Text #1

[एक पत्रकार, जिसका नाम हरीश है, दिल्ली स्थित एक अर्थशास्त्री डॉक्टर रामानुजन से भारतीय अर्थव्यस्था के बारे में साक्षात्कार लेने हेतु उनके घर पहुँचता है।]

हरीश: नमस्कार जी, आप कैसे हैं?

रामानुजन: जी, बहुत अच्छा। आप एकदम सही समय पर पहुंचे हैं, लीजिये शुरू कीजिये।

हरीशजी, आपकाबहुतबहुतधन्यवाद, समयदेनेकेलिए।

रामानुजन: कोई बात नहीं ।

हरीश: चलिए इस से शुरू करते हैं, आजकल भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी चल रही है?

रामानुजन:  वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व में सातवें स्थान पर है तथा जनसंख्या में इसका दूसरा स्थान है और वर्ष 1991 में आरंभ की गई आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया से सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था में फैले नीतिगत ढाँचे के उदारीकरण के माध्यम से एक निवेशक अनुकूल परिवेश मिलता रहा है। भारत को आज़ाद हुए 70 साल हो चुके हैं और इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की दशा में ज़बरदस्त बदलाव आया है। औद्योगिक विकास ने अर्थव्यवस्था का रूप बदल दिया है। आज भारत की गिनती दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में होती है। विश्व की अर्थव्यवस्था को चलाने में भारत की भूमिका बढ़ती जा रही है।

हरीशयह तो आपने बहुत ही बेहतरीन बात बताई। क्या आप भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान देनेवाले विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विस्तार से प्रकाश डालेंगे?

रामानुजन:  जी हाँ, इस समय भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दुनिया में सबसे ज़्यादा है और इसमें सबसे बड़ा योगदान सेवा क्षेत्र का है जबकि कृषि क्षेत्र का योगदान घटता जा रहा है। वर्तमान में भारत की प्रति व्यक्ति आय 92, 231 रुपये प्रतिवर्ष हो गई है। कृषि वानिकी और मत्स्यिकी को आर्थिक भाषा में प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है। वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग चौदह प्रतिशत इसी क्षेत्र से आता है। औद्योगिक वृद्धि दर को अर्थशास्त्र की भाषा में द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है। वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था का लगभग सोलह प्रतिशत इसी क्षेत्र से आता है। सरकार का लक्ष्य इस आय को पच्चीस प्रतिशत तक करना है। साथ ही इससे कम से कम दस करोड़ रोज़गार मिलने की उम्मीद भी की जा रही है।

हरीशभारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य के बारे में आप क्या सोचते हैं?

रामानुजनभारत की अर्थव्यवस्था ने 7.6 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर हासिल करने के साथ ही पूरी दुनिया में सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 4.99 खरब डॉलर और चीन की अर्थव्यवस्था का आकार 13.39 खरब डॉलर है। आने वाले दशकों में विश्व की अर्थव्यवस्था में भारी परिवर्तन होने के संकेत हैं। विश्व अर्थव्यवस्था में भारत का हिस्सा वर्तमान पाँच प्रतिशत से बढ़कर सन् 2040 में लगभग इक्कीस प्रतिशत हो जाने का अनुमान है।

हरीश: भारत जैसे देश की अर्थव्यवस्था में आधारिक संरचना की भूमिका पर कुछ प्रकाश डालिये।

रामानुजनकिसी देश की अर्थव्यवस्था को लंबे समय तक एक अच्छी विकास दर बनाए रखने के लिए कई चरणों से गुज़रना पड़ता है। पहला, मूल आधारिक संरचना, यानी स्वास्थ्य और शिक्षा की मूलभूत सुविधाएं। इनके साथ ही वृहत आर्थिक स्थिति – महंगाई, राजकोषीय घाटा और आयात-निर्यात तंत्र, आदि को भी सुदृढ़ रहना चाहिए। बिजली, पानी, और औद्योगिक ऊर्जा जैसी बुनियादी चीज़ें भारत में वैसे भी विकट समस्याएँ हैं और नई परियोजनाओं को शुरू करने में बड़ी बाधा बनती हैं। भारत के पास काम करने वालों की कमी नहीं है, लेकिन उनको खपाने और उनका लाभ उठाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।

हरीशभारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में आपने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी, रामानुजन साहब, इसलिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

