2.5 Hindi film

Click here to find out more about the Cinema of India!

भारतीय सिनेमा सिर्फ़ हिंदी सिनेमा ही नहीं, बल्कि इसमें भारत भारत की कई और भाषाओं में बनी हुई फ़िल्में भी आती हैं। हिंदी सिनेमा भारत और विदेश में भी काफ़ी लोकप्रिय है और इसे कई बार “बॉलीवुड” भी कहा जाता है।

दादासाहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का जनक माना जाता है; इनके नाम से भारत सरकार ने दादासाहब फाल्के पुरस्कार  सन् १९६९ में स्थापित किया था। हर साल यह पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने भारतीय सिनेमा के लिए आजीवन योगदान दिया है।

भारत की सबसे पहली फीचर फ़िल्म “राजा हरिशचंद्र” थी जो एक मूक फ़िल्म थी। इसका निर्माण दादासाहब फाल्के ने किया था और यह सन् १९१३ में प्रदर्शित हुई थी। सन् १९३१ में “आलम आरा” आई, जो पहली भारतीय बोलती फ़िल्म थी।

हिंदी सिनेमा का मुख्य केंद्र मुंबई है। रंगीन फ़िल्में १९५० के दशक में आने लगीं ।

१९५० के दशक तक हिंदी सिनेमा सामाजिक मुद्दों और समस्याओं पर आधारित थे । १९६० के दशक को हिंदी सिनेमा का स्वर्ण दौर माना जाता है और इस दौरान अधिकांश फिल्में प्रेम कहानियों पर आधारित थीं। राजेश खन्ना इस दौर के लोकप्रिय अभिनेता थे और इन्हें भारत का सबसे पहला “सुपरस्टार” भी कहा जाता है। आराधना, अमर प्रेम, आनंद, नमक हराम, इत्यादि इनकी प्रचलित फ़िल्में हैं।

१९७० के दशक में फ़िल्में हिंसा को दर्शाने लगीं । शोले इस दशक की सबसे कामयाब फ़िल्म है।

हिंदी फ़िल्में अभी कई देशों में लोकप्रिय हैं और इसकी वजह प्रवासी भारतीय (Indian diaspora) माना जाता है।

आजकल कई हिंदी सिनेमा के अभिनेता और अभिनेत्री हॉलीवुड में भी ख़्याति पा रहे हैं, जैसे इरफ़ान खान, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण।

Glossary

विदेश n.m. foreign land
लोकप्रिय adj. popular
जनक n.m. procreator; parent; originator
स्थापित करना v.t. to establish
पुरस्कार n.m. award
आजीवन adv. throughout life
योगदान n.m. contribution
मूक फ़िल्म n.f. silent film
निर्माण n.m. production
प्रदर्शन n.m. release; display
बोलती फ़िल्म n.f. talkie
मुख्य adj. main
केंद्र n.m. center
रंगीन adj. colorful
दशक n.m. decade
हिंदी सिनेमा n.m. Hindi cinema
सामाजिक adj. social
मुद्दा n.m. issue; theme
समस्या n.f. problem
आधारित adj. based
स्वर्ण दौर n.m. golden period
अधिकांश adj./n.m. more than half; a major portion
अभिनेता n.m. actor
कामयाब adj. successful
अभिनेत्री n.f. actress
ख़्याति n.f. fame

(5.1) Answer the following questions.[1]

१. हिंदी सिनेमा को किस और नाम से भी जाना जाता है?

२. भारतीय सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए कौनसा पुरस्कार दिया जाता है?

३. पहली भारतीय बोलती फ़िल्म कौन सी थी और यह कब आई थी?

४. हिंदी सिनेमा का मुख्य केन्द्र कहाँ है?

५. भारत के सबसे पहले सुपरस्टार किसे माना जाता है?

६. ‘राजा हरिशचंद्र ‘ कब प्रदर्शित हुई और इसका निर्माण किसने किया था?

<?-- h5p id="26" -->

Activity (using the presentational mode)

What is your favorite film? Write 15 sentences on why you like it by incorporating its brief synopsis. (15 sentences.)

Conversation practice

संजय: आज शाम को फ़िल्म देखने चलें?

राज: कोई अच्छी फ़िल्म लगी है क्या?

संजय: सुना है रीगल सिनेमा में ‘दंगल’ लगी है। देखने चलें?

राज: ‘दंगल’ तो मैंने पिछले हफ़्ते देखी थी… अपने दोस्तों के साथ।

संजय: फिर कोई नई फिल्म देखते हैं – ‘काबिल’ या ‘रईस’ ?

राज: तो आज शाम ‘काबिल’ देखते हैं । अगले हफ़्ते ‘रईस’ देखने जायेंगे।


License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.