9.2 Text #2

Text#2: भारत की नई स्वास्थ्य नीति का विश्लेषण

किसी भी देश के सम्पूर्ण विकास के लिए उसके देशवासियों का स्वस्थ होना बहुत ज़रूरी है। सरकार ने देश में स्वास्थ्य सुधार करने के लिए एक बहुत बड़ा क़दम उठाया है। केंद्र सरकार ने नेशनल हेल्थ पालिसी का ऐलान किया है।

नई हेल्थ पालिसी के तहत देश के हर नागरिक को इलाज की सुविधा मिलेगी और कोई भी अस्पताल या डॉक्टर अब मरीज़ को इलाज के लिए मना नहीं कर पायेगा। यह भारत के लिए एक बहुत बड़ा सुधार है क्योंकि भारत में क़रीब 84 प्रतिशत लोगों के पास हेल्थ इन्शुरेंस या बीमारी में आर्थिक मदद करने वाली कोई भी योजना की सुविधा नहीं है। ऐसे में नई स्वास्थ्य नीति देश के लोगों को स्वास्थ्य का पूर्ण स्वराज दिला सकती है।

सबसे पहले आपको यह बताते हैं कि नई हेल्थ पालिसी की बड़ी बातें क्या हैं जो आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकती हैं। इस नई पालिसी के तहत आनेवाले समय में मरीज़ों को सभी सार्वजनिक अस्पतालों में मुफ़्त दवाइयाँ, बीमारी के लिए मुफ़्त डाइग्नोसिस और मुफ़्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना में प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी शामिल किया जायेगा और इसके लिए इन अस्पतालों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक तय रक़म दी जाएगी।

सरकार का लक्ष्य है कि वह अपने जीडीपी का कम से कम दो दशमलव पाँच प्रतिशत हिस्सा लोगों के स्वास्थ्य पर ख़र्च करे। इस समय भारत सरकार अपने जीडीपी का सिर्फ़ एक दशमलव शून्य चार प्रतिशत हिस्सा ही स्वास्थ्य क्षेत्र पर ख़र्च करती है, जो कि बहुत कम है। जबकि चीन जैसे देश बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अपने जीडीपी का तीन प्रतिशत और ब्राजील चार प्रतिशत से ज़्यादा ख़र्च करता है। वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाइजेशन के मुताबिक सभी देशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने जीडीपी का पाँच फ़ीसदी हिस्सा ख़र्च करना चाहिए।

नई स्वास्थ्य नीति के तहत सरकार ने इमरजेंसी केसेज़ के लिए एक हज़ार लोगों की जनसंख्या पर अस्पताल के कम से कम दो बेड्स उपलब्ध करवाने का लक्ष्य भी तय किया है। नई स्वास्थ्य नीति के तहत कुछ और बड़े लक्ष्य भी रखे गए हैं, जैसे सरकार का लक्ष्य है कि देश के लोगों के औसत जीवनकाल को 2025 तक बढ़ाकर सत्तर वर्ष किया जाये। फ़िलहाल भारत में रहने वाले लोगों का औसत जीवनकाल क़रीब साढ़े सड़सठ वर्ष है।

सरकार ने नवजात शिशु मृत्यु दर भी कम करने का लक्ष्य रखा है। फ़िलहाल भारत में जन्म लेने वाले एक हज़ार बच्चों में से चालीस की मौत हो जाती है। सरकार चाहती है कि 2019 तक नवजात शिशु मृत्यु दर 28 हो जाये। जबकि बच्चों को जन्म देते वक़्त भारत में एक लाख माताओं में से 167 की मौत हो जाती है। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2020 तक यह दर 100 से ज्यादा न हो।

इस प्रस्ताव के अनुसार ज़िला अस्पतालों और इससे ऊपर के अस्पतालों को पूरी तरह सरकारी नियंत्रण से अलग किया जायेगा और इसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित करवाया जायेगा। इस नई स्वास्थ्य नीति के तहत यह भी कहा गया है कि देश से लैप्रोसी यानी कुष्ठ रोग 2018 तक पूरी तरह से ख़त्म हो जायेगा।

