1.1 Dialogue

The dialogue below demonstrates a probable conversation between an official at the tourist office and a tourist.

[एक टूरिस्ट दिल्ली में कनॉट प्लेस के टूरिस्ट ऑफिस के रिसेप्शन पर आता है और वहां बैठी महिला से दिल्ली के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है।]

रिसेप्शनिस्ट: जी कहिए!

टूरिस्ट: मैं दिल्ली में पहली बार आया हूँ। दिल्ली के बारे में कुछ जानकारी लेना चाहता हूँ।

रिसेप्शनिस्ट: ओह, पहली बार! दिल्ली में आपका स्वागत है। कहिए, आपको किस तरह की जानकारी चाहिए?

टूरिस्ट: मैं यहाँ क़रीब एक हफ़्ते के लिए हूँ, मुझे कहाँ कहाँ जाना चाहिए और क्या क्या देखना चाहिए?

रिसेप्शनिस्ट: आपको किस तरह की चीज़ें पसंद हैं? अगर ऐतिहासिक इमारतें देखना चाहते हैं तो पुरानी दिल्ली ज़रूर जाइएगा जो दिल्ली के उत्तरी भाग में है। वहाँ लाल किला है, जामा  मस्जिद है। और वहीं पास में चांदनी चौक बाज़ार भी है, जहाँ ख़रीदारी के साथ साथ घूमने का अपना ही मज़ा है।

टूरिस्ट: क्या क़ुतुब मीनार भी वहीं है?

रिसेप्शनिस्ट: जी नहीं, क़ुतुब मीनार तो महरौली में है, जो दक्षिण दिल्ली में है, पर वहां भी आप ज़रूर जाइएगा। क़ुतुब मीनार बिलकुल देखने लायक जगह है।

टूरिस्ट: इनके अलावा दिल्ली में और कौन कौन सी जाने लायक जगहें हैं?

रिसेप्शनिस्ट: यह कनॉट प्लेस है, यहाँ आप घूमते घूमते खरीदारी कर सकते हैं। यहीं से कुछ दूर इंडिया गेट भी है। आपके पास तो एक हफ़्ता है, आपको तो अक्षरधाम, लोटस टेम्पल, राजघाट, पुराना क़िला, चिड़ियाघर आदि ज़रूर जाना चाहिए ये सब जगहें देखने लायक हैं।

टूरिस्ट: इन सब जानकारियों के लिए शुक्रिया। क्या आपके पास दिल्ली का नक्शा मिलेगा?

रिसेप्शनिस्ट: जी ज़रूर, यह लीजिए नक्शा और साथ ही ये पैम्फ़लेट भी रख लीजिए। इनमें इन सब जगहों के बारे में जानकारी है।

टूरिस्ट: क्या यहाँ आसपास कोई मेट्रो स्टेशन है?

रिसेप्शनिस्ट: जीहाँ, होटल से बाहर निकलकर दाएं मुड़िए, करीब 50 मीटर दूर एक चौराहा है। उस चौराहे को पार करके करीब 20 मीटर आगे एक पान की दुकान मिलेगी, वहां से बाएँ मुड़िए और वहीं से आपको मेट्रो स्टेशन शिवाजी पार्क दिख जाएगा।

टूरिस्ट: यह तो काफ़ी दूर लगता है?

रिसेप्शनिस्ट: जी नहीं, बिलकुल दूर नहीं है, 10 मिनट से ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा।

टूरिस्ट: जी शुक्रिया।

रिसेप्शनिस्ट: जी कोई बात नहीं।

Glossary

महिला n.f. woman/lady
जानकारी n.f. information
क़रीब adv. approximately
ऐतिहासिक adj. historical
इमारत n.f. building
ज़रूर adv. certainly
उत्तर adj. north
दक्षिण adj. south
पूर्व adj. east
पश्चिम adj. west
लायक adj. worth
ख़रीदारी n.f. shopping
घूमना v.i./t. to stroll/travel
एकदम adv. fully, all the way
जगह n.f. place
आदि adv. etcetera, etc.
नक्शा n.m. map
शुक्रिया n.m. thanks
मिलना v.i. to get
दायाँ adj. right
मुड़ना v.i. turn
चौराहा n.m. crossroad
बायां adj. left
पैदल adv. on foot
बिलकुल adv. of course

 

Key phrases

आपका स्वागत है you are welcome हमारे घर में आपका स्वागत है!

