7.6 Kerjriwal’s interview

समय: 1:07 to 4:33

संवाददाता: अब चुनाव का एलान हो गया तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी कितनी तैयार है चुनाव के लिये?

केजरीवाल: हम तो हमेशा से ही तैयार थे क्योंकि जिस तरह से पिछले सात-आठ महीने में चुनाव डिलेइ delay कर-करके चुनाव ना कराके पिछले पांच महीनों में तो बीजेपी ने कम से कम चार बार कोशिश की, आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की। बेईमानी से सरकार बनाने की। जोड़–तोड़ करके हमने एक स्टिंग (sting) आपरेशन भी दिखाया था। कैसे चार-चार करोड़ रुपये उनके शेर सिंह डागर उपाध्यक्ष देने की कोशिश कर रहे थे ख़रीदने की। यह सब ग़लत था। जब से मैंने दिल्ली से इस्तीफ़ा दिया है पिछले आठ महीनों में दिल्ली का बहुत बुरा हाल हो गया है। हम लोग एक तरह से बहुत अच्छी दिल्ली.. हम लोगों ने जब इस्तीफ़ा दिया तो लोग बहुत खुश थे उस टाईम, आज, पिछले आठ महीने में बहुत बुरा हाल कर दिया है तो अब चुनाव होगें तो मुझे उम्मीद है पूर्ण बहुमत इस बार दिल्ली की जनता देगी।

संवाददाता: लेकिन अरविंद जी आप जिस चीज़ की बात कर रहे हैं कि उनचास दिन में दिल्ली की जनता बहुत ख़ुश थी। वही जनता यह सवाल भी तो पूछ रही है कि अगर हम ख़ुश थे तो आप गये क्यों?

केजरीवाल: हम गये इसलिये क्योंकि पूर्ण बहुमत नहीं दिया था जनता ने। हमारे पास पूर्ण बहुमत नहीं था और आप ने देखा कि किस तरह से बीजेपी और कांग्रेस विधानसभा के अंदर इकट्ठे हो गये और उन्होंने काम नहीं करने दिया। उन्होंने विधानसभा नहीं चलने दी। तो उस वक्त मैंने इस्तीफ़ा दिया था। यह सोच के दिया था कि आज मैं इस्तीफ़ा दे रहा हूँ कल ये चुनाव करा देंगे और इस बार जनता हमें पूर्ण बहुमत देगी। यह हमने सपने में भी नहीं सोचा कि राष्ट्रपति शासन लगाके दस महीने तक टाल देंगे।

संवाददाता: लेकिन मैं यह पूछ रही हूँ कि जनता यह कह रही है कि जब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी आई थी तो एक नई तरीक़े की राजनीति आई थी। वह साफ़ सच्ची सुथरी हुई राजनीति थी। लोगों का उस राजनीति पर वापस विश्वास आ गया था, राजनीति पर विश्वास आ गया था। उसके बाद अरविंद केजरीवाल छोड़के भाग गये, लोगों ने आप को भगोड़ा कहा, अराजक कहा, ज़िद्दी कहा। आज क्या अरविंद केजरीवाल इस दस महीने के बाद बदल गये हैं।

केजरीवाल: मुझे बदलने की क्या ज़रूरत है मैंने कोई जुर्म नहीं किया, मैंने पैसे नहीं खाये। मैंने भ्रष्टाचार नहीं किया। मैंने कुकर्म नहीं किया। मैंने अपने सिद्धांतों पे और यह सोचके कि बीजेपी, कांग्रेस वाले हमें काम नहीं करने दे रहे, मैंने इस्तीफ़ा दिया। इस्तीफ़ा देना ग़लत हो सकता है लेकिन अगर आप सौ काम करते हैं और उस में दस ग़लतियाँ भी होती हैं। इंसान से ही ग़लतियाँ होती हैं तो मुझे नहीं लगता कि हमने कोई ऐसा काम किया, जो कि अनैतिक था, इम्मॉरल था, अनएथिकल था। हमने इस्तीफ़ा दिया अब दुबारा आज अगर दिल्ली की जनता को मेरी ईमानदारी पर भरोसा नहीं है, मुझे वोट मत देना अगर दिल्ली की जनता को हमारे उनचास दिन का काम अच्छा नहीं लगा, मुझे वोट मत देना। अगर मुझ पर विश्वास है तभी मुझे वोट देना।

संवाददाता: लेकिन दिल्ली की जनता को आप कैसे इस बात का विश्वास देंगे कि इस बार फिर आप भागेंगे नहीं।

केजरीवाल: इस्तीफ़ा नहीं देने वाला यह तो मैं हज़ार बार बोल चुका हूँ कि एक पहला लेसन जो हमने भारत की राजनीति का सीखा है वह यह कि इस्तीफ़ा नहीं देना।

संवाददाता: कि कुर्सी पकड़ कर बैठना है।

केजरीवाल: कुर्सी पकड़ कर बैठे रहो।

संवाददाता: तो अरविंद केजरीवाल भी कुर्सी पकड़ कर बैठेंगे।

केजरीवाल: मतलब मज़ाक में कह रहे हैं लेकिन इस्तीफ़ा नहीं देंगे इस बार। संघर्ष अंदर रह कर करेंगे।

