4.3 Doordarshan News Piece

Watch this Doordarshan news piece about Prime Minister Narendra Modi’s visit to Mauritius and his address to the Indian Diasporic community.

https://www.youtube.com/watch?v=hK3-YshbFmM

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी विदेश यात्राओं के दौरान भारतीय मूल के लोगों के साथ ख़ास संबंध बनाते हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मॉरिशस की यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के बीच पहुँचे।

मॉरिशस में भारतीय मूल के लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुँचे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री का ज़ोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने मॉरिशस में बसे भारतवंशियों की सांस्कृतिक विविधिता को याद किया और इस बात का ज़िक्र किया कि कैसे वे भारत की संस्कृति “वसुधैव कुटुंबकम्” को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी विदेश यात्राओं के दौरान भारतीय मूल के लोगों के साथ ख़ास संबंध बनाते हैं।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मॉरिशस की यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के बीच पहुँचे। मॉरिशस में भारतीय मूल के लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुँचे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री का ज़ोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने मॉरिशस में बसे भारतवंशियों की सांस्कृतिक विविधिता को याद किया और इस बात का ज़िक्र किया कि कैसे वे भारत की संस्कृति “वसुधैव कुटुंबकम्” को आगे बढ़ा रहे हैं।

हमारा मन्त्र था “वसुधैव कुटुंबकम्”। पूरा विश्व हमारा परिवार है। इस तत्त्व को लेकरके हम निकले हुए हैं” मॉरिशस में भारतीय मूल की आबादी लगभग 70 प्रतिशत है। रोज़ी रोटी की तलाश में भारत से सैकड़ों मील दूर भारत के गिरमिटिया मज़दूरों का पहला जत्था 2 नवंबर 1834 को वहां के सागर तट पर पहुंचा था। पी एम ने मॉरिशस के विकास में इन मज़दूरों के योगदान को सलाम किया।

“कष्ट तो आपके पूर्वजों ने झेले हैं लेकिन क्रेडिट हमारे खाते में जाती है। यह काम…, यह काम आपने किया है, आपके पूर्वजों ने किया है और इसलिए एक हिन्दुस्तानी के नाते गर्व महसूस करता हूँ और आपको नमन करता हूँ, आपका अभिनंदन करता हूँ। आपके पूर्वजों को प्रणाम करता हूँ।”इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरिशस दौरे की दूसरे दिन की शुरुआत गंगा पूजा के साथ की। प्रधानमंत्री गंगा तालाब गए जो मॉरिशस में सबसे ज़्यादा पवित्र हिन्दू स्थल माना जाता है। जब पी एम वहां पूजा के लिए पहुँचे तो वहां भारतीय मूल के तमाम लोग पहुँचे हुए थे।

सैकड़ों लोगों के बीच मोदी ने शिव की पूजा की। मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग पहले से ही कतार में खड़े दिखे। मोदी ने क़रीब आधे घंटे तक मंदिर में पूजा अर्चना की, बाद में प्रधानमंत्री ने मॉरिशस में विश्व हिंदी सचिवालय की आधारशिला रखी। इस मौके पर मोदी ने कहा कि हिंदी साहित्य अब दुनिया भर में अपनी अहम जगह बना रहा है “मॉरीशस में जो हिंदी साहित्य लिखा गया है वह कलम से निकलने वाला साहित्य नहीं लिखा गया है, मॉरीशस में जो साहित्य लिखा गया है उस कलम से यहाँ के श्रमिकों के पसीने की बूंद से लिखा गया है”

प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा दोनों देशों के मज़बूत रिश्तों के बीच में हिंदी की बहुत ही खास जगह है।
“हिंदी भाषा इसी संस्कृति का बहुत ही अहम हिस्सा है। भारतीय भाषाएँ मॉरीशस की सांस्कृतिक पहचान के अतिरिक्त इतिहास के हिस्से हैं” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के दौरान ऐसा मौका भी आया जब उन्होंने अपने समकक्ष मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ के सरनेम का ज़िक्र अलग अंदाज में किया “अंग्रेज़ी ने जगन्नाथ को गले न लगाया होता जगन्नाथ शब्द पैदा नहीं होता और इसलिए भारत भाषा की समृद्धि भी बांधने से बंधती नहीं है।विश्व हिंदी सचिवालय के शुभारंभ का मकसद हिंदी को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने के साथ-साथ इसका प्रचार प्रसार करना है।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रवासी घाट का दौरा किया। अप्रवासी घाट भावी पीढ़ी को भारत मॉरीशस की सांस्कृतिक विरासत और अपने पुरखों के अनवरत संघर्ष की याद तो दिलाता ही है साथ ही यह दोनों देशों के मजबूत मज़बूत संबंधों का प्रतीक माना जाता है।संजीव खजूरिया के साथ सुधीर यादव की रिपोर्ट डीडी न्यूज.

