"

9.1 Text #1

Text #1: [मरीज़, जिसका नाम सुरेश है, दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर विजय गुप्ता से अपने स्वास्थ्य, बीमारी, तथा दवा के बारे में जानने के लिए उनके कार्यालय जाकर उनसे मिलता है।]

सुरेश:डॉक्टर साहब नमस्कार

डॉक्टर विजय गुप्ता: नमस्कार सुरेश जी, आइये बैठिये। क्या हाल-चाल है आपके? आपकी तबियत कैसी है?

सुरेश: डॉक्टर साहब तबियत अच्छी नहीं है इसलिए तो आपके पास आया हूँ। मुझे काफ़ी दिनों से बुखार है और सिरदर्द की शिकायत भी रहती है। किसी काम में मन नहीं लगता और हमेशा चिंता बनी रहती है।

डॉक्टर विजय गुप्ता: आपको बुखार कब से है?

सुरेश: पिछले एक हफ़्ते से बुख़ार है। मुझे अच्छी तरह से याद है मुझे सात आठ दिन पहले हल्की ठण्ड लगी थी और उसके बाद जुक़ाम हो गया था। उसके बाद खांसी होनी भी शुरू हो गयी और फिर बुखार हो गया। इसलिए मैंने घर में ही रखी हुई खाँसी और जुकाम की दवा ली थी लेकिन ज़्यादा असर नहीं हुआ। हाँ इतना अवश्य हुआ कि अब जुकाम और खांसी तो नहीं है लेकिन बुखार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब आप ही बताइये मैं क्या करूँ?

डॉक्टर विजय गुप्ता: आप तो काफी दिनों से बीमार लगते हैं। चिंता की कोई बात नहीं मैं पहले लैब से कुछ टेस्ट करवाने के लिए भेजता हूँ क्योंकि आपके खून के नमूने से यह पता चलेगा कि कहीं आपको मलेरिया तो नहीं हो हुआ है, उसके बाद ही निश्चित तौर पर कुछ कहा जा सकता है। आप अपने खून की जाँच कराके कल तक रिपोर्ट लाइए तब तक के लिए मैं आपको कुछ दवाएं लिख देता हूँ। और रही बात किसी काम में में मन नहीं लगने की तो आजकल मौसम बदल रहा है इसलिए कुछ लोगों को अवसाद की शिकायत भी रहती है। इसके लिए आप भरपूर आराम कीजिये और हल्का-फुल्का व्यायाम या योगा कीजिये इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी तथा किसी काम को करने में मन लगेगा।

सुरेश: इसके लिए आपका शुक्रिया। मेरा एक प्रश्न और है आपसे वह है यह कि मुझे धूम्रपान की आदत भी है क्या इससे भी कोई खांसी का सम्बन्ध हो सकता है?

डॉक्टर विजय गुप्ता: ओह हो, आप धूम्रपान बंद कीजिये इससे न केवल खांसी बल्कि हृदय सबंधी बीमारियाँ तथा फेफड़ों का कैंसर भी होने की सम्भावनाएँ होती हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही हमारे देश में इस पर यानी धूम्रपान सम्बन्धी बीमारियों पर एक रिपोर्ट आयी है उसमें हृदयाघात और धूम्रपान में सम्बन्ध दिखाया गया है।

सुरेश:यह तो आपने बहुत अच्छी बात बताई मैं आपकी राय पर विचार करूँगा, डॉक्टर साहब। आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

विजय गुप्ता: जी, आपका भी बहुत धन्यवाद।

Glossary

मरीज़ n.m. patient
स्थित adj. situated
अखिल adj. all
भारतीय adj. Indian
आयुर्विज्ञान n.m. medical science
संस्थान n.m. institute
स्वास्थ्य n.m. health
बीमारी n.f. disease, illness
तथा conj. and
दवा n.f. medicine
कार्यालय n.m. office
मिलना v.t. to meet
नमस्कार n.m. hello
हाल-चाल n.m. condition, situation
तबियत n.f. health
काफ़ी adj. enough, sufficient
बुखार n.m. fever
सिरदर्द n.m. headache
शिकायत n.f. complaint
काम n.m. work
मन n.m. mind
लगना v.i. to seem
हमेशा adj. always
चिंता n.f. anxiety, worry
हफ़्ता n.m. week
याद n.f. memory, remembrance
हल्का adj. mild, light
ठण्ड n.f. cold
जुक़ाम n.m. cold
खांसी n.f. cough
शुरू होना v.i. to begin
असर n.m. effect
अवश्य adv. sure, certainly
कम होना v.i. to decrease
बीमार adj. sick, ill
खून n.m. blood
नमूना n.m. sample
पता चलना v.i. to come to know
मलेरिया n.m. malaria fever
निश्चित तौर पर adv. certainly
आजकल adj. nowadays
मौसम n.m. weather, season
बदलना v.i. to change
अवसाद n.m. depression
भरपूर adj. complete, full
आराम n.m. rest
हल्का-फुल्का adj. light, mild
व्यायाम n.m. exercise
या conj. or
योगा n.m. yoga
मानसिक adj. mental, psychological
शांति n.f. peace
मिलना v.i. to be available
तथा conj. and
प्रश्न n.m. question
धूम्रपान n.m. smoking
आदत n.f. habit
सम्बन्ध n.m. relation, connection
ओह हो n.m. oh
बंद करना v.t. to quit, to give up
adj. not only
केवल adj. not only
बल्कि adj. but also
हृदय n.m. heart
सबंधी adj. related
फेफड़ा n.m. lung
कैंसर n.m. cancer
सम्भावना n.f. possibility
अभी adv. right now, so far
देश n.m. country
यानी adv. namely, it means, i.e.
हृदयाघात n.m. cardiac arrest
बात n.f. thing, matter
राय n.f. advice
विचार करना v.t. to think about
शुक्रिया n.m. thanks
धन्यवाद n.m. thanks

