1.4 Dehli Tourism

Below is the link for a Delhi tourism website in Hindi:

http://www.delhitourism.gov.in/delhitourism/hindi/index.jsp

Read the text below and answer the following questions.

बहाईमंदिर

नेहरु प्लेस की पूर्व दिशा में स्थित कमल के फूल के आकार का यह मंदिर पूरे विश्व में बने सात बड़े मंदिरों में अंतिम बना मंदिर है। 1986 में पूर्ण हुआ यह मंदिर हरे-भरे बागों के बीच स्थित है।

यह मंदिर शुद्ध सफेद संगमरमर से निर्मित है। इसके शिल्पकार फ्यूरीबुर्ज सबा ने कमल को प्रतीक के रूप में चुना जो हिन्दू, बौद्ध, जैन और इस्लाम धर्म में समान है।

प्रत्येक सम्प्रदाय के अनुयायी मंदिर में निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं और प्रार्थना अथवा ध्यान कर सकते हैं।

कमल की खिली हुई पंखुड़ियों के चारों ओर पानी के नौ तालाब है, जो प्राकृतिक प्रकाश में प्रकाशमान होते हैं। गोधूलि वेला में रोशनी में नहाया बहाई मंदिर शानदार दिखाई देता है।

Text in the box:

कहां स्थित है: कालकाजी मंदिर के नज़दीक, नेहरु प्लेस के पूर्व में स्थित है
नज़दीकी मेट्रो स्टेशन: कालकाजी मंदिर
कब खुलता है: मंगलवार से रविवार; सोमवार को बंद रहता है
समय: प्रातः 9 बजे से सायं 5:30 बजे तक
प्रवेश: निःशुल्क
फोटोग्राफी: अनुमति लेनी आवश्यक है

Glossary

पूर्व adj. east
कमल n.m. lotus
विश्व n.m. world
अंतिम adj. final
हरेभरे adj. green (as in greenery)
शुद्ध adj. pure
संगमरमर n.m. marble
निर्मित adj. constructed
शिल्पकार n.m. architect
प्रतीक n.m. symbol
सामान adj. equal, same
प्रत्येक adj. every
सम्प्रदाय n.m. community
अनुयायी n.m. followers
नि:शुल्क adv. free
प्रवेश n.m. entry
प्रार्थना n.f. worship
अथवा adv. or
ध्यान n.m. meditation
खिली adj. blossomed
पंखुड़ी n.f. petal
तालाब n.m. lake
प्राकृतिक adj. natural
प्रकाशमान adj. lightened-up
गोधुलि adj. dusk
वेला n.f. time, occasion
नज़दीक adv. near
नज़दीकी adj. nearby
खुलना v.i. open
मंगलवार n.m. Tuesday
रविवार n.m Sunday
बंद adj. closed
अनुमति n.f. permission
आवश्यक adj. mandatory

Key Phrases

गोधुलि वेला में at dusk गोधुलि वेला में ध्यान करना चाहिए।

One should meditate at dusk.

दिखाई देना to look /seem/ appear दिवाली पर बाज़ार बहुत रंगबिरंगे दिखाई देते हैं।

The bazaars during Diwali look very colorful.

प्रातः X बजे से सायं Y बजे तक from X a.m. to Y p.m. यह पार्क प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुला होता है।

This park is open from 9 a.m. to 7 p.m.

Exercises

(4.1.) Answer the following questions.

  1. बहाई मंदिर का आकार किस फूल जैसा है?
  2. बहाई मंदिर किस पत्थर से बना है?
  3. बहाई मंदिर की टिकट कितने की है?

(4.2.)  Find the correct answer from the given options

a. बहाई मंदिर के पास कौन सा मेट्रो स्टेशन है?
i. राजीव चौक
ii. कालकाजी मंदिर
iii. शिवाजी स्टेडियम
iv. पुरानी दिल्ली

(4.3.) True/False

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.