"

2.10 Super heroes सुपर हीरो

 

Nagraj (Similar to Spiderman)

 

नागराज

सन् १९८६ में राज कॉमिक्स ने नागराज का पात्र प्रकाशित किया। सन् १९९५ से अनुपम सिन्हा इस पात्र का चित्रीकरण कर रहे हैं ।

नागराज को मानवता के विनाश के लिए प्रोफ़ेसर नागमणि ने बनाया था। बाबा गोरखनाथ ने नागराज को प्रोफ़ेसर के चंगुल से बचाकर मानवता की रक्षा करने पर लगा दिया।

नागराज अपना रूप बदल सकता है और वह साँपों को अस्त्र के रूप में छोड़ता है। उसका रक्त छोटे साँपों से बना है।

उसके बदन का रंग हरा है और उसके बाल सांप के फन जैसे लगते हैं।

Glossary

प्रकाशित adj. published
प्रकाशित करना v.t. to publish
चित्रीकरण n.m. illustration
मानवता n.f. humanity
विनाश n.m. destruction
रक्षा n.f. protection
x की रक्षा करना v.t. to protect x
चंगुल n.m. clutch
रक्त n.m. blood
फन/ फण n.m. hood (of snake)

 

Super Commando Dhruv (Similar to Batman)

 

सुपर कमांडो ध्रुव

यह पात्र अनुपम सिन्हा ने बनाया था। यह पहली बार राज कॉमिक्स में अप्रैल १९८७ में प्रकाशित हुआ था। सुपर कमांडो ध्रुव को उसके माता पिता ने कलाबाज़ी का प्रशिक्षण दिया था। वह एक आग के हादसे से बाल बाल बचा था, पर उस आग में उसके माता पिता चल बसे। वह अपने माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए सुपर कमांडो बना। उसके पास कई यन्त्र हैं और वह मोटरसाइकिल चलाने में समर्थ है।

Glossary

हादसा n.m. incident
कलाबाज़ी acrobatics
प्रशिक्षण training
बदला n.m. revenge
बदला लेना v.t. to take revenge
यन्त्र n.m. machines
समर्थ adj. capable

 

Parmanu (Similar to Nightcrawler)

 

परमाणु

परमाणु राज कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित किया गया एक पात्र है जिसे संजय गुप्ता ने सन् १९९१ में बनाया था।

बचपन में विनय ने अपने सहपाठी की हत्या होते हुए देखी थी। जब उस खूनी ने विनय को मारने की कोशिश की तो उसके चाचा ने उसे बचाया और अपने प्रयोगशाला ले आये। वहाँ पर उन्होंने एक पोशाक बनाई थी जो पहनने वाले को परमाणु शक्ति देती है। यह पोशाक पहनकर वह जुर्म से लड़ता है।

वह अपनी छाती से परमाणु बम चला सकता है और उसके पास लोहे के दस्ताने हैं जो परमाणु बाण चला सकता है। वह एक जगह से दूसरी जगह तक टेलिपोर्ट कर सकता है, मच्छर जैसा सिकुड़ सकता है, वह अजेय है और उसकी उम्र नहीं बढ़ती ।

Glossary

सहपाठी n.m. classmate
खूनी n.m. killer
प्रयोगशाला n.f. laboratory
पोशाक n.f. costume
जुर्म n.m. crime
लड़ना v.t. to fight
परमाणु बम n.m. atom bomb
लोहा n.m. iron
दस्ताना n.m. gloves
बाण n.m. arrow
मच्छर n.m. mosquito
सिकुड़ना v.i. to contract
अजेय adj. invincible

 

Bhokal (Similar to He-Man)

 

भोकाल

भोकाल पहली बार सन् १९८६ में राज कॉमिक्स में प्रकाशित हुआ और इस पात्र को संजय गुप्ता ने बनाया था।

भोकाल परीलोक में रहता था पर उसके माता पिता को मनुष्यों ने मार डाला। वह पृथ्वी पर बदला लेने आया था और फिर उसे पता चला कि उसके असली माता पिता मनुष्य थे। वह एक योद्धा है और जब वह “भोकाल” शब्द बोलता है तो वह एक अदभुत योद्धा का रूप धारण करता है जिसके पास एक अविनाशी तलवार और ढाल है ।

Glossary

मारना v.t. to kill
योद्धा n.m. warrior
x का रूप धारण करना v.t. to take the form of x
अविनाशी adj. indestructible
तलवार n.m. sword
ढाल n.f. shield

 

Superwoman Shakti (Similar to Wonder Woman)

 

सुपरवुमन शक्ति

सन् १९९८ में यह पात्र अनुपम सिन्हा ने राज कॉमिक्स के लिये बनाया था।

सुपरवुमन शक्ति के पति ने उसकी बेटी को मार दिया था । जब वह शक्ति को मारने की कोशिश कर रहा था तो काली माँ ने उसे बचाया और उसे अदभुत शक्तियां दीं । जो औरतों पर ज़ुल्म करता है, शक्ति उसे मार देती है। वह धातु को हथियार बनाती है और वह किसी को भी जला सकती है।

Glossary

बचाना v.t. to save
अदभुत adj. amazing
ज़ुल्म n.m. oppression; cruelty
हथियार n.m. weapon
जलाना v.t. to burn

(10.1.) Match the powers with the superheroes:

नागराज वह मच्छर जैसा सिकुड़ सकता है
सुपर कमांडो ध्रुव इसके पास एक अविनाशी तलवार और ढाल है
परमाणु वह किसी को भी जला सकती है
भोकाल अपना रूप बदल सकता है
सुपरवुमन शक्ति मोटरसाइकिल चलाने में समर्थ है

Small group activity (3-4 students)

Who is your favorite superhero? Present it to your group by giving its reason and incorporating his/her characteristics. (5-7 sentences)

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.

Share This Book