Chapter 2: Answer Key

2.5 Hindi Film

5.1 Answer the following questions.

१. हिंदी सिनेमा को बॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है ।
२. भारतीय सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए दादासाहब फाल्के पुरस्कार दिया जाता है।
३. पहली भारतीय बोलती फिल्म “आलम आरा” थी और यह सन् १९३१ में आई थी ।
OR बनाई गई थी । OR प्रदर्शित हुई।
४. हिंदी सिनेमा का मुख्य केन्द्र मुंबई है ।
५. भारत के सबसे पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को माना जाता है ।
६. ‘राजा हरिशचंद्र सन् ‘ १९१३’ में प्रदर्शित हुई और इसका निर्माण दादासाहब फाल्के ने किया था ।

2.6 Amitabh Bachchan

6.1 Answer the following questions.

१. अमिताभ बच्चन लगभग ४७ सालों से हिंदी फ़िल्मों में काम कर रहे हैं ।
२. क्योंकि श्री हरिवंशराय बच्चन हिंदी के प्रसिद्ध कवि थे । उनकी सबसे प्रसिद्ध कृति ‘मधुशाला’ है ।
३. ‘ज़ंजीर’ और ‘दीवार’
४. टीवी में अमिताभ बच्चन “कौन बनेगा करोड़पति” कार्यक्रम से जुड़े हैं ।
५. १९७० के दशक में अमिताभ बच्चन को सबसे ज़्यादा लोकप्रियता प्राप्त हुई ।

2.7 Popular Hindi singer

7.1 Comprehension questions based on the text.

१. संगीत रियालिटी शो “सा रे गा मा पा” से सोनू लोकप्रिय हुए ।
२. सोनू निगम मुख्यतः हिंदी भाषा में गाते हैं ।
३. सन् १९९५ में “अच्छा सिला दिया” नामक गाने से सोनू को प्रशस्ति मिली ।
४. सोनू ने ४ साल की उम्र से गाने की शुरुआत की ।
५.यह ग़लत है ।

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.