10.3 Context

Context: The following text provides some statistics about rural and urban India. It also discusses the concept of the model village initiative.

गाँव के लोगों का लगातार शहर की ओर पलायन होने के बावजूद, यह अनुमान लगाया जाता है कि २०५० तक भी भारत की ५० प्रतिशत आबादी गाँव में ही बसेगी। इसलिए भारत को पूर्ण रूप से विकसित बनाने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि गाँव का विकास हो। ऐसा नहीं है कि सरकार ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कोई कदम नहीं उठा रही है। स्वतंत्रता के बाद से ही, केन्द्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर बहुत सारे नये कदम उठाये गये हैं। मगर इन असंख्य विकास कार्यों के बावजूद आज भी ग्रामीण भारत की दशा में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं आ पाया है।
ज्ञात हो कि, तेन्दुलकर कमेटी के अनुसार, साल २०११-१२ तक २६ प्रतिशत ग्रामीण लोग गरीबी रेखा के नीचे थे और शहर में १४ प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे थे। रंगाराजन कमेटी के अनुसार, साल २०११-१२ तक ३१.३ प्रतिशत ग्रामीण लोग गरीबी रेखा से नीचे थे वहीं शहर में २७.२ प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे थे। २०११ के जनगणना के अनुसार, शहरी क्षेत्र में ८५ प्रतिशत साक्षरता है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ़ ६८.९ प्रतिशत लोग साक्षर थे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कोई बहुत ज़्यादा सुधार नहीं आया है। २०११ तक भी शिशु मृत्यु दर शहर में २८ प्रतिशत थी जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह दर ४६ प्रतिशत थी।
इन सारे विकास कार्यों और योजनाओं के बावजूद आज भी ग्रामीण भारत की दशा में कोई सुधार नहीं आ पाया है क्योंकि गाँव की इकाइयों के समग्र विकास पर संपूर्ण ध्यान केन्द्रित नहीं था। अलग-अलग योजनायें तो बनायी गयीं और लागू भी की गयीं लेकिन इनकी सफलतायें बहुत ही सीमित रहीं। इन्हीं कारणों से “आदर्श ग्राम” के नाम पर एक नयी योजना बनायी गयी है। “आदर्श ग्राम” योजना के तहत हरेक गाँव के व्यापक विकास के लिए आजीविका, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे गंभीर विषयों पर ध्यान दिया जाना है। इसके अलावा इसका लक्ष्य प्रत्येक गाँव की अलग-अलग समस्याओं और संसाधनों की कमी को ध्यान में रखते हुए योजनायें बनाना और लागू करना है।
“प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना” केन्द्र सरकार द्वारा २००९-१० में लायी गयी, इस योजना के शुरुआती दौर में, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु के करीब-करीब एक हज़ार गाँवों के संपूर्ण विकास के लिए १० लाख प्रति गाँव की धन-राशि दी गयी, इसे बाद में बढ़ा कर २० लाख रुपये कर दिया गया। इस योजना के अंतर्गत उन गाँवों का चयन किया गया जिनमें ५० प्रतिशत से ज़्यादा आबादी नीची और पिछड़ी जातियों की थीं। हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने “प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना” के अलावा “मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना” भी शुरू की। “मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना” के अंतर्गत १० लाख की धन-राशि चुने गये गाँवों की दी गयी।
हाल में, केन्द्र सरकार “सांसद आदर्श ग्राम योजना” लायी है। इस योजना में, प्रत्येक सांसद को एक-एक गाँव गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। गाँव को गोद लेने के बाद उस क्षेत्र के सांसद के पास अवसर है कि वह उस गाँव का संपूर्ण, कुशल, और सहभागिता पूर्ण ढंग से विकास कर सकें। “सांसद आदर्श ग्राम योजना” के निम्नलिखित उद्देश्य हैं। (क) गाँव में आजीविका कमाने के अवसरों की कमी के कारण ग्रामीणों को शहर की ओर पलायन करने से रोकना, (ख) गोद लिए गाँव को एक ऐसे संसाधन केन्द्र के रूप में विकसित करना जिससे उस गाँव के अलावा पड़ोसी गाँवों का भी विकास हो सके, (ग) उस गाँव को नज़दीकी शहरी बाज़ारों से जोड़ना ताकि गाँव के लोग अपनी उपज और अन्य वस्तुओं को बाज़ार तक आसानी से पहुंचा सकें, (घ) गाँव के विकास में सभी लोगों को भागीदार बनाना ताकि गाँव में सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले, (ङ) विकास की दर बढ़ाने के लिए गाँव के लोगों को मिल कर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना। “सांसद आदर्श ग्राम योजना” के चार मुख्य बिन्दु हैं। (क) स्थायी विकास, (ख) सामुदायिक सौहार्द, (ग) प्रौद्योगिक विकास, और (घ) संयोजन। ये चारो एक दूसरे से इस तरह से जुड़े हैं कि एक का प्रभाव दूसरे पर पड़ेगा। आशा है कि जमीनी स्तर पर योजना बनाकर और इन्हें पूरा करने के लिए संसाधनों को जुटाकर भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव हो पाये।

