5.4 From Amitabh Bachchan’s Official Blog

View the original post here.

मेरे प्रिय साथियो,
कई दिनों से इस कोशिश में हूँ, कि आप लोगों के साथ हिंदी के कुछ वाक्य लिख सकूँ !
अभी भी कंप्यूटर द्वारा ये कैसे किया जाता है,सीख नहीं पाया, इसलिए हाथ से लिख रहा हूँ, आशा करता हूँ कि इसे आप पढ़ पायेंगे ।
हिंदी भाषा प्रेमियों को मेरा नमस्कार व स्नेह । मेरा सम्पर्क बना रहे आप से यही प्रार्थना करता हूँ ।
शीघ्र ही, ऐसा लगता है, मैं और विस्तार में लिख पाऊँगा । तब तक के लिए –

आपका ही
अमिताभ बच्चन

Glossary

साथी n.m. companion; friend
कोशिश n.f. effort, attempt
स्नेह n.m. love
सम्पर्क n.m. contact
प्रार्थना n.f. prayer
शीघ्र adv. soon
विस्तार n.m. details

(4.1) Fill in the blanks with the correct words. A word list is given below.

१. वह (m) अपने मित्र को पत्र (  ) ।

२. मैं (   ) कि उसे नौकरी मिल जायेगी ।

३. घर में सबको मेरा ( ) व ( ) ।

४. वह (f) इस ( ) में है कि  परीक्षा में अच्छे ग्रेड आयें ।

(नमस्कार, कोशिश, आशा करती हूँ, लिख रहा है, प्रेम)

Small group activity (5-6 students)

Create a Hindi blog focused on vocab-building/grammar point/cultural elements (choose one), and present it to the whole class.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.