3.1 Diwali

Deepavali or Diwali, the festival of lights, is one of the most important Hindu festivals, and falls on late October or early November according to the Hindu Calendar. Rahul’s American friend Jessica is visiting him and coincidently it is during Diwali.

[दीवाली से दो दिन पहले राहुल की अमरीकी दोस्त जेसिका भारत घूमने आई है और आज राहुल उसे दीवाली का बाज़ार घुमाने ले जा रहा है।]

राहुल: तो यह है जेसिका, हमारी कालोनी का बाज़ार।

जेसिका: दीवाली के मौके पर तो यहाँ कितनी चमक दमक है।पूरा बाज़ार सजा हुआ है, सब दुकानों पर बिजली के छोटे छोटे रंगबिरंगे बल्बों की लड़ियाँ लगी हुई हैं।

राहुल: दीवाली हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है।क्या तुमको पता है कि दीवाली क्यों मनाई जाती है?

जेसिका: नहीं ज़रा बताओ ना!

राहुल: क्या तुमको रामायण की कहानी मालूम है?

जेसिका: हाँ, रामायण तो मैंने पढ़ी है और उस पर बनी कुछ फ़िल्में भी देखी हैं।

राहुल: तो तुम्हें मालूम होगा कि भगवान राम को चौदह साल का वनवास हुआ था। माना जाता है कि जब चौदह साल के वनवास के बाद रामचंद्र जी अपनी राजधानी अयोध्या लौटे थे, तो लोगों ने अपने घरों में दीप जलाकर उनका स्वागत किया था।तब से हर साल उस दिन दीवाली मनाई जाती है।

जेसिका: तो इसीलिए इसको दीपावली या दीपों का त्यौहार भी कहते हैं।

राहुल: दीपावली का अर्थ है दीपों की पंक्ति। पहले लोग दीपावली के दिन शाम को अपने घरों के बाहर जलते दीपों की पंक्तियाँ बनाकर रखते थे, पर आजकल बिजली से रंगबिरंगी सजावट करते हैं।

जेसिका: पर लोग और क्या करते हैं?

राहुल: कई लोग मंदिरों में जाकर पूजा करते हैं, और बाकी लोग अपने घरों के मंदिर में ही पूजा करते हैं।वह सामने देखो, मंदिर में कितनी भीड़ है।

जेसिका: बिलकुल, और यह मिठाइयों का बाज़ार भी कितना सजा हुआ है। क्या दीपावली पर कुछ खास मिठाई बनाई या खाई जाती है?

राहुल: वैसे तो दीवाली पर सब तरह की मिठाइयाँ होती हैं, पर खील और बताशे हर घर में खाए जाते हैं।दीवाली के दिन लोग अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी मिठाई बांटते हैं।

जेसिका: अभी दिन पूरी तरह से भी नहीं ढला, पर लोगों ने पटाखे चलाने शुरू कर दिए हैं।

राहुल: पटाखे चलाना तो दीवाली का एक अहम हिस्सा है, घर पहुंचकर हम भी चलाएंगे।इस बार भी मैंने सब तरह के पटाखे खरीदे हैं, बम, रॉकेट, अनार, चरखी, फूलझड़ी वगैरह।

जेसिका: मुझे बहुत ख़ुशी है कि मैं इस बार दीवाली पर भारत में हूँ।

दीवाली के पटाखे

[find Diwali fireworks image – one included is copyrighted]

Glossary

सजना v.i. to be decorated
रंगबिरंगा adj. colorful
लड़ी n.f. chain
राजधानी n.f. capital city
वनवास n.m. exile, dwelling in woods
मनाना v.t. celebrate
पंक्ति n.f. line, queue
सजावट n.f. decoration
पूजा n.f. worship
भीड़ n.f. crowd
मिठाई n.f. sweets
पड़ोसी n.m. neighbor
रिश्तेदार n.m. a relative
बाँटना v.t. to distribute
ढलना v.i. to diminish, to set down
पटाखा n.m. firecracker
अहम adj. important
हिस्सा n.m. part

Key phrases

चमकदमक splendor, grandeur आजकल दीवाली की चमक दमक पूरे बाज़ार में है।

The splendor of Diwali is visible all over in the market.

माना जाता है … it is believed … माना जाता है कि इस घर में भूत रहते है।

It is believed that there are ghosts in this house.

X का स्वागत करना to welcome X लोंगों ने हमारे प्रधान मंत्री का अमेरिका में धूमधाम से स्वागत किया।

People welcomed the prime minister of India with big pomp and show.

मनाया जाता है it is celebrated सिंगापुर में भी दीपावली मनाई जाती है।

Deepavali is celebrated in Singapore, too.

मुबारक हो congratulations, best wishes जन्मदिन मुबारक हो!

Happy birthday!

Text 1. Exercises

(1.1.) Answer the following questions based on the dialogue above

  1. जेसिका और राहुल कौन से त्यौहार के बारे में बात कर रहे हैं?
  2. दीपावली का क्या अर्थ है?
  3. किन्हीं चार तरह के पटाखों के नाम बताइए।
  4. दीवाली क्यों मनाई जाती है?
  5. दीवाली के दिन लोग क्या क्या करते हैं?

Activities

  1. Make a conversation similar to the dialogue above, but this time your friend is visiting from India during Christmas. Take him/her to the mall and show him the festivities of Christmas.
  2. Watch this YouTube video: Top 5 Bollywood Diwali Songs – Shubh Deepawali – Diwali Special

https://www.youtube.com/watch?v=2Xs2ze9OIek

It has five Bollywood songs on Diwali. Find out the full lyrics of these songs and see if you understand them all. You can also look for other songs on other festivals such as Holi and Eid, share them with other students and explain the reasons in Hindi why you selected these songs.

  1. Many festivals are celebrated in India. Do your research and find out about them. Present your favorite one in 15 sentences.

Conversation practice

रमेश: पॉल, क्या तुम्हारे यहाँ भी दीवाली की तरह कोई त्यौहार होता है?

पॉल: बिलकुल, हम क्रिसमस भी उतनी ही धूमधाम से मनाते हैं, जितनी तुम लोग दीवाली।

रमेश: क्रिसमस क्यों मनाया जाता है?

पॉल: इस दिन हमारे ईसा मसीह का जन्म हुआ था।उनके जन्म दिन की ख़ुशी मनाई जाती है।

रमेश: हाँ, मैंने फ़िल्मों में देखा है कि क्रिसमस पर भी बाज़ार और घर वैसे ही सजाए जाते हैं जैसे हमारे भारत में दीवाली पर।

 

 

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.