"

11.5 Education system in India: Big Ideas

एंकर: दोस्तो, आपको बताना चाहेंगे कि आज जो हमारे साथ मेहमान शुमार हो रहे हैं आप वह शख़्सियत हैं जिन्होंने भारत के नॉन-फॉर्मल एजुकेशन सिस्टम के तहत कोचिंग की दुनिया में एक अलग मुक़ाम हासिल किया है। आपने अपने जुनून और काम की बदौलत एक ब्रांडेड टीचिंग मेथोडोलॉजी क़ायम की है आप न केवल एक बेहतरीन एडुकेशनिस्ट हैं बल्कि एक सफल एन्टेर्प्रेनेयर भी हैं। प्लीज़ वेलकम द चेयरमैन ऑफ़ आकाश इंस्टिट्यूट, मिस्टर जे सी चौधरी… नमस्कार सर… बहुत बहुत स्वागत है आपका….. प्लीज़ सर..बैठिये।

स्पीकर: धन्यवाद।

एंकर: चौधरी जी, लगभग तीन दशक हो गए आपको एजुकेशन इंडस्ट्री के अंदर और इन सालों में लाखों करोड़ों बच्चे आपसे शिक्षा का मोती हासिल करके आगे निकले हैं आपको क्या लगता है कि यह जो एजुकेशन है एक्चुअली इसकी इम्पोर्टेंस कितनी है हमारी सोसाइटी के अन्दर?

स्पीकर: एजुकेशन के बिना तो मैं समझता हूँ लाइफ कुछ है ही नहीं…..और जिस देश के अन्दर जितना एजुकेशन ज़्यादा होती है, जितना लोग पढ़े-लिखे होते हैं उतना ही वह देश आगे प्रगतिशील होता है।

एंकर: जी।

स्पीकर: ज़्यादा सोचवाला होता है और ज़्यादा ही डेमोक्रेसी का सही मायने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

एंकर: बिलकुल।

स्पीकर: किसी भी एजुकेशन के अंदर घर का रोल, पेरेंट्स का रोल सबसे इम्पोर्टेन्ट मान सकता हूँ।

एंकर: जी ।

स्पीकर: क्योंकि जैसा वो उनके अंदर बुनियाद डाल देंगे वो ही सारी ज़िन्दगी चलेगी।

एंकर: जी, व्हाई हैव यू चोजन दिस नॉन-फॉर्मल काइंड ऑफ़..कि कोचिंग ही प्रोवाइड करवानी है बच्चों को… व्हाई नॉट…… फॉर्मल?

स्पीकर: इसमें सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि इसमें आदमी ऑटोनोमस होता है और जो उसके दिमाग़ में विचार आते हैं जो इम्पलीमेंट करना चाहता है वह तुरन्त फ़ास्ट कर सकता है।

एंकर: जी।

स्पीकर: तो इसलिए मुझे लगा कि अगर हमारे पास सोच अच्छी है, विचार अच्छे हैं, और हम उसको फ़ास्ट इम्पलीमेंट करना चाहते हैं तो इस फील्ड में रहके कर सकते हैं।

एंकर: तो हमेशा से ही आप चाहते थे कि कोचिंग इंस्टिट्यूट ही रन करना है आपको?

स्पीकर: मुझे अच्छा लगता है…

एंकर: जी।

स्पीकर: क्योंकि कोचिंग इंस्टिट्यूट में चैलेंज भी बहुत होता है, हर साल हमें फर्स्ट रैंक सेलेक्शन करानी होती है हमनें कितनों को डॉक्टर बनाया कितनों को इंजीनियर बनाया तो हमारी सक्सेस क्राइटेरिया रिजल्ट से डिस्प्ले होता है।

