11.1 Text #1

Text #1: [अमेरिकन विश्वविद्यालय की एक पीएचडी छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर से मिलने उसके दफ़्तर जाती है और भारत में शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानना चाहती है।]

प्रोफ़ेसर: नमस्कार लीसा जी, आइये और बैठिये।

छात्रा: प्रोफ़ेसर साहब, जैसा कि मैंने आपको बताया था कि मैं भारत की शिक्षा व्यवस्था पर शोध कर रही हूँ तथा इसी सिलसिले में आपसे इस विषय पर और जानने के लिए यहां आई हूँ। कृपया मुझे आप भारत की शिक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताइये।

प्रोफ़ेसर: जी, अवश्य। भारत में शिक्षा व्यवस्था मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में विभाजित की जा सकती है– प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा। उच्च शिक्षा में महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा सम्मिलित है। इन तीन श्रेणियों की शिक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षेत्र द्वारा भी प्रदान करवाई जाती है तथा जिसके लिए धनराशि केंद्रीय, राज्य एवं स्थानीय सरकार या प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जाती है और इन निकायों का इन संस्थाओं पर नियंत्रण भी होता है। भारतीय संविधान के कई अनुच्छेदों के अनुसार ६ से १४ वर्ष की आयु तक निःशुल्क शिक्षा का हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है।

छात्रा: यह तो बहुत बेहतरीन बात आपने बताई। क्या आप प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे?

प्रोफ़ेसर: प्राथमिक स्तर की शिक्षा पहली से पांचवीं कक्षा तक, मिडिल स्कूल छठी से आठवीं तक, सेकेंडरी स्तर की शिक्षा नवीं तथा दसवीं तक तथा हायर सेकेंडरी की शिक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं स्तर की शिक्षा कहलाती है। उसके बाद महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तरीय शिक्षा होती है जिसमें शोध कार्य भी शामिल किया जाता है।

छात्रा: तो क्या इसमें संख्यात्मक तथा गुणात्मक रूप से परिवर्तन आया है?

प्रोफ़ेसर: स्वतंत्रता के बाद देश में साक्षरता का प्रतिशत निश्चित तौर पर बढ़ा है तथा आज देश की तीन चौथाई जनसंख्या साक्षर या शिक्षित है तथा इसमें निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। देश में उच्च-शिक्षा के क्षेत्र में आज भारत में केंद्रीय, राज्यस्तरीय तथा निजी विश्वविद्यालयों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है तथा गुणात्मक रूप से भी वे बेहतरीन साबित हुए हैं।

छात्रा: इतनी बेहतरीन जानकारी हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

प्रोफ़ेसर: जी, आपका भी धन्यवाद।

प्रोफ़ेसर: जी, आपका भी धन्यवाद।

Glossary

विश्वविद्यालय n.m. university
छात्रा n.f. student
दफ़्तर n.m. office
शिक्षा n.f. education
व्यवस्था n.f. system
जानना v.t. to know
चाहना v.t. to want
आना v.i. to come
बैठना v.i. to sit
जैसा कि conj. such as
शोध n.m. research
तथा conj. and
विषय n.m. subject, topic
और conj. and
कृपया adv. please/kindly
शिक्षा व्यवस्था n.f. education system
विस्तार n.m. detail
बताना v.t. to tell
अवश्य adv. sure, certainly
श्रेणी n.f. category
विभाजित करना v.t. to divide
प्राथमिक adj. elementary, primary
माध्यमिक adj. secondary
उच्च शिक्षा n.f. higher education
महाविद्यालय n.m. college
विश्वविद्यालय n.m. university
स्तर n.m. level
सम्मिलित होना v.i. to be included
सार्वजनिक क्षेत्र n.m. public sector
निजी क्षेत्र n.m. private sector
द्वारा pp. by
भी part. also, too
प्रदान करवाना v.t. to cause to provide
धनराशि n.f. sum, amount
केंद्रीय adj. central
राज्य n.m. state
एवं conj. and
स्थानीय adj. local
सरकार n.f. government
या conj. or
प्रशासन n.m. administration
मुहैया करवाना v.t. to cause to provide
निकाय n.m. body, system, entity
संस्था n.f. institution
नियंत्रण n.m. control
भारतीय adj. Indian
संविधान n.m. constitution
कई adv. several
अनुच्छेद n.m. article
वर्ष n.m. year
आयु n.f. age
तक pp. up to, until
निःशुल्क adj. free, gratis
हर pron. everyone, every
नागरिक n.m. citizen
मूलभूत adj. fundamental
अधिकार n.m. right
बेहतरीन adj. excellent, outstanding
बात n.f. thing, matter
बताना v.t. to tell
विस्तार n.m. detail
प्रकाश डालना v.t. to shed light
प्राथमिक स्तर n.f. primary level
पहला adj. first
पाँचवाँ adj. fifth
कक्षा n.f. class, grade
मिडिलस्कूल n.m. middle school
छठा adj. sixth
आठवाँ adj. eigth
सेकेंडरी स्तर n.f. secondary level
नवाँ adj. ninth
दसवाँ adj. tenth
ग्यारहवाँ adj. eleventh
conj. and
बारहवाँ स्तर n.f. twelfth level
कहलाना v.i. to be called, to be known
शोधकार्य n.m. research work
शामिल किया जाना v.i. to be included
तो adv. then
संख्यात्मक adj. quantitative
गुणात्मकरूपसे adv. phrase qualitatively
परिवर्तन n.m. change
स्वतंत्रता n.f. independence
देश n.m. country
साक्षरता n.f. literacy
प्रतिशत n.m. percent
निश्चित adj. certain
बढ़ना v.i. to increase
तीन चौथाई adj. three fourths
जनसंख्या n.f. population
साक्षर adj. literate
शिक्षित adj. educated
निरंतर adj. continuous
बढ़ोतरी n.f. increase
क्षेत्र n.m. area
राज्यस्तरीय adj. state level
संख्या n.f. number
साबित होना v.i. to be proven
जानकारी n.f. information
हेतु pp. for
बहुतबहुत adj. a lot
धन्यवाद n.m. thanks

Key phrases

X से मिलना to meet X मेरे दोस्त से मिलने को आज मैं उसके घर गयी थी।

I went to meet my friend today at her house.