हमारे देश में अक्सर स्वराज की बातें होती हैं। लेकिन हमारे देश में आज भी हर नागरिक को, प्रत्येक नागरिक को बीमार होने पर चिकित्सा की सुविधा मिलने की कोई गारण्टी नहीं है। लोगों को स्वास्थ्य का पूर्ण स्वराज अभी तक नहीं मिला है। जो लोग खुद बीमार हैं वे एक स्वस्थ और सफल राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकते हैं? इसलिए भारत की बिमारियों का इलाज सरकार और सिस्टम को मिलकर करना ही होगा।

फ़िलहाल सरकार ने नई स्वास्थ्य नीति का ऐलान तो कर दिया है और इसके लिए टारगेट भी सैट कर दिए हैं, लेकिन इन लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई कई ऐसी दवाइयाँ और उपकरण हैं जिनके लिए लोगों को बहुत ज़्यादा दाम आज भी देने पड़ते हैं। कुछ दिन पहले सरकार ने कार्डियक स्टैण्ड के दाम कम किये थे तब हमने आपको इस विषय पर अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग दिखाई थी। लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे ज़रूरी मेडिकल डिवाइसेज हैं जो बहुत महंगे हैं।

Glossary

नया adj. new
स्वास्थ्य n.m. health
नीति n.f. policy
विश्लेषण n.m. analysis
देश n.m. country
सम्पूर्ण adj. whole, complete
विकास n.m. development
देशवासी n.m. inhabitants
स्वस्थ adj. healthy
ज़रूरी adj. essential, important
सरकार n.f. government
सुधार n.m. reform, improvement
क़दम n.m. step
उठाना v.t. to take
केंद्र n.m. center
ऐलान करना v.t. to announce
हर adj. each, every
नागरिक n.m. citizen
इलाज n.m. treatment
सुविधा n.f. convenience
कोई भी adj. any one
अस्पताल n.m. hospital
या conj. or
मरीज़ n.m. patient
मना करना v.t. to refuse, to deny
क़रीब adj. approximately
प्रतिशत adj. percent
बीमारी n.f. disease, illness
आर्थिक adj. financial
मदद करना v.t. to help
योजना n.f. plan, planning
पूर्ण adj. total, complete
स्वराज n.m. self-rule, autonomy
बात n.f. thing, matter
लाभदायक adj. useful
पालिसी n.f. policy
समय n.m. time
सभी adj. all
सार्वजनिक adj. public
मुफ़्त adj. free of cost
दवाई n.f. drug, medicine
शामिल करना v.t. to involve
बीमा n.m. insurance
तय adj. fixed
रक़म n.f. amount
लक्ष्य n.m. objective, target
जीडीपी n.f. GDP [Gross Domestic Product]
कम से कम adj. at least
दशमलव adj. decimal
हिस्सा n.m. part
ख़र्च करना v.t. to spend
शून्य n.m. zero
क्षेत्र n.m. sector, area
कम adj. less, little
जबकि conj. whereas
बेहतर adj. better, outstanding
सेवा n.f. service
फ़ीसदी n.m. percent
हज़ार adj. thousand
जनसंख्या n.f. population
उपलब्ध करवाना v.t. to provide
तय करना v.t. to fix, to decide
रखा जाना v.i. to be kept
औसत adj./n.f. average/the average
जीवनकाल n.m. life span
बढ़ाना v.t. to increase
सत्तर adj. seventy
वर्ष n.m. year
फ़िलहाल adv. at the moment
साढ़े सड़सठ adj. sixty-seven and half
नवजात adj. newborn
शिशु n.m. infant
मृत्यु दर n.f. mortality rate
जन्म n.m. birth
चालीस adj. forty
मौत n.f. death
वक़्त n.m. time
लाख adj. hundred thousand
माता n.f. mother
प्रस्ताव n.m. proposal
ज़िला n.m. district
पूरी तरह adv. completely
सरकारी adj. official, governmental
नियंत्रण n.m. control
अलग करना v.t. to separate
संचालित करना v.t. to operate
यानि conj. namely, meaning that
कुष्ठ रोग n.m. leprosy
ख़त्म होना v.i. to be finished
अक्सर adj. often
स्वराज n.m. self-rule
हर adj. each, every
नागरिक n.m. citizen
प्रत्येक adj. each, every
बीमार adj. sick, ill
चिकित्सा n.f. treatment
गारण्टी n.f. guarantee
सफल adj. successful
राष्ट्र n.m. nation
निर्माण n.m. construction
इसलिए conj. therefore, so
उपकरण n.m. equipment
दाम n.m. price
कम करना v.t. to reduce
विषय n.m. topic, subject
महंगा adj. expensive

Key phrase

X के तहत under X प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत महाराष्ट्र के गांवों का विकास किया जाएगा।

Under the Public Private Partnership, the villages of Maharashtra will be developed.

