1.2 Reading

आइए, आज मैं आपको दिल्ली की कुछ टूरिस्ट जगहों के बारे में बताता हूँ जिनके बिना दिल्ली का सफ़र अधूरा है। पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक एक चहलपहल से भरा एक बाज़ार है। यहाँ की रंगबिरंगी दुकानों में लगभग सब कुछ मिलता है, और खाने पीने के लिए कई रेस्टोरेंट और स्टाल भी हैं, जहाँ ठेठ हिन्दुस्तानी खाना सस्ते में मिलता है।

इस कपड़े की दुकान पर चलते है?

  • भाई साहब, यह नीली कमीज़ कितने की है?
  • वैसे तो 500 रूपए की है पर आपको तो 400 में ही दे दूंगा?
  • 400 रूपए? यह तो बहुत महंगी है, ठीक- ठीक लगाओ।
  • ठीक है, 700 में इस कमीज़ को इसकी मैचिंग पेंट्स साथ ले लीजिए।
  • 600 में देते हो तो अभी ले लेता हूँ।
  • चलिए, सिर्फ आपके लिए 600 में।

ख़रीदारी के बाद चलिए अब आगे चलते हैं-

यहीं चांदनी चौक के पास ही लाल क़िला है, जो दिल्ली में मुग़ल शासन की याद दिलाता है। इसको पांचवे मुग़ल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था। लाल पत्थर से बने होने के कारण इसको लाल क़िला कहते हैं। शाहजहां की ही बनवाई हुई जामा मस्जिद लाल क़िले से क़रीब पैदल 10 मिनट दूर है। यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है।

नई दिल्ली का कनॉट प्लेस इलाक़ा एक आधुनिक बाज़ार है। यूरोपियन तरीके का यह बाज़ार ब्रिटिश राज के दौरान बनाया गया है। यहीं पास में जयपुर के महाराजा जय सिंह द्वारा बनवाया जंतर मंतर है, जो अन्तरिक्ष के अध्ययन के लिए बनवाया गया था।

2005 में बने अक्षरधाम मंदिर भारत की पुरानी हिन्दू संस्कृति का जीता जागता नमूना है। आधुनिक होने के बावजूद भी यह भारत की पुरानी सभ्यता का बेहतरीन प्रदर्शन करता है। दिल्ली हाट एक ख़ास किस्म का बाज़ार है जहाँ पूरे भारत से आए कारीगर अपने हाथ की बनी हुई चीज़ें बेचते हैं। दिल्ली हाट में लोग भारत के विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों का मज़ा ले सकते है।

इनके अलावा क़ुतुब मीनार, लोटस टेम्पल, बिरला मंदिर, पुराना क़िला आदि कई देखने लायक जगहें है जिन्हें देखे बिना दिल्ली से जाना दिल्ली ना आने के बराबर है।

Glossary

सफ़र n.m. travel, journey, trip
अधूरा adj. half
चहलपहल n.f. hustle and bustle
रंगबिरंगा adj. colorful
शासन n.m. rule, reign
बनवाना v.t. to have made, to cause to make
इलाक़ा n.m. area, province
आधुनिक adj. modern
… के दौरान pp. during …
अंतरिक्ष n.m. space, cosmos
अध्ययन n.m. study
संस्कृति n.f. culture
नमूना n.m. sample, example
सभ्यता n.f. civilization
बेहतरीन adj. the best
प्रदर्शन n.m. exhibition
ख़ास adj. typical, special
कारीगर n.m. artisan, craftsman
विभिन्न adj. different, various
प्रदेश n.m. province, area
व्यंजन n.m. dish, delicacy

Key Phrases

X से भरा full of X पानी से भरा गिलास

A glass full of water.

जीता जागता नमूना a living example अक्षरधाम कलाकारी का जीता जगता नमूना है।

Askhardham is a living example of artistry.

याद दिलाना to remind कृपया मुझको कल यह काम याद दिलाना।

Please remind me of this work/task tomorrow.

X से बना made of X लकड़ी से बना

made of wood

X के बावजूद भी in spite of X अच्छी नींद के बावजूद भी मैं आज थका हूँ।

In spite of good sleep, I am still tired.

ख़ास किस्म का … a special type of … यह ख़ास किस्म की साड़ी है।
This is a special type of Sari.

Exercises

(2.1.) Find the correct answer from the given options

a. चांदनी चौक क्या है?
i. महल
ii. मंदिर
iii. बाज़ार
iv. पार्क

b. लाल क़िला कहाँ है?
i. चांदनी चौक के पास
ii. क़ुतुब मीनार के पास
iii. कनॉट प्लेस में
iv. अक्षरधाम मंदिर के पास

c. जंतर मंतर किसने बनवाया?
i. ब्रिटिश सरकार
ii. महाराजा जय सिंह
iii. भारत सरकार
iv. शाहजहां

d. कौन सी जगह दिल्ली में नहीं है?
i. क़ुतुब मीनार
ii. जंतर मंतर
iii. पुराना क़िला
iv. मीनाक्षी मंदिर

Activities

  1. Imagine you are a tourist guide and you are giving a tour of your favorite place in your city to Indian tourists. Prepare a monologue about the place to introduce it to the class. (15-20 sentences)
  2. What are the food items from your country you would recommend to your Indian tourists? Make a list and briefly describe them.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.