Welcome to our home!

X को चाहिए wanted/ needed by X राकेश को क्या चाहिए?

What does Rakesh want?

X में अपना ही मज़ा है X is fun in itself बरसात में भीगने में अपना ही मज़ा है।

It is fun in itself to be drenched in the rain.

हासिल करना to get/receive/achieve इससे आप क्या हासिल करना चाहते हैं?

What do you want to achieve with that?

 

X केअलावा apart from X उसके आलावा सब आये।

Apart from him, everybody came.

____ने लायक worth ___ing देखने लायक

worth seeing

आपके पास X मिलेगा? Would you happen to have X ? क्या आपके पास नक्शा मिलेगा?

Would you happen to have a map?

 X के लिए शुक्रिया! thanks for X! कॉफ़ी के लिए शुक्रिया।

Thanks for the coffee!

पार करना (v. t.) to cross over सड़क पार कीजिए। Cross the road!
मिलते हैं! see you! तो फिर कल मिलते हैं !

So see you tomorrow!

Text 1 Exercises

(1.1.) Find the correct answer from the given options

(1.2.) True / False

(1.1.) Find the correct answer from the given options

a. टूरिस्ट कहाँ घूमने आया है?
i. दिल्ली
ii. मुंबई
iii. कोलकाता
iv. चेन्नई

b. वह दिल्ली में कितने समय के लिए है?
i. दो दिन
ii. क़रीब एक हफ़्ता
iii. क़रीब दो हफ़्ते
iv. क़रीब एक महीना

(1.2.) True / False
a. टूरिस्ट दिल्ली में पहली बार आया है?
b. लाल क़िला और जामा मस्जिद पास पास हैं?
c. क़ुतुब मीनार चांदनी चौक के पास है?
d. टूरिस्ट ऑफिस में दिल्ली का नक्शा नहीं है।

(1.3.) Connect each of the phrases in the left column with the most appropriate verbs/predicates in the right column

बाहरकरना

हासिल लेना
दायें निकलना
पैदल लगना
जानकारी मुड़ना
दूर चलना

(1.4.) Answer the following questions.

a. रिसेप्शनिस्ट ने उसको कहाँ कहाँ जाने की सलाह दी?
b. रिसेप्शनिस्ट ने टूरिस्ट को जाने से पहले क्या क्या दिया?
c. होटल से “शिवाजी पार्क” मेट्रो स्टेशन तक कैसे जाएं?

(1.3.) Connect each of the phrases in the left column with the most appropriate verbs/predicates in the right column

(1.4.) Answer the following questions.

a. रिसेप्शनिस्ट ने उसको कहाँ कहाँ जाने की सलाह दी?
b. रिसेप्शनिस्ट ने टूरिस्ट को जाने से पहले क्या क्या दिया?
c. होटल से “शिवाजी पार्क” मेट्रो स्टेशन तक कैसे जाएं?

Conversation practice

प्रकाश: इन गर्मियों की छुट्टियों में क्या कर रही हो?

नीना: हाँ, सोच रही हूँ कि इस बार गोवा घूमने जाऊं।

प्रकाश: ज़रूर जाओ, गर्मियों में तो गोवा में बहुत टूरिस्ट होते हैं, काफ़ी भीड़ होगी।

नीना: पर क्या करूँ, तभी छुट्टियाँ मिलती हैं, बाक़ी वक्त तो काम ही काम है।

Activities

  1. Make a list of the most popular tourist places in your city and write a few sentences on each of them. You will be presenting the list and a very brief introduction to the places to the class.
  2. Discuss with a friend a plan to go to an exotic place in India. Please do research on the place so that you have an informed discussion. (15-20 sentences)
  3. Many festivals are celebrated in India. Do your research and find out about them. Present your favorite one in 15 sentences.

License

Icon for the Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License

Hindi-Urdu Copyright © by Sungok Hong, Sunil Kumar Bhatt, Rajiv Ranjan, and Lakhan Gusain is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License, except where otherwise noted.