10.6 Conversation practice

Conversation 1: This conversation takes place between two farmers in a village.
रामलाल: भाई हुसैन, लगता है कि इस साल भी बरसात नहीं होने वाली।
हुसैन: हाँ रामलाल भाई, खुदा को भी हम किसानों और गरीबों पर रहम नहीं आती।
रामलाल: सुना है कि पासवाले गाँव में बिना बरसात के भी अच्छी फसल होती है।
हुसैन: हाँ, तुमने ठीक सुना है। उस गाँव के लोगों ने ग्राम विकास योजना के तहत एक तालाब खुदवाया है| उसमें बरसात का पानी जमा होता है जिसका इस्तेमाल वे खेती के लिए करते हैं।
रामलाल: इस साल हम भी सरपंच से कहकर तालाब खुदवायेंगे।
हुसैन: मैं तुम्हारे इस काम में पूरा साथ दूँगा।

Conversation 2: This conversation takes place between two friends. One lives in a village and the other lives in a city.
रमेश: और भाई किशोर, शहर से कब आये?
किशोर: रमेश भाई, कल रात को ही घर आया हूँ।
रमेश: बहुत अच्छा! शहर के बारे में बताओ। सुना है कि शहर में लोग, ऊँची-ऊँची इमारतों में रहते हैं और महंगी-महंगी गाड़ियाँ में घूमते हैं।
किशोर: हाँ भाई, ये तो सच है, मगर शहर के लोग एक दूसरे को नहीं जानते और किसी अजनबी से बात भी नहीं करते। देखो, हमारे गाँव में, सब लोग एक दूसरे को जानते हैं और वक़्त-बेवक़्त एक दूसरे का साथ देते हैं।
रमेश: तो क्या तुम्हारा शहर में, कोई दोस्त नहीं है?
किशोर: हाँ एक दोस्त है, पास वाले गाँव का एक लड़का मेरे साथ रहता है।
रमेश: कोई बात नहीं, उदास मत हो। जब भी तुम्हें अकेलापन लगे तुम गाँव आ जाया करो। हम सब तुम्हारा अकेलापन दूर कर देंगे।

Conversation 3: This conversation takes place between two women in a village sharing their family problems.
कमला: अरे चंपा बहन, क्या हाल है?
चंपा: क्या बताऊँ कमला दीदी, बस किसी तरह गुजारा हो रहा है।
कमला; क्या हुआ, सब ठीक तो है, न?
चंपा: नहीं दीदी, सब ठीक नहीं है। जब से मेरा बड़ा बेटा, श्याम, शहर गया है तब से उसकी कोई ख़बर नहीं आई।
कमला: अरे यह तो सच-मुच बहुत ही परेशानी की बात है।
चंपा: सोचती हूँ कि श्याम के बापू को शहर भेजकर कुछ खोज-ख़बर लूँ। और आप बताइये, आप कैसी हैं?
कमला: मैं ठीक हूँ, बस आजकल कुछ तबीयत ख़राब रहती है। गाँववाले ड़ॉक्टर साहब, शहर जाकर इलाज करवाने के लिए कहते हैं। मगर शहर कैसे जाऊँ, न कोई साथ जानेवाला है और न ही इतने रुपये-पैसे हैं। बस अब तो लगता है कि इस बीमारे के साथ ही मेरा गंगा लाभ होगा।
चंपा: अरे दीदी, ऐसी बात क्यों करती हैं? चिंता मत कीजिये, सब ठीक हो जायेगा। भगवान पर भरोसा रखिये।

Glossary

Conversation 1
बरसात n.f. rain
ख़ुदा n.m. god
किसान n.m. farmer
गरीब adj. poor
रहम n.m. pity, compassion
फ़सल n.f. crops
तालाब n.m. pond
खुदवाना v.t. to be dug
जमा करना v.t. to collect
इस्तेमाल करना v.t. to use
Conversation 2
ऊँचा adj. high
इमारत n.f. building
महँगा adj. expensive
अजनबी adj. stranger
वक़्त n.m. time
उदास adj. sad
अकेलापन n.m. loneliness
दूर करना v.t. to avoid/to get rid of
Conversation 3
गुजारा करना v.i. to make do
ख़बर n.f. news
सच-मुच adv. truly
परेशानी n.f. trouble
बापू n.m. father
भेजना v.t. to send
तबीयत n.f. health
ख़राब adj. bad
इलाज n.m. treatment
गंगा लाभ n.m. death
चिंता n.f. worry

Key Phrases:

X का साथ देना to support X मैं हमेशा आपका साथ दूँगा।
I will always support you.
क्या बताऊँ? What can I say? क्या बताऊँ, मेरे साथ कल क्या हुआ?
What can I say, what was going on with me yesterday?
X पर भरोसा रखना to keep faith in X हमें भगवान पर भरोसा रखना चाहिए। We should keep faith in God.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.