Glossary

लगातार adv. continuously, regularly
शहर n.m. city
पलायन n.m. flight, Migration
अनुमान n.m. estimate
प्रतिशत n.m. percentage
आबादी n.f. population
गाँव n.m. village
बसना v.i. to reside
इसलिए adv. therefore
विकसित adj. developed
अत्यंत adj. extreme
आवश्यक adj. necessary
विकास n.m. development
सरकार n.f. government
ग्रामीण adj. rural, Village area
क्षेत्र n.f. area
कदम n.m. step
स्वतंत्रता n.f. independence
केन्द्र n.m. center
राज्य n.m. state
स्थानीय adj. local
स्तर n.m. level
असंख्य adj. numerous
कार्य n.m. work
दशा n.f. condition
सकारात्मक adj. positive
बदलाव n.f. change
ज्ञात होना v.i. to be known
गरीबी रेखा n.f. poverty-line
जनगणना n.f. census
साक्षरता n.f. literacy
साक्षर adj. literate
स्वास्थ्य n.m. health
सुधार n.m. improvement
शिशु मृत्यु दर n.m. infant mortality rate
योजना n.f. plan
इकाई n.f. unit
समग्र adj. all, entire
संपूर्ण adj. complete
केन्द्रित adj. focused, centered
अलग-अलग adj. one by one, separately
लागू करना v.t. to implement
सफलता n.f. success
सीमित adj. limited
आदर्श ग्राम n.m. model village
व्यापक n.m. extensive
आजीविका n.f. livelihood
शिक्षा n.f. education
गंभीर adj. serious
विषय n.m. subject
ध्यान देना v.t. to pay attention
समस्या n.f. problem
संसाधन n.m. resource
प्रधानमंत्री n.m. prime-minister
करीब-करीब adj. approximately
लाख adj. lakh (hundred thousands)
प्रति adv. every, per
धन-राशि n.f. fund (of money), amount
बढ़ाना n.f. to increase
चयन करना v.t. to choose
नीची adj. lower
पिछड़ी adj. backward
जाति n.f. caste
मुख्यमंत्री n.m. chief-minister
शुरू करना v.t. to start
गोद लेना v.t. to adopt
प्रोत्साहित करना v.t. to encourage
अवसर n.m. occasion, opportunity
कुशल adj. skillful
सहभागिता n.f. collaboration
ढंग n.m. manner, method
सांसद आदर्श ग्राम योजना” n.f. member of parliament model village plan.
निम्नलिखित adj. written below
उद्देश्य n.m. purpose
पड़ोसी n.m. neighbor
नज़दीक adv. near by
बाज़ार n.m. market
ताकि conj. so that
अनाज n.m. grain, crops
वस्तु n.f. thing
आसानी n.f. ease
भागीदार n.m. participation, partnership
सामाजिक adj. social
सशक्तिकरण n.m. empowerment
मुख्य adj. main, chief
बिन्दु n.m. point
स्थायी adj. sustainable
सामुदायिक adj. community
सौहार्द n.m. affection, friendliness
प्रौद्योगिक n.f. technology
संयोजन n.m. connectivity, joining, linking
प्रभाव n.m. effect
जमीनी adj. grassroots
स्तर n.m. level
संभव adj. possible

