2.1 Hindi talk show

Listen to the following video clip carefully and answer the questions.

वेलकम बैक। मैं आपको याद दिला दूँ  कि अब से कुछ ही देर में मैं स्टार प्लस पर आपके साथ लाइव रहूँगा। आप जो चाहें, मुझसे सवाल पूछ सकते हैं।  अपने अनुभव, या सुझाव मेरे साथ बाँट सकते हैं।  दोस्तो, अब मैं आपको एक बहुत ही ख़ास इंसान से मिलाना चाहता हूँ।  डॉक्टर अनंदे, जब आप मेरे घर आए थे, रिसर्च के दौरान, तो आपने मुझे बताया था कि मेरे एक दोस्त हैं, हमारी फिल्म इंडस्ट्री के, जिन्होंने आपकी, बल्कि आपके  बहुत सारे पेशेंट्स की मदद की थी।  जब भी कोई पेशेंट सीरियस होता  था, उसे ऑपरेशन की ज़रूरत पड़ती थी , पैसे नहीं होते थे, तो आप अपने पेशेंट्स को उनके पास भेजते थे, और वे हमेशा आपके पेशेंट्स को हेल्प करते थे।  आपने कहा कि आपने उनको दो चिट्ठियाँ लिखीं , उनका जवाब नहीं आया, और आपकी इच्छा थी कि आप सिर्फ़ उनको थैंक्यू बोलते।  तो चलिए, आज मैं आपकी इच्छा पूरी कर देता हूँ।  मैं बात कर रहा हूँ सलमान ख़ान की।  लेडीज एंड जेंटलमेन, प्लीज वेलकम , हिंदुस्तान के चहेते सुपरस्टार और मेरे प्यारे दोस्त, सलमान ख़ान।

अनंदे जी, आइए।  आपको उनको जो बोलना है अभी आप उनको बोल सकते हैं।

Glossary

X को याद दिलाना v.t. to remind X
अनुभव n.m. experience
सुझाव n.m. suggestion
ख़ास adj. special
इंसान n.m. human being
मिलाना v.t. to introduce
मदद n.f. help
इच्छा n.f. wish, hope
चहेता adj. beloved, favorite

Key phrases

X की इच्छा पूरी करना to make someone’s dream come true उसने हमारी इच्छा पूरी कर दी।
He made our dream come true.
X को Y से मिलाना introduce X to Y मैं (f.) तुम्हें अपने दोस्त से मिलाना चाहती हूँ।
I want to introduce you to my friend.

(1.1) Choose the correct answer.

  1. कौन बोल रहा है?
    1. डॉक्टर अनंदे
    2. सलमान ख़ान
    3. आमिर ख़ान
  2. किस व्यक्ति ने सीरियस पेशेंट्स को उनके ऑपरेशन के लिए मदद की?
    1. आमिर ख़ान
    2. सलमान ख़ान
    3. शाहरुख़ ख़ान
  3. डॉक्टर अनंदे ने मददगार से कैसे संपर्क किया?
    1. ईमेल लिखी
    2. चिट्ठियाँ लिखीं
    3. फ़ोन पर बात की
  4. डॉक्टर अनंदे की क्या इच्छा थी?
    1. वे और पेशेंट्स की मदद करते
    2. वे छुट्टियाँ मनाने जाते
    3. वे उस मददगार को थैंक्यू बोलते

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.