"

Chapter 7: Answer Key

7.1 साम्प्रदायिकता : पिछड़ेपन की निशानी

1.1 Comprehension questions based on the text.

१. नेहरू जी के विचार में साम्प्रदायिकता क्या है?
नेहरू जी के विचार में साम्प्रदायिकता एक पिछड़े राष्ट्र का चिह्न है।
२. तीन सौ या चार सौ वर्ष पहले यूरोप किस वजह से टूट गया था?
तीन सौ या चार सौ साल पहले राजनीती में धर्म या मज़हब को लाने की वजह से यूरोप टूट गया था।
३. राष्ट्रवाद किसके साथ जीवित नहीं रह सकता?
साम्प्रदायिकता के साथ राष्ट्रवाद जीवित नहीं रह सकता।
४. हमेशा से भारत की कमज़ोरी क्या रही है?
अलगाव हमेशा भारत की कमज़ोरी रही है।
५. छोटे और तंग दिमागों की उपज किसे कहते हैं?
पृथकतावादी प्रवृत्तियां छोटे और तंग दिमागों की उपज होती है।
६. नेहरू जी का पृथकतावादी प्रवृत्तियों के बारे में क्या विचार है?
नेहरू जी पृथकतावादी प्रवृत्तियों को खतरनाक और गलत समझते हैं।
OR
नेहरू जी पृथकतावादी प्रवृत्तियों को छोटे और तंग दिमागों की उपज मानते हैं।

1.3 Construct full sentences in any tense with the components given in the brackets. You can insert any adverbs or adjectives wherever relevant.

१. (वह, खाना, पकाना, चाहना)
वह खाना पकाना चाहता था।
२. (हम, गाना, सीखना, चाहना )
हम गाना सीखना चाहते हैं।
३. (बच्चे, खेलना, चाहना )
बच्चे खेलना चाहते हैं।
४. (निशा, नये कपड़े, खरीदना, चाहना )
निशा नये कपड़े खरीदना चाहती थी।
५. (अमन, डॉक्टर, बनना, चाहना )
अमन डॉक्टर बनना चाहता है।
६. (तुम, घर, जाना, चाहना)
क्या तुम (f.) घर जाना चाहती थीं?
७. (सीमा, पिछले साल, शादी करना, चाहना)
सीमा पिछले साल शादी करना चाहती थी।
८. (विद्या [f.], सिनेमा, देखना, चाहना)
विद्या सिनेमा देखना चाहती है।
९. (कमल, परीक्षा, नहीं देना, चाहना )
कमल परीक्षा नहीं देना चाहता था।
१०. (तुम, छुट्टियों में, कहाँ जाना, चाहना ?)
आप छुट्टियों में कहाँ जाना चाहती हैं ?

1.4 Please locate the words and make a sentence using each of the words.

1. कमज़ोरी, अलगाव हमेशा भारत की कमज़ोरी रही है।
2. खतरनाक, रात में अकेले बाहर जाना खतरनाक है।
3. कामयाबी, मेहनत करने से कामयाबी मिलेगी।
4. विश्वास, हमें सफलता का पूरा विश्वास है।
5. मेहनत, सोनम ने प्रतियोगिता में जीतने के लिए कड़ी मेहनत की थी।
6. हित , भारत के महान हित में अपने छोटे-छोटे हितों को भूल जाना चाहिये।

7.2 गणतंत्र दिवस (Republic Day)

2.3 Short answer questions.

  1. भारत में गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है।
  2. २६ नवम्बर १९४९ को भारतीय संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था ।
  3. संविधान निर्माण के लिए बनाई गई प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ बाबासाहेब आंबेडकर थे ।
  4. भारतीय संविधान के निर्माण में २ वर्ष, ११ माह, और १८ दिन लगे।
  5. नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शानदार परेड आयोजित किया जाता है।
  6. गणतंत्र दिवस में परेड इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक होता है।
  7. गणतंत्र दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया जाता है।
  8. २०१५ के समारोह में मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा थे।
  9. भारत में २६ नवम्बर को संविधान दिवस कहा जाता है।

