"

Text #3

This article is about the changes in the Indian economy in the last sixty years, and it analyzes, in detail, the progress in growth rate, liberalization, etc. Please read the text given below and answer the questions.

भारतीय अर्थव्यवस्था के उतार चढ़ाव

आज़ादी के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था को इस मुकाम तक पहुँचने में भारी उतार चढ़ाव देखने पड़े हैं. लेकिन 60 साल के सफ़र पर नज़र डालें तो यह सरपट दौड़ती नज़र आ रही है. भारत में आर्थिक विकास की गति 9 फ़ीसदी से अधिक के स्तर पर चल रही है. यही वजह है कि पूरी दुनिया भारतीय अर्थव्यवस्था की कायल हो गई है. पूरी दुनिया में चीन ही एकमात्र ऐसा देश है जिसकी विकास दर भारत से ज़्यादा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ यदि भारत की मौजूदा विकास दर जारी रहती है तो एक दशक के भीतर भारतीय अर्थव्यवस्था इटली, फ्रांस और ब्रिटेन से आगे होगी. आकलन तो यह भी है कि इस सदी के मध्य तक भारतीय अर्थव्यवस्था अमरीका से भी आगे निकल सकती है. दरअसल, 1991 में उदारीकरण और आर्थिक सुधार की नीति लागू होने के बाद भारत में बहुत तेज़ी से आर्थिक प्रगति हुई और भारत एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है. भारतीय अर्थव्यवस्था में आई तेज़ी और शेयर बाज़ार से मिलते फ़ायदों की वजह से भारत में करोड़पतियों की संख्या एक लाख का आँकड़ा पार कर गई है. लेकिन तेज़ रफ़्तार आर्थिक विकास के बावजूद भारत की 22 फ़ीसदी से ज़्यादा आबादी अब भी ग़रीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रही है. साथ ही कृषि क्षेत्र में ख़ास प्रगति होती नहीं दिखाई दे रही है और कृषि विकास दर महज 2.7 फ़ीसदी पर अटकी हुई है जबकि खेती पर भारत की 65 फ़ीसदी से ज़्यादा आबादी निर्भर है.

ऑटोमोबाइल क्रांति: तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 14 दिसंबर, 1983 को पहली मारुति-800 कार की चाबियाँ हरपाल सिंह को सौंप कर भारत में ऑटोमोबाइल क्रांति की शुरुआत की थी. मारुति उद्योग लिमिटेड की स्थापना संसद के एक अधिनियम के ज़रिए फ़रवरी, 1981 में हुई थी. उस समय यह सरकारी कंपनी थी और इसमें जापान की सुज़ुकी मोटर कॉरपोरेशन की 26 फ़ीसदी की भागीदारी थी. दोनों के बीच अक्टूबर, 1982 में समझौता हुआ और रिकॉर्ड 13 महीनों में कंपनी की गुडगाँव स्थित इकाई से पहली कार तैयार होकर सड़क पर आ गई थी. जब मारुति ने कार बनाना शुरु किया, उस वक्त भारत में केवल दो कंपनियाँ ही कार बनाया करती थीं और देश में एक साल में 40 हज़ार कारें बिका करती थीं. आज मारुति का एक मॉडल इससे कहीं अधिक बिकता है. अब स्थिति ये है कि दुनिया की कुछेक कंपनियाँ हीं हैं जो भारत में अपनी कार का निर्माण नहीं करती हैं. लेकिन ऑटोमोबाइल क्रांति की नींव मारुति-800 के निर्माण से मानी जाती है.

आर्थिक उदारीकरण: सन् 1991 में जब नरसिंह राव प्रधानमंत्री बने तो उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत डावांडोल थी और भारत दिवालिएपन के कगार पर था. वो प्रख्यात अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को अपनी कैबिनेट में वित्त मंत्री बनाकर ले आए जिस पर कई लोगों को हैरानी हुई. लेकिन मनमोहन सिंह ने न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारा बल्कि उदारीकरण की राह प्रशस्त की और भारतीय बाज़ार को खोल दिया. यही वजह है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह को भारत में आर्थिक उदारीकरण का जनक माना जाता है. इसके पहले तक भारतीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वैसे वित्त मंत्री बनने से पहले भी उनका नाम लोगों के लिए नया नहीं था. वित्त मंत्री बनने से पहले मनमोहन सिंह भारत के केंद्रीय बैंक- भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर थे और उनका नाम नोटों पर रहा करता था. 1996 में नरसिंह राव के सत्ता से जाते-जाते भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल पटरी पर आ गई बल्कि उसने गति भी पकड़नी शुरू कर दी. जब सन् 2004 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई तो सरकार की कमान मनमोहन सिंह को सौंपी गई.

