Grammar Notes 10.1: Participles: ही and भी

ही participle in Hindi is equivalent to “just,” “only” in English. It expresses the idea of exclusiveness.

For example:

मैं ही हिन्दी पढ़ता हूँ|                                   Only I study Hindi.

राम का भाई ही मालिक है|                           Only Ram’s brother is an owner.

मेरे पिता जी ही सारे बड़े फ़ैसले करते हैं| Only my father takes all the big decisions.

 

भी participle in Hindi is equivalent to “too,” “also” in English. It expresses the idea of inclusiveness.

For example:

मैं भी हिन्दी पढ़ता हूँ|                                  I, also, study Hindi.

राम का भाई भी मालिक है|                          Ram’s brother, also, is an owner.

मेरे पिता जी भी सारे बड़े फ़ैसले करते हैं|       My father, also, takes all the big decisions.

The table below shows the forms of pronouns with The table below shows the forms of pronouns with ही and भी

Pronouns ही भी
मैं मैंही मैंभी
हम हमही हमभी
तू तूही तू भी
तुम तुम्ही तुमभी
आप आपही आपभी
यह यही यहभी
वह वही वहभी
ये इन्हीं येभी
वे उन्हीं वेभी
यहाँ यहीं यहाँभी
वहाँ वहीं वहाँभी
अब अभी अबभी
तब तभी तबभी

तो participle in Hindi does not have an English equivalent. It is used right after a noun or a phrase that is compared to something else. It refers to the opposite idea. Additionally, तो is also used as a topic marker.
For example:
चाय तो गरम है| (मगर समोसा ठंडा है|) The tea is hot (but the samosa is cold.).
मैं तो यहाँ हूँ| (मगर तुम कहाँ हो?) I am here (but where are you?).
भारत तो गरीब है| (लेकिन तेजी से आगे बढ़ रहा है|) India is poor (but it is growing faster.).
मैं तो चाय लाऊँगा| I will bring tea. (Here, मैं I is a topic.)
यह कमरा तो बहुत अच्छा है| This room is very good. (Here कमरा room is a topic.)
उसमें दया तो है| He has mercy. (Here दया mercy is a topic.)

Exercise 1.1

Change the following sentences into English:

  1. मैं ही यहाँ रहती हूँ|
  2. यही मेरा दोस्त श्याम है|
  3. मैंने ही आपको बुलाया है|
  4. वही मेरी चाची हैं|
  5. सुरेश ने ही मुझे कहा कि आप ने मुझे माफ़ कर दिया|
  6. इन्हीं लोगों ने मुझे सताया है|
  7. उन्हीं लोगों के पास मेरी किताब है|
  8. माँ ही मुझे प्यार करती हैं|
  9. पिता जी ही सुबह-सवेरे उठते हैं|
  10. मेरा परिवार ही मुझे सहारा देगा|

Exercise 1.2

Change the following sentences into English:

  1. वह भी आयेगी|
  2. मेरी माँ भी हिन्दी बोलती हैं|
  3. मेरे पिता जी भी चाहते हैं कि मैं भारत जाऊँ|
  4. मेरा भाई भी नौकरी करता है|
  5. मेरे चाचा भी न्यू यॉर्क में रहते थे|
  6. क्या आप भी हिन्दी बोलना चाहती हैं?
  7. मेरे घर के नौकर भी शिष्ट हैं|
  8. मेरे देश में भी विकाश हो सकता है|
  9. मेरे बच्चे भी मेरी बात नहीं मानते|
  10. गरीबी में भी सुख से रहा जा सकता है|

Exercise 1.3

Change the following sentences into English:

  1. खाना तो अच्छा है मगर पानी गंदा है|
  2. राहुल गरीब तो है लेकिन ईमानदार है|
  3. मेरे घर वाले तो मुझे बहुत प्यार करते हैं|
  4. मेरा बेटा तो बदमाश है लेकिन बेटी बहुत अच्छी है|
  5. मेरे पास काम तो है लेकिन पैसे नहीं हैं|
  6. लोगों के पास पैसे तो हैं लेकिन उनमें दया नहीं है|
  7. आपके पास सब कुछ तो है, आपको और क्या चाहिए?
  8. मेरे गाँव में बिजली तो नहीं है लेकिन अशिक्षा का अंधकार नहीं है|
  9. आपका शरीर तो ज़िंदा है मगर आत्मा मर गयी है|
  10. मेरे पास यूनिवर्सिटी की डिग्री तो है मगर कोई नौकरी नहीं है|

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.