Key phrases

X के लिए for X व्यक्ति के मोटापे को जानने के लिए अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके प्रयोग में लाए जाते हैं।

Different types of methods are used in different countries to know the obesity of a person.

हाल-चाल well being बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड का हाल-चाल पूछने के लिए बेंगलुरु पहुंची.

The Bollywood actress reached Bangalore to ask about her boyfriend’s well-being.

X की शिकायत रहना to complain about X बहुत दिनों तक मलावरोध की शिकायत रहने से रोगी को बवासीर इत्यादि रोग भी हो जाते हैं।

Complaining of/having constipation for many days can develop into piles or other similar diseases.

मन लगना to feel at home जहाँ भी मेरी बीवी होती है, वही मेरा मन लगता है।

I feel at home wherever my wife is.

चिंता बनी रहना to remain worried किसानों के लिए चिंता बनी रहना लाजमी है।

The farmers are bound to remain worried.

ठण्ड लगना to feel cold अगर आपको हर समय ठंड लगने की समस्या हो तो ये कई बीमारियों का संकेत हो सकता है।

If you have a problem of feeling cold all the time, then it can be a sign of many diseases.

रखा हुआ kept घर में सारे सामान को साफ़ करके रखा हुआ था।

All the things in the house were kept clean.

असर होना to affect मतभेद होना मामूली बात है लेकिन इसका सरकार के चलने पर असर नहीं होना चाहिए।

Differences of opinion are common, but they should not affect the government’s ability to function.

X का नाम ही नहीं लेना to not show any sign of X बहुत बरसात हो रही है और पानी तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।

It is raining heavily, and the water shows no sign of stopping soon.

X को Y adj. लगना Y seems (adj.) to X मुझे वह बीमार लगता है ।

He seems sick to me.

कोई बात नहीं it does not matter तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं तुम किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी।

If you do not like me, it does not matter, if you like someone else, it will be a problem.

X को पता चलना for X to come to know आयकर विभाग को 250 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है।

The Income Tax Department has come to know of the undisclosed property, worth 25 million rupees.

कि कहीं lest रेप पीड़िता डरी हुई थी कि कहीं उसका पति उसे न छोड़ दे।

The rape victim was in fear, lest her husband leave her.

Exercises

Question 1.1: Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. मरीज़ को पिछले एक महीने से ज़ुकाम है।
  2. मरीज़ को धूम्रपान की आदत है।
  3. मरीज़ को काफ़ी दिनों से बुखार है।
  4. मरीज़ की तबियत बहुत अच्छी है।
  5. डॉक्टर मरीज़ के खून का नमूना लेता है।

Question 1.2: Fill in the blanks with the correct word or phrase as it appears in the text.

  1. मरीज़ का नाम————– है।
    1. हरीश
    2. रमेश
    3. सुरेश
    4. राजेश
  2. डॉक्टर का नाम——————- है।
    1. अजय
    2. विजय
    3. जीत
    4. अजीत
  3. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान—————— में स्थित है।
    1. मुम्बई
    2. कोलकाता
    3. दिल्ली
    4. चेन्नई
  4. डॉक्टर से मिलने मरीज़ उनके——————– जाता है।
    1. घर
    2. कार्यालय
    3. दुकान
    4. होटल
  5. मरीज़ ने घर में ही रखी हुई खाँसी और जुकाम की दवा ली थी लेकिन —————————–।
    1. एकदम असर नहीं हुआ
    2. ज़्यादा असर नहीं हुआ
    3. ज़्यादा असर हुआ
    4. थोड़ा असर हुआ

Question 1.3: Answer the following questions based on the text given above:

  1. Is there some connection between smoking and cough? If yes, what are those?
  2. What are the effects of smoking? Write in detail.
  3. What are the remedies for depression? Write in detail as per the text given above.
  4. What is/are the name/s of disease/s the patient is suffering from?
  5. What remedies does the doctor prescribe to him?

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.

Share This Book