Grammar point 2.1: Hindi Future Tense

The following endings are attached to the verb root. For a masculine subject: ऊँगा(sg.1st p.), एगा(sg.2nd p. and 3rd p.), ओगे(pl.2nd p.), एँगे(pl.1st p.,2nd p. and 3rd p.), and for a feminine one: ऊँगी(sg.1st), एगी (p.sg.2nd p. and 3rd p.), ओगी(pl.2nd p.), एँगी(pl.1st p., 2nd p., and 3rd p.).

Masculine Feminine
मैं जाऊँगा I shall go. मैं जाऊँगी
तू जाएगा You will go. तू जाएगी
वह जाएगा S/He will go. वह जाएगी
हम जाएँगे We will go. हम जाएँगी
तुम जाओगे You will go. तुम जाओगी
आप जाएँगे You will go. आप जाएँगी
वे जाएँगे They will go. वे जाएँगी
मैं देखूँगा I shall see. मैं देखूँगी
तू देखेगा You will see. तू देखेगी
वह देखेगा S/He will see. वह देखेगी
हम देखेंगे We will see. हम देखेंगी
तुम देखोगे You will see. तुम देखोगी
आप देखेंगे You will see. आप देखेंगी
वे देखेंगे They will see. वे देखेंगी
Exceptional verbs
मैं होऊँगा/हूँगा I shall be. मैं होऊँगी/ हूँगी
तू होगा You will be. तू होगी
वह होगा S/He will be. वह होगी
हम होंगे We will be. हम होंगी
तुम होगे You will be. तुम होगी
आप होंगे You will be. आप होंगी
वे होंगे They will be. वे होंगी
(लेना and देना conjugate in the same manner.)
मैं दूँगा I shall give. मैं दूँगी
तू देगा You will give. तू देगी
वह देगा S/He will give. वह देगी
हम देंगे We will give. हम देंगी
तुम दोगे You will give. तुम दोगी
आप देंगे You will give. आप देंगी
वे देंगे They will give. वे देंगी
मैं पिऊँगा I shall drink. मैं पिऊँगी
तू पिएगा You will drink. तू पिएगी
वह पिएगा S/He will drink. वह पिएगी
हम पिएँगे We will drink. हम पिएँगी
आप पिएँगे You will drink. तुम पिओगी
आप पिएँगे You will drink. आप पिएँगी
वे पिएँगे They will drink. वे पिएँगी

(Ex. 1.1.) Fill in the blanks with the correct future verb forms.

मैं शनिवार को सुबह सात बजे सैर पर ……………… (to go)। आठ बजे मैं कॉफ़ी शॉप में अपनी सहेली, नीता, से ……….. (to meet ) । फिर हम दोनों साथ में नाश्ता ………… (to do )। फिर मैं घर ………….. (to return), और बाहर जाने के लिए ……………. (to be) । कुछ ११ बजे के आस पास मैं अपने दोस्तों से मिलने रेस्टोरेंट ………… (to go) । वहाँ सबके साथ खाना ………… (to eat) । इस शुक्रवार थिएटर में एक नई फ़िल्म ………… (to come) और फिर हम नई फ़िल्म देखने ………… (to go ) । शाम को मैं घर आकर डिनर………….. (to do) । रात को मैं अपनी माँ को …………..(to call) । फिर मैं एक घंटे तक टीवी …….. (to watch) । मैं रात को देर तक ……….. (to read) । मैं ११ बजे …………. (to sleep) ।

(Ex.1.2.) Rewrite the following sentences using the future tense and make any necessary changes to the adverbs, if there are any.

दीपक (m.) रोज़ सुबह पांच बजे उठता है। वह अपने दोस्तों के साथ दो घंटे फुटबॉल का अभ्यास करता है। साढ़े सात बजे तक वह घर वापस आता है। वह नहाने के बाद अपने माँ और पिताजी के साथ नाश्ता करता है। नौ बजे वह अपने पिताजी के साथ गाड़ी में बस स्टॉप जाता है। वह बस स्टॉप में उतर कर यूनिवर्सिटी जाता है। यूनिवर्सिटी में वह तीन बजे तक पढ़ता है और दोपहर का खाना अपने दोस्तों के साथ वहीं करता है। शाम को वह बस से घर वापस आता है। शाम की चाय वह अपनी माँ के साथ पीता है। फिर वह रात देर तक पढ़ाई करता है।

(Ex.1.3.) Translate the following English sentences into Hindi.

Example: (क्या) तुम कल मेरे घर आओगे? — हाँ , मैं तुम्हारे घर शाम के पाँच बजे तक आऊँगा।

  1. Will you (तुम) come to my house tomorrow?
  2. They will go to India this summer.
  3. We will watch the new film this Saturday.
  4. She will finish up a new novel by the end of this year.
  5. They (f.) will not celebrate Holi this year due to their grandmother’s demise.
  6. We (f.) will gather at Sunita’s house and go to the wedding.

(Ex.1.4.) Write about what you will do this weekend. (12-15 sentences)

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.