Key phrases

X की ओर towards X क्या आप बाज़ार की ओर जा रही हैं? Are you going towards a market?
X के बावजूद despite X अच्छी योजनाओं के बावजूद, ग्रामीण विकास संभव नहीं हुआ। Despite good plans, rural development could not be possible.
पूर्ण रूप से completely मैं आपकी बात पूर्ण रूप से समझ गया हूँ। I completely understand your matter.
X के बाद after X स्कूल से आने के बाद मैं खाना खाता हूँ। After coming home from school, I eat food.
X के नीचे below X मेरे अपार्टमेंन्ट के नीचे एक अच्छा परिवार रहता है। One good family lived below my apartment.
X के क्षेत्र in the field of X केन्द्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है।  The central government has done a lot of work in the field of education.
X के नाम पर in the name of X बहुत लोग धर्म के नाम पर अंधविश्वास फ़ैलाते हैं। Many people spread superstition in the name of religion.
X के तहत within X भारतीय कानून के तहत, दहेज एक अपराध है। According to Indian law, dowry is a crime.
X के अलावा except X इसके अलावा इस समस्या का कोई हल नहीं है। Except this, there are no other solutions to this problem.
शुरूआत में at the beginning हर परियोजना के शुरूआत में कुछ समस्यायें आती है। Some problems come at the beginning of every project.
X के अंतर्गत within X मेरा गाँव बिहार राज्य के अंतर्गत आता है। My village comes/falls within the state of Bihar.
X के लिए for X आपके लिए कोई भी काम असंभव नहीं है। No work is impossible for you.
X से जोड़ना to link with X हरेक गाँव को इंटरनेट से जोड़ने की आवश्यकता है। It is necessary for each village to connect with the internet.

3.1 True or False

Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. यह अनुमान है कि २०५० तक भी भारत की ७० प्रतिशत आबादी गाँव में ही बसेगी।
  2. तेन्दुलकर कमेटी के अनुसार, साल २०११-१२ तक २६ प्रतिशत ग्रामीण लोग गरीबी रेखा के नीचे थे
  3. २०११कीजनगणनाकेअनुसार, शहरीक्षेत्रमें१००प्रतिशतसाक्षरताहै।
  4. “आदर्शग्राम” योजनाकेतहत, हरेकगाँवकेव्यापकविकासकेलिएआजीविका, स्वास्थ्यऔरशिक्षाजैसेगंभीरविषयोंपरध्यानदियाजानाहै।
  5. “प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना” राज्य सरकार द्वारा २००९-१० में लायी गयी।

 

