4.4 World Hindi Secretariat

Below is the link and screenshot of World Hindi Secretariat (विश्व हिंदी सचिवालय), Mauritius, a Hindi promoting organization run mainly by the diasporic Hindi speaking community.

http://vishwahindi.com/hi/default.aspx

Let us read what they say about themselves:

सचिवालय के बारे में
1975 में नागपुर में आयोजित प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन के दौरान मॉरीशस के तत्कालीन प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलाम ने विश्व स्तर पर हिंदी सम्बंधित गतिविधियों के समन्वयन के लिए एक संस्था की स्थापना का विचार रखा। विचार ने मंतव्य का रूप धारण किया और लगातार कई विश्व हिंदी सम्मेलनों में मंथन के बाद मॉरीशस में विश्व हिंदी सचिवालय स्थापित करने पर भारत और मॉरीशस सरकारों के बीच सहमति हुई।
दोनों सरकारों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये गए तथा मॉरीशस की विधान सभा में अधिनियम पारित किया गया। 11 फ़रवरी, 2008 को विश्व हिंदी सचिवालय ने आधिकारिक रूप से कार्यारम्भ किया। सचिवालय का मुख्य उद्देश्य एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में हिंदी का प्रचार करना तथा हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा बनाने के लिए एक वैश्विक मंच तैयार करना है।

Glossary

सचिवालय n.m. secretariat
सम्मलेन n.m. conference
तत्कालीन adj. contemporary
सम्बंधित adj. related
गतिविधि n.f. activity
समन्वयन n.m. coordination
संस्था n.f. institution
स्थापना n.f. establishing, installation
विचार n.m. thought
मंतव्य n.m. intention
लगातार adv. continuous
मंथन n.m. churning
स्थापित adj. established
सहमति n.f. agreement
समझौता n.m. contract
हस्ताक्षर n.m. sign
विधानसभा n.f. state legislative assembly, Vidhan Sabha
अधिनियम n.m. regulation
आधिकारिक adj. official
कार्यारंभ n.m. start of work
उद्देश्य n.m. aim
अंतरराष्ट्रीय adj. international
प्रचार n.m. spreading, propaganda, publicity
मंच n.m. stage

 

Key phrases

विचार रखना to present an idea सब लोग अपने विचार रखें!

All should present their ideas.

रूप धारण करना to take a shape or form उसने नौकर का रूप धारण किया।

He disguised himself in the form of a servant.

पारित करना to pass (a bill) नया क़ानून अभी पारित नहीं हुआ।

The new law hasn’t passed yet.

आधिकारिक रूप से officially आधिकारिक रूप से यह घर अब तुम्हारा है।

This house is now officially yours.

Exercises

(4.1.) Answer the following questions

  1. विश्व हिंदी सचिवालय कहाँ है?
  2. विश्व हिंदी सचिवालय का विचार किसने रखा?
  3. प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन कब और कहाँ आयोजित किया गया?
  4. विश्व हिंदी सचिवालय ने कौन-सी तारीख़ से काम करना शुरू किया?

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.