"

3.4 BBC Hindi on Holi

This is a part of a BBC Hindi news story on Holi in Bollywood. The part of the text is reproduced here as it appears in original without any editing. The text may contain some spelling and grammatical errors.

http://www.bbc.com/hindi/entertainment/2016/03/160322_clebs_holi_plan_adp_sp

इस बार बेरंगी है बॉलीवुड की होली!

सुप्रिया सोगले मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

  • 22 मार्च 2016

जहां एक तरफ़ सारा देश होली के रंग में रंगने वाला है, वहीं बॉलीवुड के कलाकार भी इस त्योहार को अपने तरीक़े से मनाने वाले हैं.

हर वर्ष ख़ान से लेकर कपूर तक सभी अपने-अपने तरीक़े से इस त्योहार को मनाते हैं, तो क्या इस वर्ष भी कलाकार उतने ही उल्लास से होली का त्योहार मनाएंगे?

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ यानी अमिताभ बच्चन हाल ही में कोलकाता से अपनी फ़िल्म ‘तीन’ की शूटिंग कर मुंबई वापस लौटे हैं और उन्होंने होली का दिन अपने परिवार के साथ ही बिताने का फ़ैसला किया है.

हालांकि, अमिताभ बच्चन के यहां पूरे दिन मिलने वालों का जमावड़ा लगा रहता है, तो ऐसे में यदि आप मुंबई स्थित उनके घर के पास से गुज़रें और आपको फ़िल्मी गीत सुनाई दे जाएं, तो आश्चर्य मत कीजिएगा.

बॉलीवुड की मशहूर ख़ान तिकड़ी इस बार होली के दिन अपनी-अपनी फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी.

जहां सलमान ख़ान अपनी फ़िल्म ‘सुलतान’ के चलते होली नहीं मना पाएंगे, तो वहीं शाहरुख़ भी अपनी आगामी फ़िल्में ‘रईस’ और ‘फ़ैन’ की व्यस्तता के चलते होली नहीं मना रहे हैं.

बॉलीवुड के ‘मि. परफ़ेक्शनिस्ट’ कहलाने वाले आमिर ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर सभी से गुज़ारिश करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में सूखे के चलते होली ना मनाएं या सिर्फ़ सूखी होली ही खेलें.

अब अभिनेत्रियों की बात करें तो इस वक़्त बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम आता है और ये दोनो ही इस वर्ष होली नहीं मना रही हैं.

कपूर ख़ानदान की होली बॉलीवुड की सबसे मशहूर होली मानी जाती है, बीबीसी से बात करते हुए अभिनेत्री करीना कपूर ने बताया, “एक ज़माना था जब पूरा बॉलीवुड मिल के आरके स्टूडियो में होली मनाता था.”

वे आगे कहती हैं, “मैने कई सालों तक दादाजी (राज कपूर) के साथ बहुत होली मनाई, पर उनके जाने के बाद होली खेलना बंद ही हो गया.”

वहीं दूसरी तरफ़ बॉलीवुड की युवा पीढ़ी अपने तरीक़े से होली मनाने के मूड में है, ‘कपूर एंड सन्स’ के अभिनेता सिद्धार्थ कपूर एक टीवी चैनल की होली पार्टी में पहुंचेगें और इसमें उनका साथ देंगी अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडिज़.

Glossary

रंगना v.t. to color
कलाकार n.m. artist
वर्ष n.m. year
उल्लास n.m. joyfulness
शहंशाह n.m. the supreme king
यानी conj. in other words, it means …
फैसला n.m. decision
हालांकि conj. even if
जमावड़ा n.m. crowd, gathering
गुज़रना v.i. to pass by
आश्चर्य n.m. astonishment
तिकड़ी n.f. trio
व्यस्त adj. busy
आगामी adj. next, coming
रईस n.m. rich man
व्यस्तता n.f. business
कहलाना v.i. to be called
गुज़ारिश n.f. request
सूखा n.m. drought
सूखा adj. dry
अभिनेत्री n.f. actress
चर्चित adj. popular
ख़ानदान n.m. family
मशहूर adj. famous
ज़माना n.m. times, period
युवा adj. young
पीढ़ी n.f. generation
तरीका n.m. style

Key phrases

अपने तरीके से in one’s own way वह सब काम अपने ही तरीके से करता है।

He does everything in his own way.

हाल ही में recently हाल ही में यह ख़बर आई है कि

Recently the news came that …

सुनाई देना to be heard मुझको अँधेरे में एक आवाज़ सुनाई दी।

I heard a voice in the dark.

व्यस्त रहना to be busy मेरे पिताजी आजकल बहुत व्यस्त रहते हैं।

These days my father is very busy.

X के चलते because of परीक्षाओं के चलते उसको बाहर जाना मना है।

He is not permitted to go out because of the exams.

गुज़ारिश करना to request मैं आपसे गुज़ारिश करता हूँ कि …

I request of you that ….

Exercises

(4.1.)  Select the correct answer

(4.2.) Answer the following questions:

a. ख़ान तिकड़ी में कौन कौन हैं?

b. इस ख़बर में किन दो अभिनेत्रियों के बारे में कहा गया है?

c. इस बार होली बेरंगी क्यों है?

a. इस ख़बर में किस अभिनेता का नाम नहीं लिया गया?
i. अमिताभ बच्चन
ii. सलमान ख़ान
iii. अक्षय कुमार
iv. आमिर ख़ान

b. बॉलीवुड का ‘शहंशाह’ किसको कहते हैं?
i. अमिताभ बच्चन
ii. सलमान ख़ान
iii. आमिर ख़ान
iv. दीपिका पादुकोण

c. इस बार सलमान ख़ान होली क्यों नहीं मना पाएँगे?
i. बीमारी के कारण
ii. देश से बाहर होने के कारण
iii. अपनी फ़िल्म “सुल्तान” के कारण
iv. अपनी फिल्म “रईस” के कारण

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.

Share This Book