Glossary

संवाददाता n.m. news reporter, correspondent
चुनाव n.m. election
एलान n.m. announcement
विधायक n.m. legislator
बेईमानी n.f. dishonesty
सरकार n.f. government
उपाध्यक्ष n.m. vice chairman; vice-president
इस्तीफ़ा n.m. resignation
बुरा adj. bad
हाल n.m. condition
उम्मीद n.f. hope
पूर्ण adj. complete, absolute
बहुमत n.m. majority
जनता n.f. public
उनचास adj./m. forty-nine
सवाल n.m. question
विधानसभा n.f. Legislative Assembly
सपना n.m. dream
राष्ट्रपति शासन n.m. President’s rule
टालना v.t. to postpone, to avoid
तरीक़ा n.m. way, mode
राजनीति n.f. politics
सच्चा adj. truthful; faithful; loyal
सुथरा adj. clean
विश्वास n.m. trust
भगोड़ा n.m. runaway
अराजक adj. anarchical
ज़िद्दी adj. stubborn
जुर्म n.m. crime
भ्रष्टाचार n.m. corruption
कुकर्म n.m. misdeed, evil deed
सिद्धांत n.m. principle
ग़लती n.f. mistake
अनैतिक adj. immoral, unethical
ईमानदारी n.f. honesty
भरोसा n.m. trust
भागना v.i. to escape, to run away
संघर्ष n.m. struggle, conflict, strife, agitation

Key phrases

X की कोशिश करना To try X इस साल मैं काम ढूँढ़ने की कोशिश कर रही हूँ।
This year I am trying to look for jobs.
X का बुरा हाल होना X is in a bad condition गर्मी से उसका बुरा हाल हो गया।
His condition got worse in the heat.
X को उम्मीद होना X is hopeful/X hopes इस साल उसे अच्छे ग्रेड मिलने की उम्मीद है।
She hopes to get good grades this year.
X की ज़रूरत होना To need X तुम्हें अमेरिका आने के लिए वीसा की ज़रूरत होगी।
You will need a visa to come to America.

Exercises

(6.1.) Based on the interview, mark स (सही) or ग़ (ग़लत) next to each statement.

  1. बीजेपी आम आदमी पार्टी को बहुत पसंद करती थी।
  2. केजरीवाल के कारण दिल्ली का बहुत बुरा हाल हो गया था।
  3. केजरीवाल को पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली की जनता पूर्ण बहुमत देगी।
  4. दिल्ली की जनता केजरीवाल के काम से बहुत ख़ुश थी।
  5. लोगों का केजरीवाल की वजह से राजनीति पर विश्वास आ गया था।
  6. सरकार राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव को टाल रही थी।
  7. लोगों ने केजरीवाल को बहुत बुरा-भला कहा।
  8. बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी को काम नहीं करने दे रहे थे ।
  9. केजरीवाल अपनी ग़लती स्वीकार करते हैं।
  10. केजरीवाल ने भारत की राजनीति से कुछ नहीं सीखा है।

(6.2) Choose the most appropriate answer.

  1. 1. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी चुनाव के लिये ( ) ।
    (कितनी तैयार है; विश्वास करते है; भाग जाते है )
  2. 1. हम इसलिये गये क्योंकि जनता ने ( ) ।
    (काम करने नहीं दिया था; काम नहीं दिया था; पूर्ण बहुमत नहीं दिया था)
  3. 1. आज मैं इस्तीफ़ा दे रहा हूँ कल ये ( ) ।
    (चुनाव करा देंगे; विश्वास देंगे; पूर्ण बहुमत देंगे)
  4. 1. मुझे ( ) मैंने कोई जुर्म नहीं किया ।
    (पूर्ण बहुमत दिया है; बदलने की क्या ज़रूरत है; कितनी तैयार है)
  5. 1. हमने भारत की राजनीति का सीखा है वह यह कि ( ) ।
    (इस्तीफ़ा नहीं देना; पूर्ण बहुमत देना; जवाब नहीं देना)

<?-- h5p id="85" -->

(6.3.) Answer the following questions.[1]

  1. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिये क्या-क्या किया?
  2. केजरीवाल के इस्तीफ़ा देने से क्या हुआ?
  3. केजरीवाल दिल्ली छोड़कर क्यों चले गये?
  4. अरविंद ने क्या सोचकर इस्तीफ़ा दिया था?
  5. आम आदमी पार्टी के आने से क्या बदलाव आया था?
  6. केजरीवाल का यह क्यों मानना है कि उन्हें बदलने की ज़रूरत नहीं है?
  7. केजरीवाल को क्यों लगता है कि उन्होनें कोई ग़लती नहीं की?
  8. अरविंद केजरीवाल के दिल्ली से चले जाने पर लोगों ने क्या कहा?
  9. केजरीवाल जनता को क्या विश्वास दिलाना चाहते हैं?

Activity

Interview an Indian/Pakistani in the community or on campus for a three/four minute video and present it in class/upload to Moodle. Please incorporate at least three of the following topics.

  1. Greetings, introduction
  2. Birthdate and place, arrival in the US, and familiar information
  3. Education, hobbies, linguistic profile
  4. Daily life
  5. Cultural differences between the native and target countries and any problems s/he encountered.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.