"

6.3 Cricket

क्रिकेट एक बड़े गोल या अंड़ेकार मैदान में खेला जाता है।

Text

“धोनी नंबर 1 कप्तान, उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं”
By सरिता टीम | 9 November 2016
http://www.sarita.in/game/nobody-can-replace-dhoni-as-a-captain

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी का अंदाज बिल्कुल अलग है| इन दोनों _____ (का/के/की) कप्तानी की तुलना कई दिग्गज कर चुके हैं| किसी को धोनी की कूल कप्तानी पसंद _______ (आया/आये/आई) है तो कोई विराट के एग्रेशन का फैन _______ (है/हैं/हो/हूँ)| दोनों की कप्तानी को लेकर हमने विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा _______ (को/ने/से) बात की, उनके मुताबिक धोनी अभी भी भारत के नंबर-1 कप्तान हैं, _________ (या/और/लेकिन) क्रिकेट के छोटे फॉरमैट्स (वनडे और टी-20) में अभी भी उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है।

धोनी ______ (से/को/ने) 2014 के अंत में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, तब से विराट कोहली की अगुवाई ____________ (में/पर/तक) टीम इंडिया ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज को उनके घर में ______ (हराया/हराये/हरायी) जबकि दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड के ख़िलाफ घरेलू सीरीज पर भी क़ब्ज़ा ______ (गया/किया/दिया) है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में फिलहाल बेस्ट है और आईसीसी गदा भी भारत के हाथ _______ (पर/से/में) ही है।

वहीं धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 2015 वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइनल _______ (से/तक/तब) पहुंची। पिछले कुछ _____ (साल/साले/सालों) में धोनी की कप्तानी की चमक भले ही थोड़ी फीकी पड़ी हो, लेकिन विराट के कोच _____ (का/की/के) मानना है कि अभी भी कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर धोनी का कोई रिप्लेसमेंट नहीं ______ (है/हैं/हो/हूँ)

विराट के कोच राजकुमार _____ (को/से/ने) कहा, ‘धोनी और विराट अलग तरह के कप्तान हैं। विराट बहुत एग्रेसिव हैं और बहुत इनवॉल्व्ड _____ (रहता/रहते/रहती) हैं। ______ (मेरा/मेरे/मेरी) मानना है कि अभी भी धोनी भारत के नंबर वन कप्तान हैं। वो बहुत सफल कप्तान हैं, _______ (वह ने/उन ने/उन्होंने) जो देश के लिए किया है, ______ (उनका/उनके/उनकी) योगदान बहुत ज़्यादा है, दो वर्ल्ड कप जिताए हैं, टेस्ट में नंबर वन बनाया है। वो बहुत कूल कैप्टन हैं लेकिन दोनों की कप्तानी करने का _______ (तरीका/तरीके/तेरीकी) बिल्कुल अलग है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि जो योगदान महेंद्र सिंह धोनी का है और जिस कदर वो फिट हैं और जितनी ______ (अच्छा/अच्छे/अच्छी) कप्तानी कर रहे हैं, उनके अंडर जैसे टीम खेलती है. तो अगर धोनी 2019 वर्ल्ड कप में कप्तान बने रहना चाहते हैं _____ (जब/तो/जिस) इससे अच्छी कोई बात नहीं होगी। क्योंकि अभी भी उनका हमारे पास कोई रिप्लेसमेंट नहीं है, ना एक कप्तान के तौर पर, ना विकेटकीपर, ना बल्लेबाज के तौर पर।’

Glossary

कप्तानी n.f. captaincy
अंदाज n.m. manner, Style
बिलकुल adj. entirely, completely, quite
अलग adj. different, distinct
तुलना n.f. comparison
दिग्गज n.m. & adj. mighty, great
कूल Eng. cool
अलविदा n.m. goodbye
कहना v.t. to say
अगुवाई (अगुआई) n.f. the lead
हराना v.t. to defeat
घरेलू adj. domestic
क़ब्ज़ा करना v.t. to seize, to take possession
फ़िलहाल adv. for the time being
गदा n.f. dumbells
पहुँचना v.i. to arrive
साल n.m. year
चमक n.f. sparkle, glitter
फीका पड़ना v.t. to fade away, to become weak
सफल adj. successful
देश n.m. country
योगदान n.m. contribution
ज़्यादा adj. a lot, much, too many
क़दर n.f. extent, degree

Key phrases

X के मुताबिक़ according to X आपके मुताबिक़, आज का मौसम कैसा होगा ? According to you, how will the weather be today?
अंत में at the end अंत में सब ठीक होगा। At the end, all will be well.
X के खिलाफ़ against X आज का मैच भारत के खिलाफ़ है। Today’s game is against India.
X के हाथ में in the hand of X सब ऊपरवाले के हाथ में है। Everything is in the hand of God.
X का मानना है कि according to X मेरे पिता जी का मानना है कि मैं एक अच्छा लड़का हूँ। According to my father, I am a good boy.
X के तौर पर as an X मैं आपके सहायक के तौर पर काम करना चाहती हूँ। I want to work as your assistant.

Exercises

3.1 True-False

Read the following sentences carefully. Based on the letter, decide whether these sentences are true or false.

  1. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी का अंदाज बिल्कुल एक जैसा है|
  2. धोनी की कप्तानी बहुत कूल है।
  3. राजकुमार शर्मा के मुताबिक धोनी का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है।
  4. राजकुमार शर्मा के मुताबिक अब धोनी भारत के नंबर 1 कप्तान नहीं हैं।
  5. राजकुमार शर्मा के मुताबिक धोनी को अब कप्तानी नहीं करनी चाहिए।

3.2 Question-Answer

Answer the following questions based on the letter given above.

  1. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी कैसे अलग हैं?
  2. विराट के कोच राजकुमार शर्मा के मुताबिक कौन अच्छा कप्तान है? धोनी या कोहली।
  3. धोनी ने कब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा?
  4. धोनी के बाद, टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी कौन कर रहा है?
  5. 2014 में, कोहली का क्रिकेट में क्या-क्या योगदान था?
  6. 2015 में, धोनी का क्रिकेट में क्या-क्या योगदान था?

3.3 Word activities

Word derivation: The following words are derived from related words in the text. Scan the text to find the related words and then make a sentence with each word.

  1. तुलनात्मक
  2. पसंदीदा
  3. बातचीत
  4. बातचीत
  5. चमकीला

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.

Share This Book