3.2 Choose the correct answer of the following questions based on the conversation.

  1. तेन्दुलकर कमेटी के अनुसार, साल २०११-१२ तक ______ प्रतिशत शहरी लोग गरीबी रेखा से नीचे थे।
    1. १०
    2. १४
    3. २०
    4. २५
  2. रंगराजन कमेटी के अनुसार, साल २०११-१२ तक _______ प्रतिशत ग्रामीण गरीबी रेखा के नीचे थे।
    1. २०.२
    2. ३१.३
    3. ४५.५
    4. ५०.०
  3. २०११ की जनगणना के अनुसार, _______ क्षेत्र में ८५ प्रतिशत साक्षरता है।
    1. ग्रामीण
    2. शहरी
    3. राज्य
    4. देश
  4. २०११ की जनगणना के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र में ६८.९ प्रतिशत लोग _______ थे।
    1. निरक्षर
    2. अशिक्षित
    3. बेरोज़गार
    4. साक्षर
  5. २०११ तक ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु मृत्यु दर __________ प्रतिशत थी।
    1. ३०
    2. ४०
    3. ४२
    4. ४६
  6. ________ आदर्श ग्राम योजना केन्द्र सरकार द्वारा २००९-१० में लायी गयी।
    1. सांसद
    2. केन्द्रिय
    3. मुख्यमंत्री
    4. प्रधानमंत्री
  7. “मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना” के अंतर्गत ______ लाख की अतिरिक्त धन-राशि चुने गये गाँवों की दी गयी।
    1. १०
    2. २०
    3. ३०
    4. ४०
  8. “सांसद आदर्श ग्राम योजना” के ______ मुख्य बिन्दु हैं।
    1. एक
    2. दो
    3. तीन
    4. चार

3.3 Match each phrase in the left column with the most appropriate ones in the right column to make complete sentences.

गाँव के लोगों का लगातार शहर की ओर पलायन होने के बावजूद, यह अनुमान लगाया जाता है कि केन्द्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर बहुत सारे नये कदम उठाये गये हैं।
स्वतंत्रता के बाद से ही, आज भी ग्रामीण भारत की दशा में कोई सुधार नहीं आ पाया है।
रंगराजन कमेटी के अनुसार, हरेक गाँव के व्यापक विकास के लिए आजीविका, स्वास्थ्य, और शिक्षा जैसे गंभीर विषयों पर ध्यान दिया जाना है।
इन सारे विकास कार्यों और योजनाओं के बावजूद साल २०११-१२ तक ३१.३ प्रतिशत ग्रामीण लोग गरीबी रेखा के नीचे थे।
“आर्दश ग्राम” योजना के तहत २०५० तक भी भारत की ५० प्रतिशत आबादी गाँव में ही बसेगी।

3.4 Answer the following questions based on the text given above.

  1. तेन्दुलकर कमेटी के अनुसार, साल २०११-१२ तक गाँव और शहर में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों में कितना अंतर था?
  2. रंगराजन कमेटी के अनुसार, साल २०११-१२ तक गाँव और शहर में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों में कितना अंतर था?
  3. २०११ की जनगणना के अनुसार, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के साक्षरता में कितने प्रतिशत का अंतर था।
  4. २०११ तक शिशु मृत्यु दर में शहर और गाँव में कितने प्रतिशत का अंतर था?
  5. “प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना” केन्द्र सरकार द्वारा कब लायी गयी? “प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना” के तहत शुरुआत में किन-किन राज्यों के गाँव चुने गये?
  6. “प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना” के तहत गाँवों का चुनाव किस आधार पर किया गया?
  7. किस राज्य ने “प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना” के अलावा “मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना” भी शुरू की।
  8. “मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना” के अंतर्गत चुने गये गाँवों को कितनी और धन-राशि दी गयी?
  9. “सांसद आदर्श ग्राम योजना” के क्या-क्या उद्देश्य हैं।
  10. “सांसद आदर्श ग्राम योजना” के कौन-कौन से चार मुख्य तत्व हैं?

3.5 Form one sentence with each list of words given below.

For example: सरकार, नयी योजना, बनाना: सरकार “आर्दश ग्राम” के नाम से एक नयी योजना बनायी है।

  1. सरकार, विकास, ध्यान देना:
  2. लोग, योजना, लागू करना:
  3. सरकार, योजना, लाना:
  4. गाँव, १० लाख की धन-राशि, देना:
  5. सांसद, गाँव को गोद, प्रोत्साहित करना

3.5 Word activities:

Word derivation: The following words are derived from related words in the text. Scan the text to find the related words and then form a sentence with each word.

  1. सरकारी
  2. दुर्दशा
  3. असफलता
  4. अशिक्षा
  5. पिछड़ापन

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.