8.3 Fill in the blanks with the most suitable option given in the bracket.

भारत सरकार द्वारा किए गए प्रयास : महिला उत्थान नीति 2001

भारत सरकार महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के उत्थान __________ (के लिए, पर, से) प्रयास कर __________ (रहा,रही,रहे) है। साल २००१ में, भारतीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने महिलाओं के उत्थान के लिए “राष्ट्रीय महिला उत्थान नीति २००१” की घोषणा की __________(जिसका, जिसकी, जिसके) उद्देश्य भारतीय महिलाओं को राजनौतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त ___________ (करना, करनी, करने) है। जिससे महिलायें भी भारत के विकास में बराबर की हिस्सेदार बन ___________ (सका, सकीं, सकें)। इस नीति के कुछ महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख नीचे किया गया है।

____________ (यह, ये, इस) नीति के अनुसार, महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा ___________ (से, पर, को) रोक लगाना और अपराधियों को उचित दण्ड दिलाना है। इसके _________ (साथ, अलावा, बजाय) महिलाओं के साथ भेदभाव ख़त्म करने के लिए धर्म गुरुओं के साथ मिलकर विवाह और तलाक़ जैसे व्यक्तिगत क़ानूनों में परिवर्तन लाने की कोशिश की __________ (जाएगा, जायेगी, जाएंगे)। इस नीति के अंतर्गत, महिलाओं और पुरुषों को संपत्ति का समान अधिकार दिलाना और सभी विषयों पर महिलाओं को ________(ही, तो, भी) निर्णय लेने का अधिकार दिलाना है। इनके अलावा, महिलाओं को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक सहायता पहुँचाना, और समय समय पर इनका मूल्यांकन करना भी ____________ (है, हैं, हो, हूँ)। इस नीति के अंतर्गत महिलाओं से जुड़ी अन्य सामाजिक बुराइयाँ जैसे कि बालिका व्यापार, भ्रूण-हत्या, प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण, बाल शोषण, बाल विवाह, बाल वेश्यावृत्ति के ख़िलाफ़ कड़े कानून बनाना भी ______________(है, हैं, हो, हूँ)।

महिलाओं ________ (ने, को, से) आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए, महिलाओं को पूँजी निवेश और घरेलू उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय बैंकों द्वारा कम दर पर ऋण उपलब्ध कराना है। महिलाओं को राजनैतिक रूप __________ (को, से, पर) सशक्त करने के लिए, महिलओं की केन्द्रिय, राज्य और पंचायत स्तर पर भागीदारी को बढ़ावा देना है। आशा है कि, __________(ये, इन, यह) नीतियों और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मदद से, महिला सशक्तिकरण का लक्ष्य जल्द ही पूरा किया जा ___________ (सकेगा, सकेगी, सकेंगे)।

Glossary

सरकार n.f. government
प्रयास करना v.t. to attempt
मानव n.m. human
संसाधन n.m resources
विकास n.m. development
मंत्रालय n.m. ministry
घोषणा n.f. announcement
उद्देश्य n.m. purpose
राजनौतिक adj. political
सामाजिक adj. social
आर्थिक adj. economic
सशक्त करना v.t. to empower
हिस्सेदार n.m. partner
उल्लेख n.m. mention
अपराधी n.m. criminal
दण्ड n.m. punishment
भेदभाव n.m. discrimination
ख़त्म करना v.t. to end
धर्म n.m. religious
तलाक़ n.f. divorce
व्यक्तिगत adj. personal
क़ानून n.m. law
मूल्यांकन n.m. evaluation
व्यापार n.m. business
भ्रूण-हत्या n.f. feticide
प्रसव n.m. childbirth
पूर्व adj. before
निर्धारण n.m. determining
शोषण n.m. exploitation
वेश्यावृत्ति n.f. prostitution
पूँजी n.f. wealth, capital
निवेश n.m. investment
स्थानीय adj. local
ऋण n.m. loan
उपलब्ध कराना <v.t. to make available
केन्द्रिय adj. central
लक्ष्य n.m. goal, aim

Key Phrases

X के उत्थान के लिए for the upliftment of X महिलाओं के उत्थान के लिए समाज के सभी लोगों को प्रयत्न करना चाहिए| Everyone in society should try for the upliftment of women.
X के अनुसार according to X मेरे अनुसार, लोकतंत्र एक अच्छी शासन प्रणाली है| According to me, democracy is a good way of governance.
X के अलावा other than/except X मेरे अलावा यहाँ सभी भारतीय हैं| Everyone is Indian here except me.
X के ख़िलाफ़ Against X मेरे ख़िलाफ़ किसी को बोलने की हिम्मत नहीं है| No one dares to speak against me.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.