11.2 Education system in India: Big Business Ideas

Listening: This is an interview with an education expert [speaker] about the education system in India. Watch this video [Education system in India: Big Business Ideas] and answer the following questions. A glossary is given for your assistance.
Watch the following video from the one minute mark to the 4:13 mark.

एंकर: शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रणाली जिसे मॉडर्न टाइम्स में युनिवर्सिटी कहते हैं इसमें नालंदा दुनिया की सबसे पुरानी युनिवर्सिटी है इस हिसाब से भारत की जड़ों में ही शिक्षा का बीज है लेकिन हम लोग खुद ही शिक्षा के इस अर्थ को भूलते चले जा रहे हैं। तो चलिए एक बार फिर से इसे समझने की कोशिश करते हैं। वन्स अगेन प्लीज़ वेलकम द ऑथर ऑफ़ द बिज़नेस बुक्स, बिग बिज़नेस एक्सपर्ट, द फ़िलांथ्रोपिस्ट, मिस्टर सुनील कुमार गुप्ता…..नमस्कार सर, बहुत बहुत स्वागत है आपका!

स्पीकर: धन्यवाद।

एंकर: जी, प्लीज़, सुनील जी सबसे पहले तो आपसे यही जानना चाहेंगे कि आज हम अपने देश में शिक्षा की स्थिति की बात करते हैं लेकिन सबसे पहले शायद यह समझना ज़रूरी हो जाता है कि शिक्षा होती क्या है? ‘एजुकेशन’ इस वर्ड की सही परिभाषा क्या होगी?

स्पीकर: बड़ा महत्वपूर्ण क्वेश्चन पूछा है आपने जबकि बहुत सरल है–एजुकेशन का मतलब है नॉलेज एक्वायर करना और नॉलेज जब हम एक्वायर कर लेते हैं तब महत्वपूर्ण बात यह होती है कि हमें अच्छी तरह जीवन जीने का तरीक़ा मिल जाता है। हम अपनी लाइफ को हैप्पिली लीड कर सकते हैं।

एंकर: जी ।

स्पीकर: हमें अपनी, अपने परिवार की, अपने समाज की, और अपने देश की ज़रूरतों का पता लग जाता है। हमें अपने राइट्स पता लग जाते हैं, अपनी ड्यूटीज पता लग जाती हैं।

एंकर: ज़रूरत होती है उनका पालन करने की।

स्पीकर: हाँ, जब यह आदमी को पता लगता है तो नि:संदेह देश भी आगे बढ़ता है समाज भी एक अच्छे वातावरण में रहता है।

एंकर: लेकिन अगर अपने देश की बात करें तो हमारे देश में यह जो एजुकेशन प्रोवाइड करने का एक सिस्टम है उस सिस्टम के बारे में आप हमें ज़रूर बताएँ कि क्या सिस्टम है हमारे देश में?

स्पीकर: हमारा जो एजुकेशन सिस्टम है वह संसार में सबसे बड़ा है।

एंकर: बिलकुल ।

स्पीकर: बेशक़ स्टूडेंट एनरॉलमेंट के मामले में हम सेकंड नम्बर पर हैं लेकिन एजुकेशन सिस्टम के मामले में पूरे वर्ल्ड में हम नम्बर एक पर हैं।

एंकर: सबसे आगे ।

स्पीकर: सबसे बड़ा एजुकेशन सिस्टम हमारा है, हमारा जी एजुकेशन सिस्टम है इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि यह दो भाग में है —एक पब्लिक सेक्टर एक प्राइवेट सेक्टर।

एंकर: जी ।

स्पीकर: पब्लिक सेक्टर में वे आती है है जो गवर्नमेंट की यूनिवर्सिटीज़ हैं, सेंट्रल गवर्नमेंट फंडेड यूनिवर्सिटीज़ हैं, स्टेट गवर्नमेंट फंडेड यूनिवर्सिटीज़ हैं और जो हमारे नेशनल इम्पोर्टेंस के जो इंस्टिट्यूट्स हैं जैसे आईआईटी हो गया एनआईआईटी…

एंकर: जी ।

स्पीकर: फिर आता है प्राइवेट एजुकेशन. प्राइवेट एजुकेशन के दो भाग हो जाते हैं पहला भाग होता है फॉर्मल एजुकेशन।

