"

6.5 Hockey

This text is taken from a Hindi magazine “Sarita.” The text discusses about Hockey and the situation of Hockey in India. Even though Hockey is India’s national sport, it has not been widely enjoyed like cricket.

Text

क्या हॉकी के दिन फिरेंगे
By उग्रसेन मिश्रा | 11 November 2016
http://www.sarita.in/game/will-hockey-get-its-reputation-back

हॉकी के लिए अच्छी खबर यह है कि भारतीय हॉकी ने मलेशिया में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान को 3-2 से हरा कर एशियाई चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली|

भारत के लिए रुपिंदर पाल सिंह, अफ्फान यूसुफ और निकिन थिमैया ने गोल दागे जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अलीम बिलाल और अली शान ने गोल दागे|

इस से पहले दक्षिण कोरिया के इंचियोन में वर्ष 2014 में एशियाई खेलों के बाद पहली बार दोनों टीमें किसी महाद्वीपीय टूर्नामैंट के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थीं| वर्ष 2011 में भारत ने ख़िताब जीता था। वहीं वर्ष 2012 और 2013 में इस टूर्नामैंट का विजेता पाकिस्तान रहा था|

इस जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान व गोलकीपर श्रीजेश ने कहा कि टीम अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए पैशन के साथ खेली और ख़िताब पर क़ब्ज़ा जमाया| हालांकि वे चोट की वजह से फाइनल मैच खेल नहीं पाए, उन की जगह आकाश छिकते भारत के गोलकीपर रहे|

एक ज़माना था जब हॉकी हमारे लिए जनून की तरह होती थी पर पिछले कुछ वर्षों से हॉकी के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं| खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा, पैसों की कमी के चलते खिलाड़ियों में मायूसी छाई रही| हॉकी के प्रति नए खिलाड़ियों का रुझान ख़ास नहीं रहा| पर अब युवा खिलाड़ियों में जोश व जज़्बा दिख रहा है और इसी जोश व जज़्बे के कारण भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को मात दे कर ख़िताब जीता है| हो सकता है कि आने वाले दिनों में हॉकी के भी दिन फिर जाएं|

Glossary

फिरना v.i. to be turned
ख़बर n.f. news
के लिए pp. for
गोल दागना v.t. to shoot a goal
महाद्वीपीय adj. continental
मुकाबला n.m. confrontation, challenge
वर्ष n.m. year
संस्करण n.m. putting together, an edition
ख़िताब n.m. title, A prize
जीतना v.t. to win
विजेता n.m. winner, victor
जीत n.m. to win, a success
Conj. and
भावना n.f. feeling, mood, perception
खेलना v.t. to play
क़ब्ज़ा जमाना v.t. to seize, to claim possession
ज़माना n.m. time, period, age
जनून n.m. a craze
दिन n.m. a day
अभ्यास करना v.t. to practice
बुनियादी adj. elementary, basic
सुविधा n.f. facility
अभाव n.m. lack, absence
मायूसी छाना v.t. to be under disappointment
रुझान n.m. inclination
ख़ास adj. special, particular
जोश n.m. passion, enthusiasm
जज़्बा n.m. emotion, passion

Key phrases

अपने नाम करना to own उसने सारी ट्रॉफ़ियाँ अपने नाम कर लीं। He owned all the trophies.
X की ओर से from X’s side मेरी ओर से आपको कोई शिकायत नहीं होगी। You will not have any problem from my side.
X से पहले before X मैं आपसे पहले वहाँ पहुंच जाऊँगा। I will reach there before you.
X के बाद after X आप मेरे बाद आयें। You should come after me.
पहली बार first time मैं पहली बार २०१० में भारत गया था। I had gone to India for the first time in 2010.
आमने-सामने in front of each other हमारे घर एक दूसरे के आमने-सामने हैं। Our houses are in front of each other.
X पर काबू रखना to keep control on X मैं किसी को अपने काबू में नहीं रख सकता हूँ। I cannot keep anyone in my control.
चोट की वजह से because of an injury चोट की वजह से, राहुल क्लास नहीं जा सका। Because of injury, Rahul could not go to class.
X की जगह instead of X आज आपकी जगह मैं हिन्दी पढ़ाऊँगा। Today, instead of you, I will teach Hindi.
X के चलते because of X बुख़ार के चलते, मैं आपसे नहीं मिल सका। Because of a fever, I could not meet with you today.
X के कारण because of X आपके कारण मैं यह काम कर रहा हूँ। Because of you, I am doing this work.
X को मात देना to defeat X मैंने सारे खिलाड़ियों को मात दी। I defeated all players.

5.1 True-False

Read the following sentences carefully. Based on the letter, decide whether these sentences are true or false.

  1. भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-1 से हराया।
  2. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अलीम बिलाल और अली शान ने गोल दागे|
  3. वर्ष 2011 में भारत ने ख़िताब हारा था।
  4. वर्ष 2012 और 2013 में इस टूर्नामैंट का विजेता भारत रहा था|
  5. मलेशिया में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी में, श्रीजेश की जगह आकाश छिकते भारत के गोलकीपर थे।

5.2 Question-Answer

Answer the following questions based on the letter given above.

  1. हॉकी के लिए क्या अच्छी खबर है?
  2. भारतीय हॉकी ने मलेशिया में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में किस देश को 3-2 से हरा कर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली|
  3. भारत के लिए किन खिलाड़ियों ने गोल दागे?
  4. जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान श्रीजेश ने क्या कहा?
  5. पिछले कुछ वर्षों से हॉकी के दिन ठीक क्यों नहीं चल रहे हैं?

5.3 Word activities

Word derivation: The following words are derived from related words in the text. Scan the text to find the related words and then make a sentence with each word.

  1. गोलाकार
  2. भावनात्मक
  3. दैनिक
  4. वार्षिक
  5. जज़्बात

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.

Share This Book