एंकर: यस, इट इज़ मोर रिजल्ट ओरिएंटेड।

स्पीकर: मोर रिजल्ट ओरिएंटेड एग्ज़ैक्टली।

Glossary

दोस्तो! n.m., pl. Friends! (vocative)
मेहमान n.m. guest
शुमार होना v.i. to be included
शख़्सियत n.f. personality
दुनिया n.f. world
अलग adj. separate
मुक़ाम n.m. place, site
हासिल करना v.t. to achieve
जुनून n.m. passion
काम n.m. work
बदौलत n.f. cause, reason
क़ायम करना v.t. to establish
न केवल conj. not only
बेहतरीन adj. best
बल्कि conj. but also
सफल adj. successful
आकाश n.m. sky
नमस्कार n.m. hello
स्वागत n.m. welcome
धन्यवाद n.m. thanks
लगभग adj. around, about
दशक n.m. decade
लाख adj. hundred thousand
करोड़ adj. ten million
बच्चा n.m. child
शिक्षा n.f. education
मोती n.m. pearl
आगे adv. ahead
निकलना v.i. to emerge
लगना v.i. to feel
जितना adv. as much
लोग n.m. people
उतना adv. that much
देश n.m. country
प्रगतिशील adj. progressive
सोचवाला adj. thoughtful
सही adj. correct, right
मायना n.m. meaning, sense
इस्तेमाल करना v.t. to use
बिलकुल adv. absolutely
मानना v.t. to believe
क्योंकि conj. because
जैसा adv. as
बुनियाद n.f. base, basis
डालदेना v.t. to put
ज़िन्दगी n.f. life
फ़ायदा n.m. benefit
आदमी n.m. man
दिमाग़ n.m. mind
विचार n.m. idea
तुरन्त adv. immediately
इसलिए adv. hence, therefore
अगर conj. if
सोच n.f. thought
रहके adv. by staying
हमेशा adv. always
अच्छालगना v.i. to look good
सेलेक्शन कराना v.t. to get selected

Key Phrases

X के तहत as per X अमेरिका के संविधान के पहले अमेंडमेंट के तहत सबको बोलने की आज़ादी है ।

Everybody has the freedom of speech as per the first amendment of the United States Constitution.

X की दुनिया में in the world (field) of X सिनेमा की दुनिया में हॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम है ।

Hollywood has a big name in the world of cinema.

X की बदौलत because of/due to X अपनी मेहनत की बदौलत वह इंजीनियर बन गया है ।

He has become an engineer because of his own hard work.

X के बिना without X आर्थिक मदद के बिना आजकल पढ़ाई बहुत महँगी है ।

Nowadays, education is very expensive without financial aid.

X के अंदर inside X उस कमरे के अंदर पुरानी किताबें रखी हुई हैं।

Old books have been kept in that room.

Exercises

Question 5.1: Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. एजुकेशन के बिना तो लाइफ कुछ है ही नहीं ।
  2. कोचिंग फॉर्मल एजुकेशन का एक भाग है ।
  3. नॉन-फॉर्मल एजुकेशन के क्षेत्र में आदमी ऑटोनोमस होता है ।
  4. मेहमान एक बेहतरीन एडुकेशनिस्ट है ।
  5. मेहमान फॉर्मल एजुकेशन के क्षेत्र से है ।

Question 5.2: Fill in the blanks the correct word as per the text given above.

  1. मेहमान आकाश इंस्टिट्यूट का———————है ।
    1. चपरासी
    2. चेयरमैन
    3. दोस्त
    4. प्रोफ़ेसर
  2. चौधरी को एजुकेशन इंडस्ट्री के अंदर———–दशक हो गए हैं ।
    1. दो
    2. तीन
    3. चार
    4. पाँच
  3. चौधरी—————क्षेत्र से है ।
    1. मेडिसिन
    2. इंजीनियरिंग
    3. कोचिंग
    4. केटरिंग
  4. कोचिंग इंस्टिट्यूट में चैलेंज भी ——————होता है ।
    1. कम
    2. ठीक ठीक
    3. बहुत
    4. बहुत कम
  5. एजुकेशन के अंदर ——————-सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है।
    1. अध्यापक का रोल
    2. घर का रोल
    3. दोस्त का रोल
    4. स्कूल का रोल

Question 5.3: Answer the following questions based on the text given above.

  1. मेहमान (चौधरी) क्या करता है?
  2. कोचिंग इंस्टिट्यूट में क्या होता है?
  3. नॉन-फॉर्मल एजुकेशन क्या होती है?
  4. नॉन-फॉर्मल एजुकेशन से फॉर्मल एजुकेशन कैसे अलग होती है?
  5. अमेरिका में नॉन-फॉर्मल एजुकेशन के बारे में पाँच वाक्य लिखिए।

Listening: This is an interview with an educationist [speaker] about the informal education system and coaching institute in India. Watch this video [Education system in India: Big Business Ideas] and answer the following questions. Glossary is given for your assistance.
Watch the video below from the 4:25 mark to the 7:03 mark.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.

Share This Book