एंकर: जी ।

स्पीकर: फॉर्मल एजुकेशन का मतलब हो गया कि आप स्कूल रन कर रहे हैं सीबीएसई एफिलिएटेड या आप कोई ऐसा इंस्टिट्यूट रन कर रहे हैं जो की सीबीएसई एफिलिएटेड है या वह गवर्नमेंट की किसी एजेंसी से एफिलिएटेड है एआईसीटीई से एफिलिएटेड है या स्टेट्यूटरी बॉडी हैं। …एमसीआई हो गई बीसीआई हो गई उससे एफिलिएटेड है या किसी यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है. एक हो गया नॉन-फॉर्मल। नॉन-फॉर्मल में आ जाता है कि प्री-स्कूल जैसे प्री-स्कूल रेग्युलेटेड नहीं है।

एंकर: जी लेकिन रन हो रहे हैं हमारे यहाँ।

स्पीकर: जी बहुत रन हो रहे हैं उसकी बात करें तो एक-दो स्टेट में जैसे दिल्ली स्टेट में दिल्ली गवर्नमेंट के पास कोई पावर है उनको रेगुलेट करने की या कर्नाटक में ऐसा है कि उनके पास पावर है कि प्री-स्कूल को वे रेग्युलेट कर सकते हैं।

एंकर: जी ।

स्पीकर: अदरवाइज पूरे देश में यह नॉन-फॉर्मल सेक्टर में चल रहा है ।

एंकर: जी।

स्पीकर: और उसके बाद नॉन-फॉर्मल सेक्टर में जो प्राइवेट इंस्टिट्यूट्स चल रहे हैं उसमें एक बड़ा नाम कोचिंग इंस्टिट्यूट्स का है और नॉन-फॉर्मल में वोकेशनल इंस्टिट्यूट्स आते हैं तो यह नॉन-फॉर्मल एजुकेशन का सिस्टम है।

Glossary

शिक्षा n.f. education
विश्वविद्यालय n.m. university
प्रणाली n.f. system
नालंदा n.m. Nalanda city in India
दुनिया n.f. world
पुरानी adj. old
जड़ n.f. root
बीज n.m. seed
खुद pron. self
अर्थ n.m. meaning
भूलना v.i. to forget
समझना v.t. to understand
कोशिश करना v.t. to try
नमस्कार n.m. hello
स्वागत n.m. welcome
धन्यवाद n.m. thanks
जानना v.t. to know
चाहना v.t. to want
स्थिति n.f. situation
बात करना v.t. to talk
शायद adv. probably
ज़रूरी adj. essential
सही adj. correct
परिभाषा n.f. definition
महत्वपूर्ण adj. important
पूछना v.t. to ask
जबकि conj. whereas
सरल adj. easy
मतलब n.m. meaning
जीवन n.m. life
जीना v.t. to live
तरीक़ा n.m. way
मिल जाना v.i. to be available
परिवार n.m. family
समाज n.m. society
देश n.m. country
ज़रूरत n.f. need
पता लगना v.i. to come to know
पालन करना v.t. to follow, to obey
आदमी n.m. man, person
नि:संदेह adv. undoubtedly
बढ़ना v.t. to march ahead
वातावरण n.m. environment
संसार n.m. world
बिलकुल adv. absolutely
बेशक adv. undoubtedly
भाग n.m. part

Key Phrases

X के हिसाब से according to X भारत की जनसंख्या लगभग एक अरब पच्चीस करोड़ है, इस हिसाब से यह दुनिया का दूसरा बड़ा देश है।

The population of India is about one billion and 250 million. According to this, it is second largest country in the world.

X कीजड़ोंमें in the roots of X अमेरिका की जड़ों में ही लोकतंत्र, समानता, और स्वतंत्रता है।

Democracy, equality, and liberty are in the roots of America.

तोचलिए so, let’s आज हमने भारतीय सिनेमा के बारे में बहुत बातें कीं, तो चलिए, अब एक हिन्दी सिनेमा भी देखते हैं।

Today we talked a lot about Indian cinema, so now let’s watch a Hindi movie.

एक बार फिर से once again/one more time मैं आपकी आवाज़ फ़ोन पर ठीक से सुन नहीं पा रहा हूँ, इसलिए मैं आपको एक बार फिर से फ़ोन करता हूँ।

I cannot hear your voice properly on the phone, so, let me call you one more time.