Glossary

प्रधानमंत्री n.m. prime minister
विदेश n.m. abroad, foreign country
यात्रा n.f. travel, journey
x के दौरान pp. during X
मूल n.m. origin
ख़ास adj. special
संबंध n.m. relations
कड़ी n.f. link
समुदाय n.m. community
ज़ोरदार adj. strong, big
भारतवंशी n.m. Indians, people of Indian origin
संस्कृति n.f. culture
सांस्कृतिक adj. cultural
विविधता n.f. diversity
विश्व n.m. world
तत्त्व n.m. element
आबादी n.f. population
तलाश n.f. search
मज़दूर n.m. laborer
जत्था n.m. group, herd
विकास n.m. development
योगदान n.m. contribution
सलाम n.m. salute
कष्ट n.m. difficulty
पूर्वज n.m. ancestor
खाता n.m. account
x के नाते pp. because of X
गर्व n.m. pride
नमन n.m. salute
अभिनंदन n.m. greeting
प्रणाम n.m. greeting
शुरुआत n.f. start
पूजा n.f. prayer
सैकड़ों numeral hundreds
झलक n.f. view
कतार n.f. line, queue
अर्चना n.f. prayer
आधारशिला n.f. foundational stone
मौका n.m. opportunity
साहित्य n.m. literature
अहम adj. important
श्रमिक n.m. laborer
पसीना n.m. sweat
बूंद n.f. drop
मज़बूत adj. strong
पहचान n.f. identity
X केअतिरिक्त pp. except X
इतिहास n.m. history
हिस्सा n.m. part
समकक्ष n.m. counterpart
ज़िक्र n.m. mention
अंदाज़ n.m. style
समृद्धि n.f. prosperity
बांधना v.t. to tie
बंधना v.i. to be tied
शुभारंभ n.f. auspicious beginning
मकसद n.m. aim
वैश्विक adj. world
स्तर n.m. level
अप्रवासी adj. immigrant
घाट n.m. river bank
भावी adj. future
पीढ़ी n.f. generation
विरासत n.f. heritage
पुरखे n.m. ancestors
अनवरत adj. constant
संघर्ष n.m. struggle
प्रतीक n.m. symbol

Key phrases

रोज़ी रोटी daily bread, living रोज़ी रोटी के लिए लोग दूर दूर तक जाते हैं।

People travel miles to earn their livelihood.

सलाम करना to acknowledge, to salute, फ़ौज ने झंडे को सलाम किया।

The army saluted the flag.

दौरा करना to pay an official visit मंत्री ने हमारे इलाके का दौरा किया।

The minister paid a visit to our region.

याद दिलाना to remind मुझे यह काम कल याद दिलाना।

Remind me of this work tomorrow.

Text 3 Exercise

(3.1.) Select the correct answer.

a. भारत के प्रधानमंत्री किस देश की यात्रा पर हैं?
i. अमेरिका
ii. चीन
iii. पाकिस्तान
iv. मॉरिशसb. मॉरिशस की कितनी आबादी भारतीय है?
i. सभी भारतीय हैं
ii. पांच प्रतिशत से कम
iii. बिलकुल भारतीय लोग नहीं हैं
iv. लगभग 70 प्रतिशतc. मॉरिशस में सबसे ज़्यादा पवित्र हिन्दू स्थल कौन-सा है?
i. यमुना तालाब
ii. गंगा तालाब
iii. शिव मंदिर
iv. राम मंदिर

(3.2.) Match each of the words in the left column with the most appropriate verbs/predicates in the right column

याद उठाना
योगदान करना
कष्ट दिलाना
आधारशिला लगाना
पसीना बहाना
ज़िक्र रखना
अंदाज़ा देना

 

(3.3.) Answer the following questions

  1. मॉरिशस के प्रधानमंत्री का नाम क्या है?
  2. पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरिशस दौरे की दूसरे दिन की शुरुआत कैसे की?

 

Conversation practice

कमल: तो निलिशा तुम मॉरिशस की रहनेवाली हो?

निलिशा: बिलकुल, हमारे देश में तो 60 फ़ीसद लोग हिन्दुस्तानी हैं|

कमल: तुम्हारे परिवार को वहाँ रहते रहते कितने साल हो गए हैं?

निलिशा: हम तो क़रीब चार पीढ़ियों से वहाँ रह रहे हैं|

कमल: तो तुम्हारा कोई रिश्तेदार भारत में नहीं है?

निलिशा: कोई न कोई तो ज़रूर होगा पर हम किसी को जानते नहीं हैं|

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.