Grammar Notes 7.1: Dative Subject Construction I

Dative Subject Construction in Hindi (DSC) is often called the Experiencer Subject Construction or, sometimes casually, the subject + को construction, as the subject is marked with the dative case (को). The logical subject is in the role of an experiencer in the real world. This construction is used when the subject’s sensation, feelings, emotional experiences, perception, state of affairs, needs, and obligation/compulsion are expressed. The verb in the experiencer subject construction/DSC does not agree with the experiencer (the logical subject), but the noun which is not marked with any (morphological) case and which refers to the source of the experiencer. Pay attention to the specific verbs that are used with particular nouns.

Look at the following examples.

लगना भूख (f.) लगना to feel hungry कार्यक्रम देर से समाप्त हुआ, इसलिए बच्चों को बहुत भूख लगी थी।
प्यास (f.)लगना to feel thirsty कड़ी धूप में दो घंटे खेल का अभ्यास करने के कारण जय (m) को प्यास लगी।
अच्छा लगना to like मुझे बारिश में भीगना अच्छा लगता है।
बुरा लगना to dislike शांति (f) को बुरा लगा कि उसके किसी मित्र ने उसे शाम की पार्टी पर आमंत्रित नहीं किया।
डर (m.)लगना to get scared चन्दन (m) को अँधेरे से डर लगता है इसलिए वह कमरे में एक छोटी बत्ती जलाकर रखता है।
चोट (f.) लगना to hurt बर्फ़ में गिरने से उसको काफ़ी चोट लगी थी।
गर्मी (f.)लगना to feel hot निधि (f) को बहुत गर्मी लग रही थी क्योंकि उसके कमरे में पंखा नहीं था ।
ठंड (f.) लगना to feel cold आज मैं घर से बाहर नहीं निकली क्योंकि मुझे ठंड लग रही थी।
X को लगना it seems to X उसकी माँ को लगा उसने दोस्तों के साथ खाना खा लिया था।
आना नींद (f.)आना to feel sleepy आज ज़्यादा काम करने की वजह से नंदिनी (f) को बहुत नींद आ रही है।
गुस्सा (m.)आना to be angry परीक्षा में राम (m) के कम नंबर आने पर उसके पिताजी को बहुत गुस्सा आया।
हिंदी (f.)आना to know Hindi उसको हिंदी नहीं आती, इसलिए उससे अंग्रेजी में बात करो ।
होना अफ़सोस(m.)होना to feel sorry कृष्णा (f) को यह सुनकर अफ़सोस हुआ कि उसकी सहेली ने पढाई छोड़ दी।
ख़ुशी (f.) होना to be happy नौकरी मिलने पर मुझे बहुत ख़ुशी हुई।
दुःख (m.) होना to be sad केतन (m ) को दुःख हुआ कि उसका काम किसी को पसंद नहीं आया।
पसंद (f.) होना to like उसको आम सबसे ज़्यादा पसंद है।

Exercises

(Ex.1.1.) Fill in the blanks with the correct verbal phrases using the infinitive verbs given in the brackets.

  1. मुझे लगता है कि उसे चाय (पसंद न होना)
  2. जब वह पेड़ से गिरा तब उसे (चोट लगना)
  3. उसे पंजाबी खाना (अच्छा नहीं लगना) क्योंकि वह मसालेदार होता है।
  4. प्रदीप (m.) ने रात से कुछ नहीं खाया है, तो उसे (भूख लगना) ।
  5. सुनंदा (f.) की शादी के बारे में सुनकर दादी को (ख़ुशी होना) ।
  6. उसे क्लास में बहुत (नींद आना) ।
  7. बस की दुर्घटना की बात सुनकर सबको बहुत (अफ़सोस होना) ।

(Ex. 1.2.) Translate the following sentences into Hindi.

  1. I like to play the piano.
  2. You will come to like the film (come to like -पसंद आना ).
  3. You will feel hot if you go to India in May.
  4. Are you not feeling hungry?
  5. I (f.) started to feel sleepy after eating lunch.
  6. I need water, because I am feeling very thirsty.
  7. The child got frightened (डर लगना) upon seeing the lion.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.