रामानुजन: जी, आपका भी बहुत धन्यवाद।

Glossary:

पत्रकार n.m. journalist
स्थित adj. situated
अर्थशास्त्री n.m. economist
भारतीय adj. Indian
अर्थव्यस्था n.f. economy
साक्षात्कार n.m. interview
हेतु pp. for
एकदम adv. absolutely
सही adj. correct
वर्तमान adj. present
क्षेत्रफल n.m. area
दृष्टि n.f. perspective, sight
विश्व n.m. world
तथा conj. and
जनसंख्या n.f. population
आरंभ करना v.t. to start
आर्थिक adj. economic
सुधार n.m. reform
प्रक्रिया n.f. process
सम्‍पूर्ण adj. complete, whole
फैलना v.i. to spread
नीतिगत adj. policy related
ढाँचा n.m. frame, structure
उदारीकरण n.m. liberalization
माध्‍यम n.m. medium
निवेशक n.m. investor
अनुकूल adj. favorable, suited
चुकना v.i. to eventuate, to have already finished
परिवेश n.m. atmosphere
मिलना v.i. to be available
आज़ाद adj. free, independent
दशा n.f. situation
ज़बरदस्त adj. excellent, marvellous
बदलाव n.m. change
औद्योगिक adj. industrial
विकास n.m. development
गिनती n.f. counting
तेज़ी से adv. quickly, swiftly
बढ़ना v.i. to be increased
भूमिका n.f. role
बेहतरीन adj. outstanding, the best
योगदान n.m. contribution
देनेवाला n.m. giver
विभिन्न adj. multiple, various
क्षेत्र n.m. sector, area
विस्तार n.m. detail
प्रकाश n.m. light
डालना v.t. to shed, to pour out
वृद्धि n.f. growth
दर n.f. rate
सबसे ज़्यादा adj. the most
सेवा n.f. service
जबकि conj. whereas
कृषि n.f. agriculture
घटना v.i. to decrease
प्रति adj. per
व्यक्ति n.m. person
आय n.f. income
वानिकी n.f. forestry
मत्स्यिकी n.f. fishery
प्राथमिक adj. primary
कहा जाना v.i. to be said
सकल adj. gross
घरेलू adj. domestic
उत्पाद n.m. product
लगभग adj. around, about, approximately
प्रतिशत n.m. percent
अर्थशास्त्र n.m. economics
द्वितीयक adj. secondary
सरकार n.f. government
लक्ष्य n.m. target, goal, objective
साथ ही adv. besides, along with
कम से कम adv. at least
करोड़ adj. ten million
रोज़गार n.m. employment
उम्मीद n.f. hope
भविष्य n.m. future
सोचना v.t. to think
हासिल करना v.t. to achieve
ख़िताब n.m. title
आकार n.m. size
खरब adj. trillion
आने वाला adj. incoming
दशक n.m. decade
परिवर्तन n.m. change
संकेत n.m. hint, sign
हिस्सा n.m. part
बढ़कर adv. by increasing
सन् adj. year
अनुमान n.m. estimate
आधारिक संरचना n.f. infrastructure
भूमिका n.f. role
प्रकाश n.m. light
विकास दर n.f. growth rate
कई adj. several
चरण n.m. step
गुज़रना v.i. to pass
मूल adj. basic
यानी conj. namely
स्वास्थ्य n.m. health
शिक्षा n.f. education
मूलभूत adj. basic
सुविधा n.f. amenity, facility
वृहत आर्थिक adj. macroeconomic
स्थिति n.f. status
महंगाई n.f. inflation
राजकोषीय adj. fiscal
घाटा n.m. deficit
आयात n.m. import
निर्यात n.m. export
तंत्र n.m. system
आदि adv. et cetera
सुदृढ़ adj. strong
बिजली n.f. electricity
औद्योगिक adj. industrial
ऊर्जा n.f. energy
बुनियादी adj. basic, fundamental
वैसे भी conj othersise
विकट adj. severe
समस्या n.f. problem
परियोजना n.f. project
बाधा n.f. obstacle
करने वाला adj. doer
कमी n.f. shortage
खपाना v.t. to absorb
लाभउठाना v.t. to take advantage
पर्याप्त adj. enough, adequate
संसाधन n.m. resource
महत्वपूर्ण adj. important
जानकारी n.f. information
साहब n.m. sir
इसलिए conj. therefore, so

 

Key phrases

एकदम सही समय पर at exactly the right time वह एकदम सही समय पर मेरे घर आया।

He came to my home at exactly the right time.