Source: http://www.bbc.com/hindi/specials/101_economy_60yrs

Glossary

अर्थव्यवस्था n.f. economy
उतार चढ़ाव adj. ups and downs
आज़ादी n.f. freedom, independence
मुकाम n.m. target, motto, goal, place
भारी adj. huge, heavy
सफ़र n.m. journey
नज़र डालना v.t. to look at
सरपट adj. nonstop
नज़र आना v.i. to be seen
आर्थिक adj. economic
विकास n.m. development
गति n.f. pace, speed
फ़ीसदी adj. percent
अधिक adj. more
स्तर n.m. level
कायल adj. impressed
एकमात्र adj. only one
विकास दर n.f. growth rate
रिपोर्ट n.f. report
यदि conj. if
मौजूदा adj. existing, present
जारी रहना v.i. to continue
दशक n.m. decade
भीतर pp. within
आगे होना v.i. to be ahead
आकलन n.m. estimate
सदी n.f. century
मध्य adj. middle, mid
आगे निकलना v.t. to pass, to overtake
दरअसल adv. actually
उदारीकरण n.m. liberalization
सुधार n.m. reform, improvement
नीति n.f. policy
लागू होना v.i. to be implemented
प्रगति n.f. progress
महाशक्ति n.f. super power
सामने आना v.i. to come on fore, to come ahead
फ़ायदा n.m. profit
करोड़पति adj. millionaire
संख्या n.f. number, quantity
आँकड़ा n.m. data
पार करना v.t. to surpass
रफ़्तार n.f. speed, pace
फ़ीसदी adj. percent
आबादी n.f. population
ग़रीबी n.f. poverty
रेखा n.f. line
साथ ही conj. along with, besides
कृषि n.f. agriculture
क्षेत्र n.m. area, sector
ख़ास adj. important
प्रगति होना v.i. to progress
दिखाई देना v.i. to be seen
महज adj. only
अटका होना v.i. to get stuck
जबकि conj. whereas
खेती n.f. agriculture, harvesting
निर्भर adj. dependent
तत्कालीन adj. contemporary, existing
मारुति-800 n.f. make of a car in India
सौंपना v.t. to hand over
शुरुआत करना v.t. to start, to begin
मारुति n.f. a make of a car in India
उद्योग n.m. industry
स्थापना n.f. establishment, foundation
संसद n.f. parliament
अधिनियम n.m. act, ordinance
ज़रिया n.m. medium
भागीदारी n.f. participation
समझौता n.m. treaty, deal
गुड़गांव n.m. a city in India near to Delhi
स्थित adj. situated
इकाई n.f. unit
कहीं adv. somewhere
बिकना v.i. to be sold
स्थिति n.f. situation, circumstance
कुछेक adj. few, a few
निर्माण करना v.t. to manufacture, to construct, to make
नींव n.f. plinth, foundation
निर्माण n.m manufacture, construction
उदारीकरण n.m. liberalization
हालत n.f. situation
डावांडोल adj. unstable
दिवालियापन n.m. bankruptcy
कगार n.m. edge
प्रख्यात adj. famous, well known
अर्थशास्त्री n.m. economist
कैबिनेट n.f. cabinet, council of ministers
वित्त adj. finance
मंत्री n.m. minister
हैरानी n.f. surprize, astonishment
उबारना v.t. to rid, to liberate, to salvage, to emancipate
राह n.f. path, track
प्रशस्त करना v.t. to accomplish
जनक n.m. creator, father
केंद्रीय बैंक n.m. central bank
गवर्नर n.m. governor
नोट n.m. currency note, bill
सत्ता n.f. political power
पटरी n.f. track
गति n.f. pace, speed
वापसी n.f. return, arrival
कमान n.f. command, reign
सौंपा जाना v.t. to be handed over

