"

5.8 Job Advertisement & Application Letter

ऐ. पी. जे. पब्लिक स्कूल

नई दिल्ली

दूरभाष – 011 – 27016688

आवश्यकता है योग्य, अनुभवी अध्यापक की

पी. जी. टी. – अंग्रेजी, हिन्दी, गणित

आवेदक अपने प्रमाण-पत्रों तथा नवीनतम फोटो के साथ प्रधानाचार्या से सम्पर्क करें।

आवेदन देने की अन्तिम तिथि 30.5.17 है।

Glossary

दूरभाष n.m. telephone
आवश्यकता n.f. need, requirement
योग्य adj. qualified, suitable
अनुभवी adj. experienced
आवेदक n.m. applicant
प्रधानाचार्या n.f. female principal
सम्पर्क n.m. contact
अन्तिम adj. last
तिथि n.f. date

सेवा में

प्रधानाचार्या

ऐ. पी. जे. पब्लिक स्कूल

नई दिल्ली

विषय: हिन्दी की अध्यापिका के लिए आवेदन।

महोदया,

अंग्रेजी दैनिक ‘दि हिंदुस्तान टाइम्स’ में 25 मई, 2017 को आपकी ओर से विज्ञापित हिन्दी अध्यापिका के पद के लिए मैं आवेदन करना चाहती हूँ।

मेरी शैक्षिक योग्यताओं और शिक्षण-अनुभव का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है –

मैंने सन्‌ 1991 में दिल्ली विश्‍वविद्यालय से हिन्दी में प्रथम श्रेणी के साथ एम-ए किया।

सन्‌ 1992 में मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राष्ट्रीय शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ बी. एड. किया।

जुलाई 1992 से 1995 तक मैंने बालभारती पब्लिक स्कूल में हिन्दी की वरिष्ठ शिक्षिका के रूप में काम किया।

एक कुशल शिक्षिका होने के साथ-साथ मैं अपने अध्ययन काल में एक श्रेष्ठ वक्ता रही हूँ। प्रतियोगिताओं में प्राप्त किए गए प्रमाण-पत्र मेरे पास हैं जो मैं साक्षात्कार के समय आपके समक्ष प्रस्तुत करूँगी।

यदि आपने मुझे सेवा का अवसर दिया तो निश्‍चय ही आपको मेरी भूमिका से कभी निराश नहीं होना पड़ेगा।

आवश्यक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपियाँ संलग्न कर रही हूँ। वास्तविक प्रमाण-पत्र साक्षात्कार के समय ही आपको दिखा सकूँगी। आशा है आप मुझे सेवा का अवसर देकर अनुग्रहित करेंगे।

सधन्यवाद

भवदीया

पारुल शर्मा

दिनांक – 27.5. 2017

Glossary

महोदय/ महोदया n.m. sir/madam, an honorific used as a form of address
विज्ञापित adj. advertised
पद n.m. post
आवेदन n.m. application
योग्यता n.f. qualifications
शिक्षण n.m. teaching
संक्षिप्त adj. brief
विवरण n.m. description
श्रेणी n.f. category
सम्बद्ध adj. affiliated
वरिष्ठ adj. senior
शिक्षिका n.f. female teacher
कुशल adj. skilled
अध्ययन n.m. study
श्रेष्ठ adj. best
वक्ता n.m. speaker; orator
प्रतियोगिता n.f. contest, competition
साक्षात्कार n.m. interview
X के समक्ष p.p. in front of, face to face with
सेवा n.f. service
सेवा n.m. chance, opportunity
निश्चय n.m. determination
भूमिका n.f. role
प्रतिलिपि n.f. copy
संलग्न adj. attached, enclosed
अनुग्रहित adj. obliged, grateful
भवदीया /भवदीय ind. yours; yours sincerely; yours faithfully

Small group activity

You are interested in a Hindi translator internship that was advertised in yesterday’s newspaper/ e-mail announcement. Write an application letter indicating your Hindi linguistic proficiency, cultural knowledge about the target country and your qualifications related to the job. (150 words)

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.

Share This Book