बहुत बहुत स्वागत hearty welcome आप मेरे घर आए इसके लिए आपका बहुत बहुत स्वागत।

You have come into my home, therefore you are very welcome.

सबसेआगे forefront गुणवत्ता की दृष्टि से, अमेरिका की उच्च शिक्षा दुनिया में सबसे आगे है।

America is at the forefront in terms of quality in higher education.

बड़ा नाम famous (literally: a big name) अमेरिका के इतिहास में अब्राहम लिंकन का बड़ा नाम है।

Abraham Lincoln is a big name in American history.

Exercises

Question 2.1: Read the following sentences carefully. Based on the text, decide whether these sentences are true or false.

  1. एजुकेशन का मतलब है नॉलेज एक्वायर करना।
  2. गवर्नमेंट की यूनिवर्सिटीज़ पब्लिक सेक्टर में आती हैं।
  3. भारत के स्कूलों में नॉन-फॉर्मल शिक्षा दी जाती है।
  4. भारत में सरकारी स्कूल प्राइवेट सेक्टर में हैं।
  5. स्टूडेंट एनरॉलमेंट के मामले में भारत सबसे आगे है।

Question 2.2: Fill in the blanks with the correct word or phrase as it appears in the text.

  1. दुनिया की सबसे पुरानी युनिवर्सिटी———- है।
    1. ऑक्सफ़ोर्ड
    2. दिल्ली
    3. नालंदा
    4. मुम्बई
  2. संसार में ————— का एजुकेशन सिस्टम सबसे बड़ा है।
    1. भारत
    2. अमेरिका
    3. जापान
    4. ब्रिटैन
  3. भारत का एजुकेशन सिस्टम ———– भागों में बंटा हुआ है।
    1. एक
    2. दो
    3. तीन
    4. चार
  4. —————–नॉन-फॉर्मल में आता है।
    1. प्राइमरी स्कूल
    2. प्री-स्कूल
    3. मिडल स्कूल
    4. हाई स्कूल
  5. प्राइवेट एजुकेशन के ———–भाग हो जाते हैं।
    1. चार
    2. तीन
    3. दो
    4. पाँच

Question 2.3: Answer the following questions based on the text given above:

  1. नॉन-फॉर्मल एजुकेशन क्या होती है?
    Sample answer: नॉन-फॉर्मल में प्री-स्कूल, प्राइवेट इंस्टिट्यूट्स, कोचिंग इंस्टिट्यूट्स, तथा वोकेशनल इंस्टिट्यूट्स आते हैं।
  2. प्राइवेट एजुकेशन के कितने भाग होते हैं? उनके नाम लिखिए.
    Sample answer: प्राइवेट एजुकेशन के दो भाग होते हैं: फॉर्मल तथा नॉन-फॉर्मल एजुकेशन।
  3. फॉर्मल एजुकेशन क्या होती है?
    Sample answer: फॉर्मल एजुकेशन का मतलब है कि आप स्कूल रन कर रहे हैं सीबीएसई एफिलिएटेड या आप कोई ऐसा इंस्टिट्यूट रन कर रहे हैं जो की सीबीएसई एफिलिएटेड है या वह गवर्नमेंट की किसी एजेंसी से एफिलिएटेड है एआईसीटीई से एफिलिएटेड है या स्टेट्यूटरी बॉडी हैं।
  4. भारत का एजुकेशन सिस्टम कितने भागों में बंटा हुआ है? उनके नाम लिखिए.
    Sample answer: यह दो भाग में है —एक पब्लिक सेक्टर एक प्राइवेट सेक्टर।
  5. भारत के पब्लिक सेक्टर में कौन-कौनसी यूनिवर्सिटीज़ या इंस्टिट्यूट्स आते हैं? उनके नाम लिखिए.
    Sample answer: पब्लिक सेक्टर में वे आती है है जो गवर्नमेंट की यूनिवर्सिटीज़ हैं, सेंट्रल गवर्नमेंट फंडेड यूनिवर्सिटीज़ हैं, स्टेट गवर्नमेंट फंडेड यूनिवर्सिटीज़ हैं और जो हमारे नेशनल इम्पोर्टेंस के जो इंस्टिट्यूट्स हैं जैसे आईआईटी हो गया एनआईआईटी…

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.