5.4 From Amitabh Bachchan’s Official Blog
मेरे प्रिय साथियो,
कई दिनों से इस कोशिश में हूँ, कि आप लोगों के साथ हिंदी के कुछ वाक्य लिख सकूँ !
अभी भी कंप्यूटर द्वारा ये कैसे किया जाता है,सीख नहीं पाया, इसलिए हाथ से लिख रहा हूँ, आशा करता हूँ कि इसे आप पढ़ पायेंगे ।
हिंदी भाषा प्रेमियों को मेरा नमस्कार व स्नेह । मेरा सम्पर्क बना रहे आप से यही प्रार्थना करता हूँ ।
शीघ्र ही, ऐसा लगता है, मैं और विस्तार में लिख पाऊँगा । तब तक के लिए –
आपका ही
अमिताभ बच्चन
Glossary
साथी | n.m. | companion; friend |
कोशिश | n.f. | effort, attempt |
स्नेह | n.m. | love |
सम्पर्क | n.m. | contact |
प्रार्थना | n.f. | prayer |
शीघ्र | adv. | soon |
विस्तार | n.m. | details |
(4.1) Fill in the blanks with the correct words. A word list is given below.
१. वह (m) अपने मित्र को पत्र ( ) ।
२. मैं ( ) कि उसे नौकरी मिल जायेगी ।
३. घर में सबको मेरा ( ) व ( ) ।
४. वह (f) इस ( ) में है कि परीक्षा में अच्छे ग्रेड आयें ।
(नमस्कार, कोशिश, आशा करती हूँ, लिख रहा है, प्रेम)
Small group activity (5-6 students)
Create a Hindi blog focused on vocab-building/grammar point/cultural elements (choose one), and present it to the whole class.