Key Phrases

उतार चढ़ाव ups and downs इंदिरा गाँधी ने अपने राजनीतिक जीवन में बहुत उतार चढ़ाव देखे थे.
Indira Gandhi saw many ups and downs in her political career.
नज़र डालना to have a look at ज़रा मेरी नई कार पर एक नज़र डालिये, शायद आपको पसंद आएगी.
Please have a look at my new car, I hope you will like it.
नज़र आना to be seen कमरे में इतना अँधेरा था कि मुझे कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था.
There was so much darkness in the room that I was not able to see anything (nothing was visible to me).
कायल होना to be impressed खेल में उसका प्रदर्शन देखकर सारे दर्शक उसके कायल हो गए.
After seeing his performance in the game, all the spectators felt impressed by him.
उभरकर by emerging बी०जे०पी० (BJP) लोक सभा के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आयी थी।
The BJP emerged as the largest party in the Lok Sabha election.
सौंपकर after handing over मुंबई में एक माँ खुद ही अपने बच्चे को अनजान शख्स के हाथ सौंपकर फरार हो गई।
In Mumbai, a mother herself escaped by handing her child to an unknown person.
बिका करना to be sold (habitual action) जो चाय अब तक पाँच रुपए में बिका करती थी वो अब सात रुपए की हो गई है।
The tea, which was sold for five rupees until now, has now become seven rupees.
पटरी पर आ जाना to come on track डेवलपर्स का मानना है कि सरकार बजट में कई ऐसी घोषणाएं कर सकती है, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर पटरी पर आ जाएगा।
Developers believe that the government can make many such announcements in the budget, so that the real estate sector will come back on track.
सौंपा जाना to be handed over, to be entrusted यह काम किसे सौंपा जाना चाहिए?
To whom should this work be entrusted?

Exercises

Question #3.1: Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. भारतीय अर्थव्यवस्था डावांडोल नज़र आ रही है।
  2. भारत में आर्थिक विकास की गति 10 फ़ीसदी से अधिक के स्तर पर चल रही है।
  3. पूरी दुनिया भारतीय अर्थव्यवस्था की कायल हो गई है।
  4. चीन की विकास दर भारत से ज़्यादा है।
  5. आज़ादी के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था भारी उतार चढ़ाव देखने पड़े हैं।

Question 3.2: Fill in the blanks with the correct word or phrase as it appears in the text.

  1. भारत में —————-में उदारीकरण और आर्थिक सुधार की नीति लागू हुई।
    1. 1919
    2. 1961
    3. 1987
    4. 1991
  2. भारत की ————— फ़ीसदी से ज़्यादा आबादी अब भी ग़रीबी रेखा से नीचे है।
    1. 32
    2. 22
    3. 42
    4. 52
  3. भारत में —————क्षेत्र में ख़ास प्रगति होती नहीं दिखाई दे रही है।
    1. अर्थव्यवस्था
    2. कृषि
    3. शिक्षा
    4. स्वास्थ्य
  4. भारत की ———–फ़ीसदी से ज़्यादा आबादी खेती पर निर्भर है।
    1. 65
    2. 55
    3. 45
    4. 75
  5. भारत में कृषि विकास दर ————-फ़ीसदी है।
    1. 2.8
    2. 2.6
    3. 2.7
    4. 2.5

Question 3.3: Answer the following questions based on the text given above:

  1. भारत में मारुति कार बनाने की कम्पनी कहाँ स्थित है?
    Sample answer: भारत में मारुति कार बनाने की कम्पनी दिल्ली के पास गुड़गांव में स्थित है।
  2. भारत के केंद्रीय बैंक का नाम क्या है?
    Sample answer: भारतीय रिज़र्व बैंक।
  3. ऑटोमोबाइल क्रांति की शुरुआत भारत में कब हुई?
    Sample answer: भारत में ऑटोमोबाइल क्रांति की शुरुआत 14 दिसंबर, 1983 को हुई थी।
  4. आर्थिक उदारीकरण का जनक भारत में किसको माना जाता है?
    Sample answer: डॉक्टर मनमोहन सिंह को भारत में आर्थिक उदारीकरण का जनक माना जाता है।
  5. 1991 में भारत में किसको वित्त मंत्री बनाया गया उसका नाम लिखिए?
    Sample answer: डॉक्टर मनमोहन सिंह।

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.

Share This Book