X के बारे में about X वह भारत के बारे में जानती है।

She knows about India.

X के सिलसिले में in connection with/regarding X इसके सिलसिले में उसका भाई आपसे बात करना चाहता है।

Her brother wants to talk to you regarding this.

X के विषय पर on the topic of X क्या आप इस विषय पर भाषण दे सकते हैं?

Can you deliver a lecture on this topic?

जानने के लिए in order to know भारत के बारे में जानने के लिए आपको हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

In order to know about India, you should have knowledge of the Hindi language.

विस्तार से in detail कृपया मुझे विस्तार से बताइए।

Please tell me in detail.

मोटे तौर पर broadly speaking मोटे तौर पर, हिंदी और उर्दू में ज़्यादा फ़र्क़ नहीं है।

Broadly speaking, there is not much difference between Hindi and Urdu.

X श्रेणियों में in X categories भारत की शिक्षा व्यवस्था को तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है।

The Indian education system can be divided into three categories.

X के साथ with X वह अपनी दोस्त के साथ बाज़ार जा रही है।

She is going to the market with her friend.

इन निकायों का of these (administrative) bodies इन निकायों का काम सरकार देखती है।

The government takes care of these bodies.

इन संस्थाओं पर on/over these institutions इन संस्थाओं पर आजकल भारत सरकार का नियंत्रण है.

Nowadays, the Indian government controls these local bodies.

X के अनुसार according to/as per X भारत के संविधान के अनुसार हर व्यक्ति समान है।

As per the Indian constitution, everybody is equal.

X के बाद after X खाना खाने के बाद वह घर गई।

After eating food, she went home.

निश्चित तौर पर certainly मैं यह बात निश्चित तौर पर कह सकता हूँ।

I can say this with confidence/certainty.

X के क्षेत्र में in the area of X शिक्षा के क्षेत्र में भारत को अभी बहुत मेहनत करनी है।

India has, still, a lot of hard work to do in the area of education.

Exercises

Question 1.1: Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. एक पीएचडी छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर से मिलने उसके दफ़्तर जाती है।
  2. शोध छात्रा भारत के मौसम के बारे में जानना चाहती है।
  3. भारत में शिक्षा सरकारी एवं निजी क्षेत्र द्वारा संचालित की जाती हैं।
  4. भारत में केंद्रीय, राज्यस्तरीय तथा निजी विश्वविद्यालयों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
  5. देश की सारी जनसंख्या साक्षर या शिक्षित है।

Question 1.2: Fill in the blanks with the correct word or phrase as it appears in the text.

  1. पीएचडी शोध छात्रा का नाम —————-है।
    1. लीसा
    2. मारिया
    3. कमला
    4. एलिज़ाबेथ
  2. पीएचडी शोध छात्रा—————————-जानने के लिए भारत आती है।
    1. लोगों के बारे में
    2. शिक्षा व्यवस्था के बारे में
    3. सिनेमा के बारे में
    4. स्वास्थ्य के बारे में
  3. आज भारत की ——————-जनसंख्या साक्षर या शिक्षित है।
    1. एक चौथाई
    2. आधी
    3. तीन चौथाई
    4. सारी
  4. भारतीय संविधान के कई अनुच्छेदों के अनुसार ———————- तक की आयु तक निःशुल्क शिक्षा का हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है।
    1. १ से ५ वर्ष
    2. ५ से १० वर्ष
    3. ६ से १४ वर्ष
    4. ८ से १२ वर्ष
  5. हायर सेकेंडरी की शिक्षा ग्यारहवीं व —————स्तर की शिक्षा कहलाती है।
    1. दसवीं
    2. आठवीं
    3. बारहवीं
    4. नवीं
  6. स्वतंत्रता के बाद देश में साक्षरता का प्रतिशत निश्चित तौर पर —————है।
    1. बहुत बढ़ा है.
    2. बहुत घटा है.
    3. बढ़ा है.
    4. घटा है.

Question 1.3: Answer the following questions based on the text given above:

  1. किस स्तर की शिक्षा में शोध कार्य शामिल किया जाता है?
    Sample answer: महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तरीय शिक्षा में शोध कार्य शामिल किया जाता है।
  2. प्राथमिक स्तर की शिक्षा में कौन-कौन सी कक्षाएं शामिल होती हैं?
    Sample answer: प्राथमिक स्तर की शिक्षा में पहली से पांचवीं कक्षा तक की कक्षाएं शामिल होती हैं।
  3. मिडल स्तर की शिक्षा में कौन-कौन सी कक्षाएं शामिल होती हैं?
    Sample answer: मिडल स्तर की शिक्षा में छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शामिल होती हैं।
  4. शिक्षा के लिए धनराशि किसके द्वारा मुहैया करवाई जाती है?
    Sample answer: धनराशि केंद्रीय, राज्य एवं स्थानीय सरकार या प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जाती है।
  5. सेकेंडरी स्तर की शिक्षा में कौन-कौन सी कक्षाएं शामिल होती हैं?
    Sample answer: सेकेंडरी स्तर की शिक्षा में नवीं तथा दसवीं तक की कक्षाएं शामिल होती हैं।

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.