5.1 Sample e-mail letter

From: Parul Sharma

To: Kim

Monday, 5th September, 2017 at 10:00am

प्रिय किम,
नमस्कार |
आशा करती हूँ कि तुम स्वस्थ होगी | बहुत दिनों बाद पत्र लिख रही हूँ | क्षमा चाहती हूँ |

क्या तुम्हें पता है कि आज भारत में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है ? तुम्हें भी इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई |
आज के दिन हमारे पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन का जन्म हुआ था | वे शिक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं | इस लिए उनका जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है |

तुम भारत कब आ रही हो? मैं तुम्हारी प्रतीक्षा कर रही हूँ |

तुम्हारी सहेली,
पारुल

Glossary

स्वस्थ adj. healthy
क्षमा n.f. forgiveness
शिक्षक n.m. teacher
दिवस n.m. day
अवसर n.m. opportunity
बधाई n.f. congratulations
पूर्व adj. former
राष्ट्रपति n.m. president
मनाना v.t. to celebrate
प्रतीक्षा n.f. waiting

Key phrases

X को बधाई congratulations to X आपको बधाई हो ! Congratulations to you!
X की प्रतीक्षा करना to wait for X मैं (m.) बस स्टॉप पर उसकी प्रतीक्षा करता रहा।
I kept waiting for her at the bus stop.

(1.1) Mark the following sentences as True or False.

  1. यह पत्र पारुल ने अपनी माँ को लिखा।
  2. किम अध्यापिका हैं।
  3. पारुल ने किम को जन्मदिन की बधाई दी।
  4. भारत में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।
  5. भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  6. किम भारत में रहती हैं ।

Activity

You live in a dorm away from your family. Tomorrow is your sister’s birthday, and she is turning 15. Write an e-mail message to wish her a happy birthday.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.