लीजिये शुरू कीजिये let’s start खाना तैयार है, लीजिये शुरू कीजिये।

The food is ready, so please, let’s start.

समय देने के लिए for giving time मुझे समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Thanks a lot for giving me time.

कोई बात नहीं it does not matter; it’s ok अगर आप अभी व्यस्त हैं तो कोई बात नहीं, मैं आपको बाद में फ़ोन करूँगा।

It’s ok, if you are busy, I will call you later on.

X का रूप बदल देना to change the form of X खेत में बहुत घास और झाड़ियाँ थीं पर किसान ने मेहनत करके उसका रूप ही बदल दिया और ज़मीन को उपजाऊ बना दिया।

There was a lot of grass and bushes on the land, but with hard work, the farmer made changed its form and made it fertile.

भूमिका बढ़ती जाना to have an increasing role भारत में दूरसंचार के क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भूमिका बढ़ती ही जा रही है।

In the field of telecommunication, the role of multi-national companies has been increasing in India.

X में योगदान देनेवाला a contributing factor to x देश में बढ़ती हुई साक्षरता भारत के विकास में एक योगदान देनेवाला कारक है।

In the development of India, increasing literacy is an important contributing factor.

विस्तार से प्रकाश डालना to elaborate अध्यापक ने देश की प्रगति में शिक्षा की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

The teacher elaborated upon the role of education in the progress of a country.

ख़िताब अपने नाम कर लेना to have a title in one’s name भारत के केरल राज्य ने शत-प्रतिशत साक्षरता की उपलब्धि हासिल करके देश में सबसे ज़्यादा साक्षर राज्य होने का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।

By achieving one hundred percent literacy, Kerala has earned the title of the highest-literate state in India.

Exercises

Question 1.1: Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. अर्थशास्त्री डॉक्टर रामानुजन का घर मुम्बई में है।
  2. पत्रकार एक महिला है।
  3. भारत को आज़ाद हुए 70 साल हो चुके हैं।
  4. भारत में आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया 1975 में आरंभ की गई।
  5. वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

Question 1.2: Fill in the blank the with the correct answer based on the conversation.

  1. विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत ————–स्थान पर है।
    1. आठवें
    2. छठे
    3. पाँचवें
    4. सातवें
  2. विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से भारत का —————स्थान है।
    1. पहला
    2. दूसरा
    3. तीसरा
    4. चौथा
  3. इस समय भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दुनिया में ———–है।
    1. सबसे ज़्यादा
    2. सबसे कम
    3. ठीक ठीक
    4. अच्छी
  4. भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान ————-का है।
    1. शिक्षा क्षेत्र
    2. सेवा क्षेत्र
    3. कृषि क्षेत्र
    4. उद्योग क्षेत्र
  5. औद्योगिक वृद्धि दर को अर्थशास्त्र की भाषा में ————क्षेत्र कहा जाता है।
    1. प्राथमिक
    2. द्वितीयक
    3. तृतीयक
    4. चतुर्थ

Question 1.3: Please answer the following questions.

  1. वर्तमान में भारत की प्रति व्यक्ति आय कितने रूपये प्रतिवर्ष हो गई है?
    Sample answer: वर्तमान में भारत की प्रति व्यक्ति आय 92, 231 रूपये प्रतिवर्ष हो गई है।
  2. आर्थिक भाषा में किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है?
    Sample answer: कृषि वानिकी और मत्स्यिकी को आर्थिक भाषा में प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है।
  3. भारत के सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत प्राथमिक क्षेत्र से आता है?
    Sample answer: वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग चौदह प्रतिशत प्राथमिक क्षेत्र से आता है।
  4. भारत के सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत द्वितीयक क्षेत्र से आता है?
    Sample answer: वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था का लगभग सोलह प्रतिशत द्वितीयक क्षेत्र से आता है।

Listening exercise: This is a new analysis by an anchor about three important things related to the Indian economy. Watch this video [DNA: Analyzing the growth of Indian economy] and answer the following questions. A glossary is given for your assistance.

Watch the following video from the 0:00 to the 3:15 mark.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.