Text #2

Text #2: Analyzing the growth of Indian economy

अब डेरे में आपको भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण और बड़ी सूचनाएँ देने का वक़्त है। पहली सूचना—भारत के इंटरनेशनल स्टैटस से जुड़ी हुई है। आपने अब तक सुना होगा कि भारत एक विकासशील देश यानि डेवलपिंग कंट्री है। आपने अक्सर अपनी किताबों में, स्कूल और कॉलेजों में पढ़ा होगा कि भारत एक विकासशील देश है; लेकिन अब भारत एक लोअर मिडल इनकम कंट्री के तौर पर जाना जायेगा यानी भारत एक निम्न मध्यम आय वाला देश बन गया है। वर्ल्ड बैंक ने अपने नये आँकड़े जारी करते हुए देशों को विकसित और विकासशील के बीच बाँटने की प्रथा को ख़त्म कर दिया है। अब तक कम और मध्यम आयवाले देश विकासशील देश कहे जाते थे और ज़्यादा आयवाले देश विकसित देश कहलाते थे। अब विकसित देशों को हाई इनकम कन्ट्रीज कहा जायेगा, जबकि भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों को लोअर मिडल  इनकम कन्ट्रीज यानि निम्न मध्यम आयवाला देश कहा जायेगा। इसके अलावा, चीन, मैक्सिको, और ब्राजील जैसे देशों को अपर मिडल इनकम कन्ट्रीज यानी जायेगा। हालाँकि, यूनाइटेड नेशन्स अब भी विकासशील और विकसित की श्रेणी में ही रखता है। यूनाइटेड नेशन्स के मुताबिक पूरी दुनिया में एक सौ उनसठ देश विकाशशील हैं, जबकि पूरा यूरोप, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड विकसित देशों की श्रेणी में आते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वर्ल्ड बैंक के बाद यूनाइटेड नेशन्स भी देशों को नये पैमाने के हिसाब से बाँटे। भारत से जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि भारत की प्रति व्यक्ति आय सात दशमलव चार प्रतिशत तक बढ़ गई है। सरकार की तरफ़ से जारी किये गए नये आँकड़ों के मुताबिक भारत की प्रति व्यक्ति आय 86, 879 रुपये से बढ़कर अब 93, 293 रुपये हो गई है। भारत की कुल राष्ट्रीय आय यानी नेशनल इनकम में भी इज़ाफ़ा हुआ है। भारत की कुल राष्ट्रीय आय पिछले वर्ष के मुक़ाबले सात दशमलव पाँच प्रतिशत बढ़ गई है। दो हज़ार पंद्रह और सोलह के अनुमान के मुताबिक भारत की कुल आय एक सौ बारह लाख करोड़ रुपये है जबकि दो हज़ार चौदह और पंद्रह में भारत की  कुल आय एक सौ चार लाख करोड़ रुपये थी। भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ी तीसरी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि भारत दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। भारत की अर्थव्यवस्था मार्च के अंत तक सात दशमलव छह की रफ़्तार से बढ़ी है। यह रफ़्तार दुनिया में सबसे तेज़r है, जबकि चीन की विकास की रफ़्तार छह दशमलव तीन प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है। वर्ल्ड बैंक ने भारत को एक लोअर मिडल इनकम वाले देश का दर्ज़ा दिया है लेकिन भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और एक आँकड़े के मुताबिक भारत सन 2026 तक अपर मिडल इनकम वाला देश बन जायेगा। जबकि चीन 2018 में ही हाई इनकम वाला देश बनकर अमेरिका, जापान, और यूरोप की बराबरी कर सकता है। एक और अनुमान के मुताबिक भारत के 2039 तक विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होने की सम्भावना है, लेकिन इसके लिए भारत को बहुत प्रयास और मेहनत करनी पडेगी। भारत आगे बढ़ रहा है लेकिन भारत का इंटरनेशनल स्टेटस और इमेज बदलने में अभी काफ़ी वक़्त लगेगा।

Glossary

अर्थव्यवस्था n.f. economy
महत्वपूर्ण adj. important
सूचना n.f. information
वक़्त n.m. time
विकासशील adj. developing
यानि conj. that is, namely
अक्सर adv. often
जाना जाना v.i. to be known
निम्न adj. lower, low
मध्यम adj. middle, medium
आय n.f. income
बन जाना v.i. to become
आँकड़ा n.m. data
जारी करना v.t. to issue, to release
विकसित adj. developed
बाँटना v.t. to divide
प्रथा n.f. custom, tradition
ख़त्म करना v.t. to abolish, to finish
कहलाना v.i. to be known
जबकि conj. whereas
हालाँकि conj. although
अब भी adv. still, even now
पूरा adj. whole
दुनिया n.f. world
सौ adj. hundred
उनसठ adj. fifty-nine
श्रेणी n.f. category
पैमाना n.m. scale
जानकारी n.f. information
प्रति adj. per
व्यक्ति n.m. person
दशमलव n.m. decimal
प्रतिशत n.m. percent
बढ़ जाना v.i. to be increased
कुल adj. total, gross
इज़ाफ़ा n.m. increase
अनुमान n.m. estimate, guess
लाख adj. hundred thousand
करोड़ adj. ten million
तेज़ी से adv. quickly
अंत n.m. end
रफ़्तार n.f. pace, speed
विकास n.m. development, growth
लगाया जाना v.i. to be applied
दर्ज़ा n.m. status
बराबरी करना v.t. to compete
शामिल होना v.i. to participate, to be included
सम्भावना n.f. possibility
प्रयास n.m. effort
मेहनत करना v.t. to make an effort
इमेज बदलना v.t. to change image or perception

