"

8.1 Conversation

This conversation takes place between two Indian women about the challenges in their lives and their plans for their daughters.

अमृता: कमला, यह तुम्हारे सिर पर चोट कैसे लगी?

कमला: क्या बताऊँ अमृता, मेरी क़िस्मत ही ख़राब है| मेरा मर्द तो शराबी था ही अब जुआरी भी हो गया है| जब मैं उसे अपने मेहनत से कमाये हुए पैसे नहीं देती हूँ तब वह मुझे और मेरी बेटी को मारता-पीटता है|

अमृता: कमला बहन, यह तो आजकल घर-घर की कहानी है| मेरे घर में भी कुछ ऐसा ही हाल है| मेरा पति शादी से पहले शहर में काम करता था, मगर शादी के बाद बेरोज़गार हो गया है| जब मैं उसे काम करने को कहती हूँ तब वह मुझ पर गुस्सा करता है और मुझे गंदी-गंदी गालियाँ देता है|

कमला: मगर तुम तो पढ़ी-लिखी हो, और सुना है कि शादी के पहले तुम नौकरी भी करती थी| तुम अपने पति को क्यों नहीं समझाती हो कि वह कुछ काम करे या तुम्हें कुछ काम करने दे|

अमृता: कमला, शादी से पहले की बात मत करो, वे कुछ और दिन थे| वह आज़ादी के दिन तो नहीं थे मगर फिर भी बहुत अच्छे थे| मैंने अपने पिता और भाइयों से लड़कर अपनी पढ़ाई की और काम भी किया| शादी के पहले पिता और भाई की गुलाम थी और शादी के बाद, पति और ससुराल वालों की गुलाम हो गयी हूँ|

कमला: हाँ अमृता, हम औरतों की साँसें भी इन मर्दों की गुलाम हैं| मालूम नहीं हमें इस गुलामी से कब आज़ादी मिलेगी?
अमृता: कमला इतना उदास और हताश मत हो| मैंने तो अपनी बेटी के लिए सुनहरे सपने देखे हैं| मैं अपनी बेटी को सिर्फ पढाऊँगी ही नहीं, बल्कि, उसे आत्म-निर्भर भी बनाऊँगी|

कमला: मैं तो पढ़ी-लिखी नहीं हूँ, लेकिन मैं भी अपनी बेटी को शहर भेज कर पढ़ाना चाहती हूँ ताकि वह अपनी ज़िन्दगी मेरी तरह ना बिताये| लेकिन अमृता, जब मैं तुम्हें देखती हूँ तो डर जाती हूँ कि क्या मेरी बेटी पढ़-लिखकर भी अच्छी ज़िंदगी बिता पायेगी|

अमृता: तुम्हारा डर सही है और इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि हम अपनी बेटियों को शिक्षित ही नहीं बनायें बल्कि उन्हें आत्म-निर्भर भी बनायें|

कमला: अमृता, मुझे तो लगता है कि शिक्षित महिलायें आत्म-निर्भर होती हैं, मगर शायद ऐसा नहीं है|

अमृता: बिल्कुल सही, शिक्षा आत्म-निर्भरता के लिए आवश्यक है लेकिन यह काफ़ी नहीं है| आत्म-निर्भरता के लिए आवश्यक है कि महिलायें सिर्फ़ शिक्षित न हो बल्कि वे आर्थिक और सामाजिक रूप से भी आज़ाद हों|

कमला: यह तो तुमने बहुत अच्छी बात बताई, मैं अपनी बेटी को न केवल शिक्षित बल्कि आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्म-निर्भर बनाऊँगी| शायद, हमारी बेटियाँ ही हमारी ज़िन्दगी बदल सकें|

Glossary

चोट n.f. injury, bruise
किस्मत n.f. fate, destiny
मर्द n.m. husband, man
शराबी adj. alcoholic
जुआरी n.m. gambler
मेहनत n.f. labor
बेरोजगार n.m. unemployment
गाली n.f. abusive language, abuse
नौकरी n.f. employment, service
ख़ुद ref.pro self
आज़ादी n.f. freedom
गुलाम n.m. slave, a servant
पति n.m. husband
ससुराल n.f. in-laws
सांस n.f. breath
उदास adj. sad
हताश adj. scared, helpless
सुनहरे adj. golden
आत्म-निर्भर adj. self-sufficient, independent
डर n.m. fear
ज़िन्दगी n.f. life
शिक्षित adj. educated
आर्थिक adj. economic
सामाजिक adj. social

