5.2 Mahatma Gandhi ji’s letter to Hitler

Check out the article here.

महात्मा गांधी ने वर्ष 1939 में जर्मनी के नाज़ी तानाशाह एडोल्फ हिटलर को पत्र लिखा था। हालांकि ये पत्र हिटलर को मिला नहीं था। 23 जुलाई, 1939 को लिखे इस पत्र में महात्मा गांधी ने हिटलर से युद्ध टालने की अपील की थी।गांधी ने पत्र में लिखा है कि वो अपने दोस्तों के इसरार पर उन्हें पत्र लिख रहे हैं। हालांकि इस पत्र के लिखे जाने के एक महीने के अंदर जर्मनी ने पोलैंड पर हमला बोल दिया था।

प्रिय दोस्त,

मेरे मित्र मुझसे गुजारिश करते रहे हैं कि मैं मानवता के वास्ते आपको खत लिखूँ। लेकिन मैं उनके अनुरोध को टालता रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी ओर से कोई पत्र भेजना गुस्ताखी होगी।

हालांकि कुछ ऐसा है जिसकी वजह से मुझे लगता है कि मुझे हिसाब-किताब नहीं करना चाहिए और आपसे यह अपील करनी चाहिए, चाहे इसका जो भी महत्व हो।

यह बिल्कुल साफ़ है कि इस वक़्त दुनिया में आप ही एक शख़्स हैं जो उस युद्ध को रोक सकते हैं जो मानवता को बर्बर स्थिति में पहुँचा सकता है। चाहे वो लक्ष्य आपको कितना भी मूल्यवान प्रतीत हो, क्या आप उसके लिए यह क़ीमत चुकाना चाहेंगे?

क्या आप एक ऐसे शख़्स की अपील पर ध्यान देना चाहेंगे जिसने किसी उल्लेखनीय सफलता के बावजूद जगजाहिर तौर पर युद्ध के तरीके को खारिज किया है? बहरहाल, अगर मैंने आपको खत लिखकर गुस्ताख़ी की है तो मैं आपसे क्षमा की अपेक्षा करता हूं।

आपका दोस्त,
एम के गांधी

Glossary

मानवता n.f. humanity
अनुरोध n.m. entreaty, solicitation
टालना v.t. to postpone, to put off
गुस्ताखी n.f. arrogance, rudeness
हालांकि ind./conj. although
वजह n.f. reason
हिसाब- किताब n.m. accounts
हिसाब-किताब करना v.t. to settle or work out the accounts, to account for
महत्त्व n.m. importance
शख्स n.m. individual
युद्ध n.m. war, battle
रोकना v.t. to stop
बर्बर adj. barbarian, savage
स्थिति n.f. situation, condition
लक्ष्य n.m. aim, object, goal
मूल्यवान adj. valuable
प्रतीत adj. appeared
क़ीमत n.f. price
चुकाना v.t. to pay off, to settle
अपील n.f. appeal
ध्यान n.m. attention
ध्यान देना v.t. to pay attention
उल्लेखनीय adj. worthy of being mentioned
सफलता n.f. success
जगजाहिर adj. apparent
तरीका n.m. method
खारिज adj. dismissed, rejected
खारिज करना v.t. to dismiss, to reject
क्षमा n.f. forgiveness
अपेक्षा n.f. expectation

Key phrases

X के वास्ते for the sake of X भगत सिंह ने अपने देश के वास्ते अपनी जान दे दी।
Bhagat Singh gave his life for the sake of his country.
X की वजह से because of X वह बारिश की वजह से नहीं आ सका।
He could not come because of the rain.
X के बावजूद in spite of X बीमार होने के बावजूद उसने सारा काम ख़त्म कर दिया है।
He has finished all the work in spite of being ill.
Xकी अपेक्षा करना to expect X मैं आपसे क्षमा की अपेक्षा करता हूँ।
I expect you to forgive me.

(2.1) Connect each of the phrases in the left column with the most appropriate ones in the right column to form complete sentences.

गांधीजी के मित्रों ने गुज़ारिश किया कि

जो युद्ध को रोक सकते थे।
महात्मा गाँधी ने २३ जुलाई, १९३९ को क्या आप उसके लिए यह कीमत चुकाना चाहेंगे?
उस वक़्त दुनिया में हिटलर ही एक शख्स थे अडोल्फ हिटलर को पत्र लिखा था।
चाहे वो लक्ष्य आपको कितना भी मूल्यवान प्रतीत हो, तो मैं आपसे क्षमा की अपेक्षा करता हूँ।
अगर मैंने आपको खत लिखकर गुस्ताखी की है वह मानवता के वास्ते हिटलर को खत लिखे।

(2.1) Gandhi ji’s telegram to Jawaharal Nehru

Check out the article here.

प्रिय जवाहरलाल,

उपवास तोड़ो. साथ में पंजाब के तार की नकल भेजता हूँ।  सईद हुसैन ने मैंने तुमसे कहा वही कहा था।

बहुत वर्ष जियो और हिन्द के जवाहर बने रहो।

बापू का आशीर्वाद

Glossary

उपवास n.m. fast
तोड़ना v.t. to break
तार n.m. telegram
नक़ल n.f. copy
जवाहर n.m. jewel, precious stone
आशीर्वाद n.m. blessing

<?-- h5p id="47" -->

(2.1.1) Comprehension questions:[1]

१. यह तार किसने किसको भेजा था ?

२. बापू ने तार के साथ क्या भेजा?

३. बापू ने जवाहर को क्या करने के लिए कहा था?


License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.