6.4 Tennis

This text is taken from a Hindi magazine “Sarita.” The text discusses about a tennis player Sania Mirza and her ranking along with other tennis players.

Text

सानिया एक बार फिर टॉप पर
By सरिता टीम | 2 November 2016
http://www.sarita.in/game/sania-mirza-secures-top-position-in-wta-doubles-ranking

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव तो नहीं कर सकीं लेकिन वो लगातार दूसरी बार साल का समापन दुनिया की नंबर एक महिला डबल्स खिलाड़ी के रूप में करेंगी|

सानिया और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल जोड़ी हार गयी थी जिससे वो साल के अंतिम डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकी थीं| लेकिन ताज़ा जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में वो अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं और लगातार दूसरे साल महिला युगल रैंकिंग में बतौर नंबर वन टेनिस खिलाड़ी साल का समापन करेंगी|

गत चैंपियन सानिया और हिंगिस सेमीफाइनल में एकातेरिना माकारोवा और एलीना वेस्नीना की जोड़ी से हार गयी थीं| सानिया के डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 8135 रेटिंग अंक हैं जबकि उनकी पूर्व जोड़ीदार हिंगिस साल का समापन चौथे नंबर पर करेंगी| हिंगिस और सानिया एक साथ शीर्ष रैंकिंग पर थीं लेकिन हाल में स्विस खिलाड़ी रैंकिंग में नीचे फिसल गयीं| दूसरे नंबर पर फ्रांस की कैरोलाइन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लोदेनोविच हैं|

सानिया ने ट्विटर पर भी नंबर वन बने रहने पर खुशी जताई| उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे साल नंबर वन बने रहना बड़े सम्मान की बात है| भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने इस साल हिंगिस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन और बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब जीता है| वो अगस्त में हिंगिस से अलग हो गयी थीं और चेक गणराज्य की बारबोरा साथ खेल रही हैं|

दूसरी ओर पुरुष डबल्स रैंकिंग में रोहन बोपन्ना अपने 22वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि लिएंडर पेस एक स्थान गिरकर 56वें स्थान पर खिसक गये हैं| पुरुष एकल रैंकिंग में साकेत मिनेनी 10 स्थान उठकर 193वें नंबर पर पहुंच गए हैं और टॉप 200 सिंगल खिलाड़ियों में भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग खिलाड़ी हैं|

Glossary

ख़िताब n.m. title, a prize
बचाव n.m. preservation, protection, defense
लगातार adv. continuously, constantly
समापन n.m. completing, bringing to an end
दुनिया n.f. world
महिला n.f. woman
जोड़ी n.f. partner, mate
हारना v.i. to be defeated, beaten
ताज़ा adj. fresh, refreshed
जारी adj. progressing, current, continuing
शीर्ष n.m. head, top part
स्थान n.m. place, position, rank
बरक़रार adj. fixed established, settled
युगल n.m. pair, couple
बतौर adj. in the manner
गत adj. previous, last
पूर्व adj. prior, former
जोड़ीदार n.m. a mate, partner
नीचे adv. low, down, downwards
फिसलना v.i. to slip
खुशी जताना v.i. to express happiness
सम्मान n.m. honor, esteem
पुरुष n.m. man
खिसकना v.i. to move away, to slip
एकल adj. alone, single
सर्वश्रेष्ट adj. best of all

Key phrases

दूसरी बार second time दूसरी बार मैं आपको यह नहीं बताने वाला हूँ। I am not going to tell you this a second time.
X के रूप में in the form of X मैं समाज में एक अध्यापक के रूप में योगदान करता हूँ| I contribute in society in the form of a teacher.
दूसरे साल second year लगातार दूसरे साल भी मैं भारत नहीं जा सका| I could not go to India for the second year in a row.
हाल में recently हाल में, मैंने एक नयी फ़िल्म देखी है। Recently, I have watched a new film.
अलग हो जाना to be separated पिछले साल वह अपने परिवार से अलग हो गया। Last year, he was separated from his family.
दूसरी ओर on the other hand, in other direction दूसरी ओर से कोई आ रहा है। Someone is coming from the other direction.

4.1 True-False

Read the following sentences carefully. Based on the letter, decide whether these sentences are true or false.

  1. सानिया मिर्जा चौथी बार साल का समापन दुनिया की नंबर एक महिला डबल्स खिलाड़ी के रूप में करेंगी।
  2. सानिया और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में हार गयी थीं।
  3. सानिया मिर्जा की पूर्व जोड़ीदार हिंगिस साल का समापन पहले नंबर पर करेंगी।
  4. हिंगिस और सानिया एक साथ शीर्ष रैंकिंग पर थीं लेकिन हाल में स्विस खिलाड़ी रैंकिंग में नीचे फिसल गयीं।
  5. सानिया ने कहा कि लगातार दूसरे साल नंबर वन बने रहना बड़े दुख की बात है|

4.2 Question-Answer

Answer the following questions based on the letter given above.

  1. सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव क्यों नहीं कर सकीं?
  2. गत चैंपियन सानिया और हिंगिस सेमीफाइनल में किस जोड़ी से हार गयी थीं?
  3. डब्ल्यूटीए रैंकिंग में, दूसरे नंबर पर कौन-सी जोड़ी है?
  4. भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने इस साल हिंगिस के साथ कौन-कौन सा खिताब जीता है?
  5. पुरुष डबल्स रैंकिंग में कौन अपने 22वें स्थान पर बरकरार हैं?

4.3 Word activities

Word derivation: The following words are derived from related words in the text. Scan the text to find the related words and then make a sentence with each word.

  1. भारतीय
  2. ख़िताबी
  3. तरोताज़ा
  4. स्थानीय
  5. सम्माननीय

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.