Key phrases

जुड़ी (हुई) connected, related बेरोज़गारी से जुड़ी समस्या है ग़रीबी।
Poverty is related with unemployment.
X के अलावा besides X मुझे अंग्रेज़ी के अलावा हिंदी भी आती है।
Besides English, I also know Hindi.
X के मुताबिक as per X एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में केरल राज्य में सबसे ज़्यादा साक्षरता दर है।
As per a report, Kerala state in India has the highest literacy rate.
X के हिसाब से as per X जनसंख्या के हिसाब से कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में सबसे बड़ा राज्य है।
As per population, California is the largest state in the United States.
X की तरफ़ से from X side स्कूल की तरफ़ से बच्चों को किताबें मुफ़्त दी गईं।
Books were given free of cost to the students from the school’s side.
बढ़कर conj. ptcpl. भारत की जनसंख्या एक अरब से बढ़कर एक दशमलव बीस करोड़ हो गयी है।
India’s population has increased from from one billion to 1.2 billion.
X के मुक़ाबले in comparison with X अमेरिका के मुकाबले क्यूबा एक छोटा देश है।
In comparison with America, Cuba is a small country.
बढ़ता increasing, rising बढ़ता ध्वनि प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
Rising noise pollution can be injurious to health.

Exercises

Question 2.1: Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. अब तक कम और मध्यम आयवाले देश विकसित देश कहे जाते थे ।
  2. अब भारत एक अपर इनकम कंट्री के तौर पर जाना जायेगा ।
  3. भारत एक विकसित देश है।
  4. भारत की कुल राष्ट्रीय आय में भी इज़ाफ़ा हुआ है।
  5. भारत दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है।

Question 2.2: Fill in the blanks with the correct word or phrase as it appears in the text.

  1. भारत की प्रति व्यक्ति आय————————–प्रतिशत तक बढ़ गई है।
    1. सात दशमलव एक
    2. सात दशमलव दो
    3. सात दशमलव तीन
    4. सात दशमलव चार
  2. भारत की कुल राष्ट्रीय आय पिछले वर्ष के मुक़ाबले ————————प्रतिशत बढ़ गई है।
    1. सात दशमलव दो
    2. सात दशमलव पाँच
    3. सात दशमलव तीन
    4. सात दशमलव चार
  3. ———————-विकसित देशों की श्रेणी में आता है।
    1. पाकिस्तान
    2. बांग्लादेश
    3. भारत
    4. जर्मनी
  4. यूनाइटेड नेशन्स के मुताबिक पूरी दुनिया में ————————-देश विकाशशील हैं।
    1. एक सौ उन्नीस
    2. एक सौ उनसठ
    3. एक सौ उनतीस
    4. एक सौ उनचास
  5. एक आँकड़े के मुताबिक भारत सन ————-तक अपर मिडल इनकम वाला देश बन जायेगा।
    1. 2029
    2. 2062
    3. 2026
    4. 2092

Question 2.3: Answer the following questions based on the text given above:

  1. इस क्लिप में भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ी कितनी सूचनाएँ या जानकारियाँ दी गई हैं?
    Sample answer: इस क्लिप में भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ी कितनी सूचनाएँ या जानकारियाँ दी गई हैं?
  2. पहली सूचना क्या है?
    Sample answer: पहली सूचना-भारत के इंटरनेशनल स्टैटस से जुड़ी हुई है कि अब भारत एक लोअर मिडल इनकम कंट्री के तौर पर जाना जायेगा यानि भारत एक निम्न मध्यम आय वाला देश बन गया है।
  3. दूसरी सूचना क्या है?
    Sample answer: भारत से जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि भारत की प्रति व्यक्ति आय सात दशमलव चार प्रतिशत तक बढ़ गई है।
  4. तीसरी सूचना क्या है?
    Sample answer: भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ी तीसरी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि भारत दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। भारत की अर्थव्यवस्था मार्च के अंत तक सात दशमलव छह की रफ़्तार से बढ़ी है।
  5. वर्ल्ड बैंक ने अपने नये आँकड़े जारी करते हुए देशों को कितनी श्रेणियों में बाँटा है? उन श्रेणियों में आनेवाले देशों के नाम लिखिए ।
    Sample answer: वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि अब विकसित देशों को हाई इनकम कन्ट्रीज कहा जायेगा, जबकि, चीन, मैक्सिको, और ब्राजील जैसे देशों को अपर मिडल इनकम कन्ट्रीज कहा जायेगा तथा भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों को लोअर मिडल इनकम कन्ट्रीज यानि निम्न मध्यम आयवाला देश कहा जायेगा।

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.