कम से कम at least सीरिया के एक शहर पर किए गए हवाई हमले में कम से कम दस लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।

At least ten people were killed and dozens injured in airstrikes on a Syrian city.

X के मुताबिक according to X एग्जिट पोल के मुताबिक अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव में आगे चल रहे हैं।

According to exit polls, Republicans in America are ahead in the presidential election.

X में से out of X 100 मेंसे 99 व्यक्तियोंको “स्वतंत्रता” शब्दकापूराअर्थनहींपताहोगा।

99 out of 100 people do not know the full meaning of the word “freedom”.

X के अनुसार according to X 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या लगभग एक अरब इक्कीस करोड़ है।

According to the 2011 census, the total population of India is approximately one billion and two hundred ten million.

Exercises

Question 2.1: Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. सरकार ने देश में स्वास्थ्य सुधार करने के लिए एक बहुत छोटा क़दम उठाया है।
  2. भारत में क़रीब 84 प्रतिशत लोगों के पास हेल्थ इन्शुरेंस की सुविधा है।
  3. भारत के लिए नई हेल्थ पालिसी एक बहुत बड़ा सुधार नहीं है।
  4. नई हेल्थ पालिसी के तहत देश के हर नागरिक को इलाज की सुविधा मिलेगी।
  5. नई स्वास्थ्य नीति देश के लोगों को स्वास्थ्य का पूर्ण स्वराज दिला सकती है।
  6. केंद्र सरकार ने नेशनल हेल्थ पालिसी का ऐलान अभी नहीं किया है।
  7. अब कोई भी अस्पताल मरीज़ को इलाज के लिए मना नहीं कर पायेगा।

Question 2.2: Fill in the blanks with the correct word or phrase as it appears in the text.

  1. भारत सरकार का लक्ष्य है कि वह अपने जीडीपी का कम से कम—————– हिस्सा लोगों के स्वास्थ्य पर ख़र्च करे।
    1. दो दशमलव पाँच प्रतिशत
    2. दो दशमलव आठ प्रतिशत
    3. तीन दशमलव पाँच प्रतिशत
    4. तीन दशमलव दो प्रतिशत
  2. इस समय भारत में सरकार अपने जीडीपी का—— प्रतिशत हिस्सा स्वास्थ्य क्षेत्र पर ख़र्च करती है।
    1. एक दशमलव शून्य चार
    2. एक दशमलव शून्य पाँच
    3. एक दशमलव शून्य सात
    4. एक दशमलव शून्य तीन
  3. वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाइजेशन के मुताबिक सभी देशों को स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने जीडीपी का ——-हिस्सा ख़र्च करना चाहिए।
    1. आठ फ़ीसदी
    2. सात फ़ीसदी
    3. छह फ़ीसदी
    4. पाँच फ़ीसदी
  4. इमरजेंसी केसेज के लिए एक हज़ार लोगों की जनसंख्या पर अस्पताल के कम से कम ———-उपलब्ध करवाने का लक्ष्य तय किया है।
    1. पांच बेड्स
    2. दो बेड्स
    3. तीन बेड्स
    4. चार बेड्स
  5. नई स्वास्थ्य नीति के तहत भारत से लैप्रोसी यानि कुष्ठ रोग ———तक पूरी तरह से ख़त्म हो जायेगा।
    1. 2018
    2. 2019
    3. 2020
    4. 2021

Question 2.3: Answer the following questions based on the text given above:

  1. As per the article, what is the average life span in India and what will be the changes in it by 2025?
  2. What is the infant mortality rate now in India and what will be its status by 2019?
  3. What facilities will be provided under the new health policy?
  4. What is the current mortality rate for mothers and what will be its status by 2020?
  5. What has been said about governmental-private hospitals in this article?

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.