Key phrases

क्या बताऊँ ? what to say? क्या बताऊँ, मेरा क्या हाल है? What to say about my condition?
कमाये हुए पैसे earned money मेरे कमाये हुए पैसे चोरी हो गये| My earned money was stolen.
मारना-पीटना beating बच्चों को मारना-पीटना अच्छी बात नहीं है| It is not good to beat kids.

Exercises

1.1 True or False

Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. कमला का मर्द शराबी है|
  2. अमृता का पति शादी से पहले शहर में काम नहीं करता था|
  3. कमला पढ़ी-लिखी है|
  4. कमला और अमृता ने अपनी बेटियों के लिए सुनहरे सपने देखे हैं|
  5. शिक्षित महिलायें आत्म-निर्भर होती हैं|

1.2 Choose the correct answer to the following questions based on the conversation.

  1. कमला के ______ पर चोट कैसे लगी
  2. चेहरे
  3. सिर
  4. गाल
  5. पीठ
  • कमला अपने ______ से कमाये हुए पैसे नहीं देती है|
    1. मुश्किल
    2. आसानी
    3. मेहनत
    4. चोरी
  • कमला और अमृता ने अपनी बेटियों के लिए _________ सपने देखे हैं|
    1. अच्छे
    2. ख़राब
    3. सुनहरे
    4. बड़े
  • औरतों की साँसें भी __________ की गुलाम हैं|
    1. नेताओं
    2. बेटियों
    3. बेटों
    4. मर्दों
  • आत्म-निर्भरता के लिए आवश्यक है कि महिलायें सिर्फ़ शिक्षित न हो बल्कि वे आर्थिक और _______ रूप से भी आज़ाद हों|
    1. राजनीतिक
    2. धार्मिक
    3. सामाजिक
    4. नैतिक

1.3 Match each phrase in the left column with the most appropriate ones in the right column to make complete sentences.

मेरा पति शादी से पहले शहर में काम करता था, ताकि वह अपनी ज़िन्दगी मेरी तरह न बिताये|
जब मैं उसे काम करने को कहती हूँ बल्कि वे आर्थिक और सामाजिक रूप से भी आज़ाद हों|
शादी के पहले पिता और भाई की गुलाम थी और शादी के बाद, तब वह मुझ पर गुस्सा करता है|
कमला भी अपनी बेटी को शहर भेज कर पढ़ाना चाहती है मगर शादी के बाद बेरोज़गार हो गया है|
आत्म-निर्भरता के लिए आवश्यक है कि महिलायें सिर्फ़ शिक्षित न हो पति और ससुराल वालों की गुलाम हो गयी हूँ|

1.4 Question-Answer

Answer the following questions based on the text given above.

  1. कमला के सिर पर चोट कैसे लगी?
  2. अमृता के घर का हाल कैसा है?
  3. किसने अपनी बेटियों के लिए सुनहरे सपने देखे हैं|
  4. आपके अनुसार, क्या शिक्षित महिलायें आत्म-निर्भर होती हैं? और क्यों या क्यों नहीं?
  5. भारतीय महिलाओं की ज़िन्दगी कैसे बदल सकती है?

1.5 Form one sentence with each list of words given below.

मेरी क़िस्मत, ख़राब, होना
राहुल, पैसे, देना
मुझे, गालियाँ, देना
तुम, पति को, समझाना
वह, ज़िन्दगी, बदलना

1.6 Word activity

Word derivation: the following words are derived from related words in the text. Scan the text to find the related words and then form a sentence with each related word.

  1. चोटिल
  2. मर्दाना
  3. मेहनती
  4. नौकरशाही
  5. असामाजिक

1.7 Activities:

  1. Please write five sentences about any five women in your neighborhood.
  2. Make a group of two or three friends and discuss the challenges facing Indian women in society. List at least 10 challenges related to women.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.

Share This Book