7.6 Kerjriwal’s interview

6.3 Answer the following questions.

  1. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिये चुनाव डिलेइ करने की, आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की और बेईमानी से सरकार बनाने की कोशिश की।
  2. केजरीवाल के इस्तीफ़ा देने से दिल्ली का बहुत बुरा हाल हो गया।
  3. केजरीवाल के पास पूर्ण बहुमत नहीं था, इसलिए वह सीट छोड़कर चले गये ।
  4. अरविंद ने यह सोचकर इस्तीफ़ा दिया था कि चुनाव होंगे और उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगा ।
  5. आम आदमी पार्टी से एक नई तरीक़े की राजनीती आई जो साफ़ सच्ची और सुथरी थी।
  6. केजरीवाल मानते हैं कि उनको बदलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया, कोई भ्रष्टाचार और कुकर्म नहीं किया।
  7. आम आदमी पार्टी को लगता कि उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया जो अनैतिक था, इम्मॉरल था, और अनएथिकल था।
  8. अरविंद केजरीवाल के दिल्ली से चले जाने पर लोगों ने उनको भगोड़ा, अराजक और ज़िद्दी कहा ।
  9. केजरीवाल जनता को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वह इस्तीफ़ा नहीं देंगे।

7.7 भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए संसद में अच्छे लोग भेजना जरूरी है!

7.1 Short answers based on the text.

१.भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए क्या करना ज़रूरी है ?
२. १६ अगस्त को लोगों ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए क्या किया था?
३. अन्ना हज़ारे जी ने टैक्स के पैसे कैसे खर्च करने की सलाह दी है ?
४. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोगों ने कौनसा कानून बनाने के लिए कहा था?
५. भारत की परंपरा किन चीज़ों पर आधारित है?
६. अन्ना हज़ारे जी कितने सालों से भ्रष्टाचार कम करने का प्रयास कर रहे हैं?

7.4 The following words are derivations of some words introduced in the text. Please locate the words and make a sentence using each of those words.

1. मुक्ति (n.f., salvation, liberation, freedom)
2. कलंक (n.m., blemish, stigma, disgrace)
3. आदर्शलोक (n.m., Utopia)
4. अपराध (n.m., crime, offense)
5. पारंपरिक (adj., traditional)
6. स्वार्थहीन (adj., selfless, unselfish)

7.8 Modi’s interview

8.3 Answer the following questions in Hindi.

  1. मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने में मुख्यमंत्री के रूप में मिला अनुभव काम आया।
  2. प्रधानमंत्री के जीवन में शिक्षकों और अनुभवों का योगदान रहा।
  3. प्रधानमंत्री ने अपने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि वे प्रधानमंत्री बनेंगे ।
  4. नहीं, प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा कि जीवन में कुछ करने के सपने देखने चाहिए।
  5. जापान और भारत की शिक्षा प्रणाली में सबसे बड़ा अंतर अनुशासन है।
  6. शिक्षक को बच्चों में भेदभाव नहीं करना चाहिए।
  7. प्रधानमंत्री को लगता है कि बिना शरारत के बच्चों का विकास रुक जाता है।
  8. स्कूलों में शौचालय को पहल देना इस प्रयास का हिस्सा है कि लड़कियां स्कूली पढ़ाई बीच में न छोड़ें ।
  9. नरेंद्र मोदी जी ने देश की सेवा के लिए बच्चों से बिजली बचाने के लिए और एक पौधा लगाने के लिए कहा।
  10. प्रधानमंत्री के लिये राजनीति मुश्किल पेशा नहीं है क्योंकि वह इसे सेवा मानते हैं और सेवा करने से थकान नहीं होती।
  11. पूरे भारत को पढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया और सभी भाषाओं में आधुनिक तकनीक उपलब्ध करवाना चाहते हैं ।

(8.4.) इन शब्दों से वाक्य बनाइये.

1. मुखातिब होना – पीछे से आवाज़ सुनकर, प्रोफ़ेसर मुड़े और अपने दोस्त से मुखातिब हुए।
2. योगदान होना – दीपक की जीत में उसके माँ और पिताजी का बहुत बड़ा योगदान है।
3. बन नहीं पाना – परिश्रम करने के बावजूद प्रिया बड़ी कलाकार नहीं बन
4. व्यक्त करना – इंटरव्यू में सोनू ने अपने विचार व्यक्त किये।
5. तैयारी करना – अगले ओलंपिक्स के लिए खिलाड़ी अभी से तैयारी कर रहे हैं।
6. याद होना – दादी माँ को अभी भी अपने बचपन की बातें याद हैं।
7. दिक्कत होना – बारिश में बाहर जाने में दिक्कत होती है।
8. जान देना – सिपाही अपने देश के लिए जान देते हैं।
9. सेवा करना – राम ने अपने माँ और पिताजी की ख़ूब सेवा की।
10. आदत डालना – नयी नौकरी मिलने पर शांति ने सुबह ५ बजे उठने की आदत डाली।

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.

Share This Book