8.7 आओ बनाएं सास क्लब

By सुमन बाजपेयी | 14 November 2016

बेटा बहू अपने-अपने काम के लिए निकल जाते हैं। बच्चे स्कूल से दोपहर तक ही लौटते हैं और फिर वे ट्यूशन पढ़ने चले जाते हैं। शाम को पोते की गिटार क्लास होती है और पोती पेंटिंग क्लास में चली जाती है। जिस दिन दोनों की क्लास नहीं होती, दोनों पढ़ते हैं या फ्रैंड्स के पास चले जाते हैं। माया का दिन देखा जाए तो एक तरह से खाली ही बीतता है।

माया के पति को गुजरे 5 साल हो गए हैं। घर का काम करने के लिए नौकर है, इसलिए रसोई में उन्हें जाना नहीं पड़ता है। उन की बड़ी इच्छा होती है कि बेटा, बहू और बच्चे उन के पास बैठें, उन से बातें करें लेकिन उन की अपनी-अपनी व्यस्तताएं हैं। इस बात को माया अच्छी तरह से समझती हैं और इसीलिए वे किसी तरह की शिकायत भी नहीं करतीं।

वे जब बोर होती हैं तो पास पड़ोस में चली जाती हैं, पर उन की उम्र की अन्य महिलायें भी पूरी तरह खाली हों, ऐसा अनिवार्य तो नहीं, इसलिए 10-15 मिनट से ज्यादा देर कहीं बैठ भी नहीं पाती हैं। हालांकि उन की उम्र की हर महिला अपने खालीपन को कुछ अलग ढंग से भरने के लिए आतुर रहती है।

60 वर्ष की हो रही हैं माया। अपने को स्वस्थ रखने के लिए वे सैर पर जाती हैं और व्यायाम भी करती हैं। एक बार बेटे से जब दिन भर बोर होने की बात कही तो वह हंस कर बोला, ‘मां, किसी क्लब की मैंबर बन जाओ। पार्टियों में जाओगी तो चार फ्रेंड्स बनेंगे, हो सकता है कुछ काम करने का विचार ही बन जाए।’

माया को बेटे की बात सही लगी। अचानक उन के मन में विचार आया कि क्यों न एक सास क्लब बनाया जाए। आखिर उम्र के इस पड़ाव तक पहुंचने के बाद अनुभवों का जो विशाल भंडार उन जैसी महिलाओं के पास जमा हो जाता है, उसे बांट कर आने वाली पीढ़ी के साथ-साथ एक दूसरे को भी लाभ पहुंचाया जा सकता है।

वे अगले दिन ही पास पड़ोस की महिलाओं से मिलीं और सास क्लब के बारे में बातचीत की। सब ने खुशी-खुशी प्रस्ताव को मान लिया और फिर तो अगले ही दिन सास क्लब की नींव पड़ गई। उस की पहली मीटिंग माया के घर पर ही हुई। उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि यह क्लब आम किट्टी पार्टी की तरह केवल खाने और कमेटी उठाने पर ही केंद्रित नहीं होगा, वे और भी बहुत सारे उपयोगी कामों को इस क्लब का हिस्सा बनाएंगी।

Source: http://www.sarita.in/social/lets-create-mother-laws-club

Glossary

बहू n.f. daughter-in-law
दोपहर n.f. midday
लौटना v.i. to return
खाली adj. empty, leisure
बीतना v.i. to be spent
गुजरना v.i. to pass
इच्छा n.f. wish
व्यस्त adj. busy
शिकायत n.f. complain
अनिवार्य adj. necessary
हालांकि conj. although, however
खालीपन n.m. emptiness
आतुर adj. impatient
विचार n.m. thought, idea
अचानक adj. suddenly
अनुभव n.f. experience
विशाल adj. huge, big
भंडार n.m. reserve
प्रस्ताव n.m. proposal
केंद्रित adj. centered
उपयोग n.m. use, application
हिस्सा n.m. part

Exercises

7.7 True or False

Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. माया का दिन खाली बीतता है।
  2. माया के पति को गुजरे 10 साल हो गए हैं।
  3. माया किसी तरह की शिकायत भी नहीं करतीं।
  4. माया 70 वर्ष की हो रही हैं ।
  5. सास क्लब की पहली मीटिंग माया के घर पर ही हुई।

7.2 Choose the correct answer to the following questions based on the conversation.

  1. शाम को माया के ___________ की गिटार क्लास होती है|
    1. पोती
    2. पोते
    3. बेटे
    4. बेटी
  2. माया के घर का काम करने के लिए ____________ है|
    1. बहू
    2. बेटी
    3. नौकर
    4. कोई नहीं
  3. जब माया ___________ होती हैं तो पास पड़ोस में चली जाती हैं|
    1. ख़ुश
    2. दुखी
    3. नाराज़
    4. बोर
  4. अपने को स्वस्थ रखने के लिए माया _____________ पर जाती हैं|
    1. सैर
    2. बाज़ार
    3. यात्रा
    4. तीर्थ
  5. माया का प्रस्ताव सब ने ________________ मान लिया|
    1. दुखित होकर
    2. नाराज़ होकर
    3. ख़ुशी-ख़ुशी
    4. अफ़सोस करके

7.3 Match each phrase in the left column with the most appropriate ones in the right column to make complete sentences.

घर का काम करने के लिए नौकर है, केवल खाने और कमेटी उठाने पर ही केंद्रित नहीं होगा|
उन की बड़ी इच्छा होती है कि बेटा बहू और बच्चे उन के पास बैठें, उन से बातें करें वे सैर पर जाती हैं और व्यायाम भी करती हैं।
वे जब बोर होती हैं लेकिन उन की अपनी-अपनी व्यस्तताएं हैं।
अपने को स्वस्थ रखने के लिए तो पास पड़ोस में चली जाती हैं,
उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि यह क्लब आम किट्टी पार्टी की तरह इसलिए रसोई में उन्हें जाना नहीं पड़ता है।

7.4 Question-Answer

Answer the following questions based on the text given above.

  1. माया घर में क्यों बोर हो जाती हैं?
  2. माया पड़ोसी के घर ज़्यादा देर क्यों नहीं रुक पाती है?
  3. माया के बेटे ने माया को क्या सलाह दी?
  4. माया ने सास क्लब क्यों बनाया?
  5. इस सास क्लब का उद्देश्य क्या है?

7.5 Form one sentence with each list of words given below.

  1. वह, खाली समय, बिताना
  2. मेरी, शिकायत, नहीं करना
  3. मेरे दोस्त , व्यायाम, करना
  4. सब को, मेरी बात, सही लगना
  5. तुमने, क्लब के बारे में, बातचीत करना

7.6 Word activities:

Word derivation: the following words are derived from related words in the text. Scan the text to find the related words and then form a sentence with each related word.

  1. नौकरी
  2. शिकायती
  3. खालीपन
  4. अनुभवी
  5. हिस्सेदारी

7.7 Activities

  1. Please write about any women’s club that you are aware of.
  2. Please discuss with your friends about the challenges of elderly women and make a list of them.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.