता n.f. belief
सिख adj. Sikh
ईसाई adj. Christian
बौद्ध adj. Buddhist
पारसी adj. Parsi, Zoroastrian
सदी n.f. century
संविधान n.m. constitution
नागरिक n.m. citizen
आज़ादी n.f. freedom

Key Phrases

रंगाई – पुताई white washing or painting of house दीवाली पर घरों में रंगाई पुताई की जाती है।

The houses are white washed and painted on the occasion of Diwali.

साफ़ सुथरा neat and clean हमारे गांव की सब गलियां साफ़ सुथरी हैं।

The streets of our village are very neat and clean.

बही – खाता ledger books अपने बही खाते सब ठीक रखो।

Maintain your ledger books properly.

आम तौर पर usually आम तौर पर यहाँ ज़्यादा बारिश नहीं होती।

Usually, it doesn’t rain much here.

प्रकट करना express उसने अपना गुस्सा प्रकट नहीं किया।

He did not express his anger.

X से लेकर ……..Y तक From X …..up to/until/to Y उसके पास सुई से लेकर हवाई जहाज़ तक, सब कुछ है।

He has everything, from a needle to an airplane.

x के अनुसार (pp.) according to x मौसम विभाग के अनुसार आज शाम को बारिश होगी।

According to the meteorological department it will rain in the evening today.

Text 2. Exercises

(2.1.) Select the correct answer

a. इनमें से कौन सा हिन्दू त्यौहार नहीं है?
i. राखी
ii. होली
iii. ईद
iv. दीवालीb. रंगों का त्यौहार किसको कहते हैं?
i. होली
ii. रक्षाबंधन
iii. महाशिवरात्रि
iv. दीवाली

(2.2.) Fill in the blank.

रक्षाबंधन ________ के प्रेम का त्यौहार है।
a. पति-पत्नी
b. भाई-बहन
c. दोस्तों
d. बच्चों

(2.3.) Connect each of the words in the left column with the most appropriate verbs/predicates at the bottom

होली रखना
सफ़ाई देना
कपड़े खोलना
बहीखाते लगाना
गुलाल पहनना
वचन मनाना
मान्यता करना

(2.4.) Answer the following questions:

  1. होली कैसे मनाते हैं?
  2. गुलाल क्या है?

Activities

  1. Write a passage (15 sentences) in Hindi on one of the festivals you celebrate in your family. You will later present it to the class.
  2. Share the story behind Christmas in Hindi (15 sentences).

Conversation practice

इशिता: हेलो अंशुल, इस बार होली पर तुम घर गए थे, कैसा रहा?

अंशुल: घर में बड़ा ही मज़ा आया, जयपुर से मेरे भैया और भाभी भी आये हुए थे, जमकर होली खेली?

इशिता: तुम्हारे हाथों से तो अभी भी रंग नहीं उतरा, पूरा हफ़्ता हो गया है।

अंशुल: भाभी तो कुछ पक्का रंग ख़रीदकर लाई थी, अच्छा हुआ,चेहरे पर नहीं लगा, नहीं तो मुंह  छुपता फिरता।

इशिता: चलो बच गए, अगले साल भाभी से बदला ले लेना|

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.